Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारूक अली की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक आयोजित की गई.

बैठक की शुरूआत करते हुए समिति के सदस्यगण द्वारा सामान्य परिचय के दौरान विश्वविद्यालय के व्यवस्थित विकास हेतु चर्चा-परिचर्चा किया गया. अधिषद् सदस्य सह बिहार विधान परिषद् सदस्य प्रो वीरेन्द्र नारायण यादव ने परिचय के दौरान विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर आज तक की स्थिति-परिस्थिति से संक्षेप में अवगत कराया.

बैठक में समिति ने सर्वसम्मति से दैनिक वेतन भोगी सफ़ाई कर्मी के वेतन वृद्धि को अनुमोदित किया गया. साथ ही विश्वविद्यालय के विकास को गति प्रदान करने के लिए आवश्यक वस्तुओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रम करने का भी अनुमोदन किया गया.

बैठक में प्रति कुलपति प्रो लक्ष्मी नारायण सिंह, वितीय सलाहकार राकेश कुमार मेहता, बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो वीरेंद्र नारायण यादव, अधिषद सदस्य मनोज कुमार सिंह, अधिषद सदस्य जफर अहमद गनी, वित्त पदाधिकारी डॉ बसंत कुमार सिंह एवं कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्रीकृष्ण उपस्थित रहे.

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के नामांकन का आज तीसरा दिन है. विधान परिषद की इस सीट के लिए अबतक एक नामांकन हुआ है.

मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया. लालू प्रसाद यादव पंचायत से लेकर सांसद तक के चुनाव को लड़ने में अपनी दिलचस्पी दिखाते है. लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने नामांकन किया था हालांकि उन्हें सफलता नही मिली थी.

आपको बता दें कि मढ़ौरा प्रखण्ड के जादो रहीमपुर निवासी लालू प्रसाद यादव ने इससे पूर्व भी पंचायत से लेकर सांसद के चुनाव के लिए नामांकन तो किया. राजद सुप्रीमो से मिलते जुलते नाम के कारण उन्होंने सुर्खियां तो खूब बटोरी पर अबतक कामयाबी नही मिल सकी है.

आपको बता दें कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बिहार के 5 जिलों ( सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण) के शिक्षक मतदाता मतदान करते है. चुनाव के नामांकन के लिए सारण प्रमंडल के आयुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन हो रहा है.

Isuapur: स्थानीय थाना क्षेत्र के इसुआपुर चंवर में एक युवक की डूबने से मौत हो गयी.घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.मृतक परसा निवासी जंगली नट का पुत्र राजेश नट बताया जाता है.

इस संबंध में बताया जाता है कि इसुआपुर गांव के नरजोरवा चंवर के समीप भैस चराने के दैरान कुछ बच्चों ने पानी मे एक शव को देखा. हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे जिसके बाद शव को प्रयास से बाहर निकाला गया.जानकारी मिलते ही इसुआपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार वाले थाना परिसर पहुंचे. शव को देखने के बाद परिजन रोने लगे. उधर इस घटना की जानकारी मिलने पर केरवा मुखिया प्रतिनिधि मनोज राय घटनास्थल पर पहुँचे एवं मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द हर सम्भव मदद देने एवं सरकार से दिलाने की बात कही. जानकारी के अनुसार मृतक बकरी की खरीद-बिक्री करता था.

इधर घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी पुष्कल कुमार ने भी मामले की पूरी जानकारी लेते हुए विधिसम्मत करवाई का आस्वासन दिया.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ सारण जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गई है. चुनाव की तैयारियां शुरू है. कोरोना संक्रमण काल मे हो रहे इस चुनाव में पूरी तरह से कोविड को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन करना प्रशासन के लिए एक कड़ी चुनौती है बावजूद इसके प्रशासन चुस्त दुरुस्त है.

जिले के 10 विधानसभा में इस बार 4239 मतदान केंद्र बनाए गए है. जहां सुबह 7 बजे से संध्या 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी. जिले में इस बार मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी के रूप में महिला कर्मी भी दिखेगी. जिला प्रशासन द्वारा महिला कर्मियों का डेटाबेस तैयार कर लिया गया है. साथ ही उनकी जिम्मेवारी भी तय की जा रही है.

शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आहूत बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले में कुल 4239 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिसके अनुसार 22 हजार कर्मियों की आवश्यकता है. प्रशासन ने 23 हजार कर्मियों का डेटाबेस तैयार किया है. वही इस मतदान केंद्रों पर 7300 महिला कर्मी भी मतदान के कार्यो को संपादित करेगी.

उन्होंने बताया कि 4239 मतदान केंद्रों में से 230 मतदान केंद्रों का सिर्फ महिला कर्मी संचालन करेगी.इसके अलावे अन्य मतदान केंद्रों पर महिला कर्मी मतदान कर्मी के रूप में रहेंगी. जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है.

