स्कूली बच्चों के साथ बैठकर डीडीसी ने चखा एमडीएम

Chhapra: बुधवार को साप्ताहिक जांच के क्रम में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी बनियापुर प्रखंड के कन्हौली मनोहर पंचायत अवस्थित मध्य विद्यालय पुछरी बनियापुर भाग-2 पहुंची. निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने बच्चों के साथ बैठकर मिड डे मिल खिचड़ी खाते हुए बच्चों से वार्ता कर विद्यालय में मिल रहे हो मिड डे मील एवं पढ़ाई लिखाई के संबंध में अद्यतन जानकारी प्राप्त की.

इसी क्रम में केंद्र संख्या-46 वार्ड संख्या 15 में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण उप विकास आयुक्त के द्वारा किया गया.

जांचोपरांतअद्यतन स्थिति का प्रतिवेदन उप विकास आयुक्त के द्वारा जिला पदाधिकारी सारण को उपलब्ध कराया गया.

जिला कम्प्यूटर केन्द्र सोसाइटी, सारण में द्वितीय बैच में 10 जून से नामांकन होगा प्रारंभ

Chhapra : उपाध्यक्ष, डी.सी.सी.एस- सह-उप विकास आयुक्त, सारण के द्वारा बताया गया कि जिला कम्प्यूटर केन्द्र सोसाइटी, सारण, (अवस्थित जिला स्कूल कैम्पस, छपरा) में छः माह का कोर्स Basic Computer Education and information Technology में वर्ष 2023 के द्वितीय बैच हेतु नामांकन होना के इच्छुक योग्य छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वें दिनांक 10. 06.2023 से 30.06.2023 तक कार्यालय अवधि 10:00 बजे पूर्वाह्न से 04:00 बजे अपराह्न के बीच जिला कम्प्यूटर केन्द्र सोसाइटी, सारण छपरा में आकर नामांकन ले सकते हैं।

नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारवीं (इंटर) उत्तीर्ण होनी चाहिए। नामांकन के समय अपनी शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति, पहचान-पत्र, तीन फोटो (पासपोर्ट साईज) लाना अनिवार्य होगा तथा शुल्क के रूप में ₹1150.00 (एक हजार एक सौ पचास) रूपये देय होगा।

Chhapra: सारण जिला के बनियापुर थाना क्षेत्र के खबसा गांव में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान सिलेंडर लिकेज से लगी आग की चपेट में आने से कन्या समेत दर्जनों लोग झुलस गए.

डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि पैरु महतो के घर में उनकी बेटी नीतू कुमारी के शादी के लिए मटकोर की रस्म थी। जिसमे महिलाएं शिव चर्चा कर रही थी। इसी दौरान किसी ने माचिस जलाई जिससे घर में रखे सिलेंडर में हो रहे रिसाव से आग लग गई। घर में शादी के लिए रखे सामानों को बचाने के चक्कर में कन्या सहित 12 लोग झुलस गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों को सभी छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से नीतू कुमार सहित 3 लोगों की गंभीर हालात देखते हुए पटना रेफर किया गया है। जबकि लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं अन्य मामूली रूप से घायल हैं।

 

 

घायलों में नीतू कुमारी (22), मंजू देवी (35), राजकुमारी देवी (40), फुल कुमारी (18), मंजू देवी (40), कमलावती देवी (55), शैल देवी (40) शामिल हैं।

मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान

पटना, 30 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के नेशनल हाइवे, झज्जर कोटली के पास बस के खाई में गिरने से हुए हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में बिहार के लोगों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। साथ ही इस दुर्घटना में बिहार के मृतकों के आश्रितों को 02 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है। नीतीश ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि कश्मीर सरकार जम्मू आवश्यक समन्वय स्थापित कर हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था एवं हरसंभव सहायता सुनिश्चित करें। उन्होंने दुर्घटना में सभी घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

जम्मू-कश्मीर बस हादसा, बिहार पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