Chhapra: एनएसएस के विशेष कार्यक्रम में सिनेट हॉल में कुलपति प्रो डॉ फारूक अली ने कहा कि कई वर्षों के मेहनत से आपलोगों ने राष्ट्रपति स्तर तक के पुरस्कार ले चुके हैं. इसलिये कर्म करते रहिये और बहुत बहुत आगे बड़ें और सब मिल जेपी विवि छपरा को आगे बढ़ाये. सोच बदलकर सेवा करें.

कुलपति ने कहा कि आपलोगों की मदद से जेपी विश्वविद्यालय छपरा को मैं जरूर आगे ले जाऊँगा. जो नहीं आयेंगे उसे हटा दिजिये. विश्वविद्यालय को ऐसा बनायेंगे कि लोग यहां टहलने आयेंगे और अपने को स्वच्छ शुद्ध पर्यावरण में पाकर आनंदित होंगे. कई जगहों पर बहुत अच्छा काम हुआ है. एनएसएस के द्वारा इसलिये जेपी विश्वविद्यालय में भी आपलोग अच्छा काम करें और मेरा भी नाम आपके साथ होगा. आप हैं तो हम हैं.

उन्होंने कहा कि एनएसएस के माध्यम से बदलाव आनी चाहिये. नियम के अनुसार काम करेंगे और काम में कोई कटौती नहीं होगी. नये हिसाब किताब से काम शुरू किया जायेगा. इमानदार को डर किसका. इमानदारी से काम करते रहिये. जिस दिन आप सब भी कहेंगे कि ये मेरा विश्वविद्यालय है और अपना समझकर काम करेंगे तो हमलोग बहुत आगे होंगे.

मंच संचालन फिलॉसफी के हेड व एनएसएस के पदाधिकारी डॉं हरिश्चंद ने किया. धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस के सचिव व विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्रीकृष्ण ने किया. इस अवसर पर पूर्व समन्वयक विद्या वाचस्पति मिश्र, डॉ सिद्दिकी, अनुपम कुमार, अनिता कुमारी, डॉ मधुबाला, डॉ पूनम, मंटू कुमार, मोहित कुमार, डॉ राजू कुमार, प्रवीण कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद. थे.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला के पूर्व उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान को बिहार प्रदेश भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं क्षेत्रीय प्रभारी बनाया गया है. प्रदेश खेल प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश कुमार राजू ने मनोनित किया है.

धर्मेन्द्र सिंह चौहान जिला के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी, पूर्व मुख्य प्रवक्ता, सारण लोक सभा के मीडिया प्रभारी के साथ रिविलगंज मंडल में महामंत्री के साथ बिस सूत्री के सदस्य भी रह चुके है. सारण जिला भाजपा में करीब दो दशक से कार्य करते आ रहे है.

धर्मेन्द्र सिंह चौहान को क्रीड़ा प्रकोष्ठ के कार्यसमिति सदस्य एवं क्षेत्रीय प्रभारी बनाए जाने पर राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष बंशीधर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अनिल सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन सिंह, निवर्तमान भाजयुमो जिला अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा, पूर्व भाजयुमो महामंत्री वरुण सिंह आदि लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि धर्मेन्द्र सिंह चौहान एक अच्छे कार्यकर्ता के रूप में जिला में जाने जाते है.

Parsa: जदयू के जिला महासचिव परसा विधानसभा के भावी प्रत्याशी मैनेजर सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण कर लोगों के साथ जनसंपर्क किया.

इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. मैनेजर सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर आज परसा विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. जनसंपर्क के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार का सीएम फिर से बनाने की अपील की गई.

मैनेजर सिंह ने कहा कि वह जदयू पार्टी से काफी सालों से जुड़े हुए हैं और पार्टी की सेवा लगातार कर रहे हैं, जिस तरह से उन्होंने अपने दायित्वों को निभाने का कार्य किया है. पार्टी को मुझ पर पूरा भरोसा है. उन्होंने परसा विधानसभा सीट से जदयू के सीट पर दावा करते हुए कहा कि जनता के कहने पर वह चुनाव लड़ रहे हैं, जनता चाहती है कि मैं इस बार परसा विधानसभा क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व करूं और विकास को एक नया आयाम दूं. मैनेजर सिंह ने कहा कि यदि जनता ने मुझे मौका दिया तो परसा विधानसभा क्षेत्र की जनता को विकास के नए मुहाने पर ले जाने का कार्य करूंगा.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा (बिहार) के कुलपति प्रो. ( डॉ.) फारूक अली ने विश्वविद्यालय के पीजी भौतिकी विभाग का औचक निरीक्षण किया. जिसमें कुलपति प्रो (डॉ) फारूक अली ने कहा कि कोई शिक्षक नहीं पाये गये. यहां चार शिक्षक कार्यरत हैं. जिसमें सभी अनुपस्थित पाये गये. भौतिकी विभाग में सिर्फ ऐजाज अहमद कार्यालय सहायक उपस्थित पाये गये. बगल मे पीजी रासायन विभाग में औचक निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो डॉ फारूक अली ने रासायन विभाग में भी रजिस्टर चेक किये. जिसमें रासायन विभाग के अध्यक्ष प्रो उदय अरविंद से जाँच के दौरान कुलपति ने प्रो उदय अरविंद की तारीफ़ करते हुए कहा कि विभाग में नियमित रहें और कोई कोविड-19 का बहाना नहीं चलेगा. लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी.

पीजी रासायन विभाग में हेड के अलावे सभी अनुपस्थित पाये गये परंतु हेड ने सफाई देते हुए कहा कि महिला लीव में है. रासायन विभाग के प्रयोगशाला की जाँच की. जिसमें संतोषजनक नहीं मिला. सभी प्रायोगिक समान उपलब्ध है. पीजी फिलॉसफी विभाग के हेड प्रो हरिश्चंद एनएसएस में उपस्थित थे.

कुलपति प्रो डॉ फारूक अली ने कहा कि सभी पीजी वालों के साथ जल्द ही बैठक करेंगे. डिस्टैंस लाईब्रेरी में सिर्फ कुणाल किशोर व राजेश कुमार मांझी व अशोक कुमार उपस्थित पाये गये. रास्ते में मिले नामांकन कराने आयी हुई छात्रा से भी कुलपति ने बात की.

Chhapra: शहर में भारी बारिश के बाद उत्पन्न जलजमाव की स्थिति से अब महाविद्यालय भी पीछे नहीं है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेज राजेंद्र महाविद्यालय परिसर में भारी जलजमाव के कारण महाविद्यालय प्रशासन ने इसे तत्कात प्रभाव से बंद रखने का निर्णय लिया है.

महाविद्यालय के परिसर में 4 से 5 फीट पानी भर चुका है. जिससे आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस विषम परिस्थिति में महाविद्यालय को 30 सितंबर 2020 तक तत्काल प्रभाव से बंद किया गया है.

प्राचार्य के आदेश से महाविद्यालय के द्वारा आदेश में कहा गया है कि इस दौरान इंटरमीडिएट पंजीयन हेतु BCA भवन में स्पेशल काउंटर पर कार्य संपादित होगा तथा शिक्षिकेत्तर कर्मचारी छात्रों से फॉर्म जमा लेंगे, जिन्हें बाद में अपडेट कर दिया जाएगा.

Chhapra: शहर में बीती शाम से देर रात तक हुई बारिश ने आम से खास सबको पानी पानी कर दिया है. नगर निगम, जिला परिषद, नगर थाना, अभियंता जिला परिषद, डीडीसी आवास यहां तक कि जज कॉलोनी में भी जलजमाव की स्थिति है.जब ख़ास लोगों के कार्यालय से लेकर ऑफिस तक जलजमाव है तो आएम जनता कैसे अपनी जिंदगी के लिए जूझ रही है आप अन्दाजा लगा सकते है.

गरीबो के लिए बुधवार की रात कयामत की रात

बुधवार को शाम करीब 6 बजे से प्रारंभ हुई बारिश देर रात 2 बजे तक बरसी है. कभी कम कभी ज़्यादा ऊपर से आकाशीय बिजली की आवाज़ गरीब ने अपने सीने पर ही हाथ रख रात गुजारी है. सड़कों के किनारे रहने और अपना जीवन गुजार बसर करने वाले लोगों के लिए बुधवार की रात कयामत की रात थी.

डीएम, एसपी आवास से लेकर जज आवास की सड़क पर था एक फिट जलजमाव

रात के 10 बजे शहर के दरोगा राय चौक से लेकर, सदर अस्पताल, जिला अधिकारी आवास, पुलिस अधीक्षक आवास, डीडीसी आवास, जिला परिषद अध्यक्ष आवास, नगर थाना, समाहरणालय, नगरपालिका चौक, जोगिनिया कोठी सड़क हर तरफ सड़कों पर एक फिट से ज्यादा पानी था.सदर अस्पताल में घुटना तक पानी

गुरुवार की सुबह कई आवासों, मुख्य सडकों से पानी निकल चुका है. लेकिन इसके बावजूद भी नगर निगम, जिला परिषद आवास, डीडीसी आवास, नगर थाना, दरोगा राय चौक के साथ मुख्य रूप से छपरा सदर अस्पताल में घुटने तक पानी है. मरीज और उनके परिजन अपनी जान बचाने के लिए उसी घुटने तक पानी मे आने जाने को विवश है.