अमृतसर से कटरा (जम्मू ) जा रही बस UP-81CT 3537 के जम्मू जिले के झज्जर ब्रिज के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। इस दुर्घटना में कतिपय व्यक्तियों की मृत्यु एवं 55 व्यक्तियों के जख्मी होने की सूचना प्राप्त हुई है।
सभी जख्मियों का समुचित चिकित्सा Govt. Medical College & Hospital, Jammu में करायी जा रही है। बिहार पुलिस, लगातार जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के सम्पर्क में है किसी भी तरह की सूचना/सहायता के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं० 0612-2294319 एवं जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के दूरभाष सं० 0191- 2542000/2542001 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 

 

-प्राचीन दशाश्वमेध घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट, शीतलाघाट, अहिल्याबाई घाट, पंचगंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़

वाराणसी, 30 मई (हि.स.)। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि ‘गंगा दशहरा’ पर मंगलवार को लाखों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और दान पुण्य किया। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ दरबार, श्री संकटमोचन सहित प्रमुख हनुमत मंदिरों में भी हाजिरी लगाई।

गंगा दशहरा पर श्रद्धालु भोर चार बजे से दिन चढ़ने तक गंगा स्नान करने के लिए घाटों पर नंगे पांव पहुंचते रहे। स्नान पर्व पर प्राचीन दशाश्वमेध घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट, शीतलाघाट, अहिल्याबाई घाट, पंचगंगा घाट, अस्सी, भैसासुर, खिड़किया घाट पर स्नानार्थियों की भारी भीड़ जुटी रही। इसमें शहरियों की तुलना में ग्रामीणों की भीड़ ज्यादा रही। स्नानार्थियों के चलते गोदौलिया से दशाश्वमेधघाट तक मेले जैसा नजारा रहा। जिला प्रशासन ने गंगा तट से लेकर बाबा दरबार तक सुरक्षा व्यवस्था के साथ यातायात भी प्रतिबंधित किया है।

उल्लेखनीय है कि मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण पुराणों के अनुसार जेष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि में वृष लग्न में हुआ था। आज ही के दिन हजारों साल पहले गंगा धरती पर आईं थी। पापों का नाश कर प्राणियों का उद्धार करने के उद्देश्य से धरती पर ही रह गईं। तब से इस तिथि को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है।

शाम को मां गंगा की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार, दुग्धाभिषेक के साथ षोडशोपचार पूजन

गंगा दशहरा पर प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति की ओर से किशोरी रमण दूबे ‘बाबू महाराज’ की अगुवाई में शाम को मां गंगा के प्रतिमा का भव्य श्रृंगार कर विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच षोडशोपचार पूजन किया जाएगा। बाबू महाराज ने बताया कि गंगा दशहरा पर शाम को मां गंगा की महाआरती की जाएगी। इसी क्रम में गंगा सेवा निधि की ओर से दशाश्वमेधघाट पर भव्य गंगा आरती की जाएगी। सनातनी भारतीय संस्कृति के स्नान पर्वों में गंगा दशहरा पर गंगा स्नान का खास महत्व है। इस दिन गंगा स्नान करने से वर्ष भर गंगा स्नान करने बराबर के फल की प्राप्ति होती है।

Chhapra: छपरा शहर के पूर्वी दहियावां, जगदम्बा रोड, स्थित जयराम दास मठिया आदिकाल से विद्यमान है।

मठिया का संचालन कर रहे स्वामी अजीतानन्द सरस्वती जी महाराज ने बताया कि उनके साथ नीलमणि भूषण पाण्डे और अशोक उपाध्याय पुजारी रहते हैं। मठिया के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। जिस कारण से मठिया में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। समझाने पर झगडा करने लगते हैं।