जलजमाव से सदर अस्पताल में संक्रमण का ख़तरा

सबसे ज्यादा विकट परिस्थिति सदर अस्पताल की है. जहां मुख्य द्वार के साथ परिसर में घुटने तक पानी है. इमरजेंसी वार्ड के सामने लबालब पानी मे ही मरीज आ रहे है. वही बगल के सुलभ शौचालय का पानी, मलमूत्र जलजमाव में घुलमिल गया है और परिसर में फैला है.सुबह सुबह ही जज कॉलोनी से पंप के सहारे निकला पानी

जज कॉलोनी से सुबह सुबह जलजमाव को हटाने के लिए पंप चलाया गया. लेकिन अस्पताल से जलजमाव को हटाने के लिए प्रशासन चिर निद्रा में सोई रही. 10 बजे तक ना अस्पताल के सफाई कर्मचारी थे ना नगर निगम के कर्मी जिससे कि जलजमाव हटाया जा सके पंप तो दूर की बात है.

बहरहाल चुनावी वर्ष में सड़कों पर जनता का सेवक बनने का दम भर रहे भावी जनप्रतिनिधि इस विपदा में नदारद है. 

 

Chhapra: बुधवार की शाम से देर रात तक हुई मूसलाधार बारिश ने शहरवासियों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. छपरा शहर के कई इलाके यूं तो पहले से ही जलमग्न रहते है लेकिन जोरदार बारिश ने रही सही कसर भी पूरी कर दी है.

शहर के प्रमुख मार्गों से लेकर अस्पताल, एसडीओ कार्यालय, नगर थाना, जजेज कॉलोनी, नगरपालिका चौक, सलेमपुर चौक  यहाँ तक की नगर निगम भी जलजमाव से खुद को नहीं बचा पाया है.  ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ी है.

जजेज कॉलोनी से जलजमाव हटाने में जुटा नगर निगम

सदर अस्पताल परिसर में जलजमाव होने से मरीजों को आने जाने में परेशानी हो रही है. इसके साथ ही अस्पताल कर्मियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

हाल सदर अस्पताल का

मौसम विभाग ने 23 से 25 सितंबर तक 72 घंटे के लिए भारी बारिश की आशंका व्यक्त करते हुए गंगा के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया था. फिलहाल बारिश रुकी हुई है जिससे आमजन अपने दैनिक कार्यों में जुटे है.

Chhapra: विधानसभा चुनाव करीब है. ऐसे में शहर से लेकर देहात तक भावी प्रत्याशियों के बैनर, पोस्टरों दीवालों और होडिंग्स पर देखने को मिल रहे है.

इन दिनों चुनाव के पहले ही बैनर, पोस्टरों के माध्यम से अपने को दूसरे से अच्छा प्रत्याशी साबित करने की होड़ मची हुई है. पोस्टर वार में कुछ भावी प्रत्याशी जुटे हुए है. वही कुछ आलाकमान से मिलने और टिकट फाइनल कराने के लिए पटना से लेकर दिल्ली तक दौरा करने में व्यस्त है.

वैसे तो अभी चुनाव की तारीखों का भी ऐलान नही हुआ है और ना ही प्रत्याशी तय किये गए है फिर भी कई प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर को देखकर ऐसा लगता है कि वह भावी प्रत्याशी नहीं बल्कि विधायक हो गए है.

छपरा शहर में तमाम ऐसे पोस्टर आपको देखने को मिलेंगे जिस पर नए-नए दावे किए जा रहे हैं. कोई सबका साथ सबका विश्वास की बातें कर रहा है तो कोई शिक्षित और विकसित की बातें कर रहा है. वही कुछ ने आत्मनिर्भर को अपना थीम बना लिया है. जबकि कुछ तो लाख के पार की बातें कर रहे है. वही कुछ ने तो अपना रास्ता विधानसभा तक पहुंचा दिया है.

बैनर और पोस्टर के इस वार में एक बात खास है कि प्रचार प्रसार में सबसे अधिक संख्या सत्तारूढ़ दल से चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले और निर्दलीय प्रत्याशियों की है.

अब आने वाला समय ही बताएगा की पार्टियां किस पर अपना विश्वास जताती है और कौन टिकट लेकर आता है. परंतु जिस प्रकार पोस्टर वार देखने को मिल रहा है वैसे में यह बात भी साफ है कि पार्टियों को इस बार टिकट फाइनल करने में काफी मसक्कत करनी पड़ सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: सेवानिवृत्ति के बाद गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कहा- निष्पक्षता पर खड़े ना हो सवाल इसीलिए लिया रिटायरमेंट