उन्होंने बताया कि प्रशासन भी एक बार आकर समझा चुका है। प्रातः से लेकर सायं तक मन्दिर के मुख्य द्वार एवं दक्षिण दिशा द्वार जमावड़ा लगाते रहते हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि मन्दिर जीर्ण- क्षीर्ण अवस्था में है। कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है मन्दिर के चारों ओर गंदगी का अम्बार भी लगा रहता है। जिससे मन्दिर में आने वाले श्रद्धलु भक्तों को परेशानी होती है।

उन्होंने मंदिर के आसपास साफ सफाई के लिए मेयर और असामाजिक तत्वों के जमावड़े को हटवाने के लिए नगर थाना को आवेदन भी दिया है।

जम्मू, 30 मई (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक यात्री बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में करीब 55 यात्रियों को चोट आई है। इनमें से चार की हालत गंभीर है। उन्होंने जम्मू के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जम्मू डीसी अवनी लवासा और एसएसपी चंदन कोहली ने इसकी पुष्टि की है।

पुलिस के अनुसार यह बस श्रद्धालुओं को लेकर अमृतसर से कटरा जा रही थी। जम्मू जिले के कटरा से करीब 15 किलोमीटर दूर झज्जर कोटली के पास चालक का अचानक बस पर से नियंत्रण खो गया। इसके बाद बस खाई में गिर गई। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

डीसी अवनी लवासा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को जीएमसी जम्मू लाया गया है। अन्य घायलों को स्थानीय सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मृतकों व घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।

-15वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़ जडेजा ने दिलाई जीत
-डकवर्थ लुईस के तहत 15 ओवरों में 171 रन का सीएसके को मिला था लक्ष्य

अहमदाबाद, 29 मई (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ चेन्नई पांचवी बार आईपीएल चैम्पियन बनी है। बारिश के बाधा के बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई के सामने 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य था, जिसे सीएसके ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर हासिल कर लिया।

आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के इरादे 171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार शुरुआत की और पावरप्ले के चार ओवर में टीम ने 50 रन पूरे किए। ऋुतुराज गायकवाड़ और डेवन कानवे ने पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। फिर पारी के सातवें ओवर में नूर अहमद ने न सिर्फ इस जोड़ी को तोड़ा बल्कि चेन्नई को दोहरा झटका भी दिया। नूर ने एक ही ओवर में गायकवाड़ और कानवे को पवेलियन भेजा। गायकवाड़ ने 16 गेंदों में 26 और कानवे ने 25 गेंदों में 47 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इसके बाद अजिंक्या रहाणे ने 13 गेंदों में 27 रन और अंबाती रायडू ने 8 गेंद में 19 रन ठोक की चेन्नई को ड्राइविंग मोड में ला खड़ा किया। हालांकि पारी का तेरहवां ओवर काफी रोमांचक रहा। इस ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर अंबाती रायडू ने 16 रन बनाए, फिर मोहित शर्मा ने चौथी गेंद पर उन्हें कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर कप्तान एमएस धोनी बिना खाता खोले आउट हो गए। आखिर में शिवम दूबे (32 रन) और रविंद्र जडेजा (15 रन) ने टीम को जीत दिला दी। गुजरात की तरफ से मोहित शर्मा ने तीन और नूर अहमद ने दो सफलता हासिल की।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। गुजरात के लिए साईं सुदर्शन ने 96 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा, ऋद्धिमान साहा ने 54, शुभमन गिल ने 39 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 21 रन का योगदान किया। वहीं चेन्नई के लिए मथिसा पथिराना ने दो विकेट हासिल किए। जबकि दीपक चहर और रविंद्र जडेजा के खाते में एक-एक सफलता आई।

Chhapra: यात्री जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन ने 12530/12529 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी का तत्काल प्रभाव से 30 मई, 2023 से एकमा स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।

फलस्वरूप 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी एकमा 12.34 बजे पहुंचकर 12.36 बजे प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी एकमा 18.30 बजे पहुंचकर 18.32 बजे प्रस्थान करेगी ।

यात्रियों की सुविधा एवं माँग पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी सं-12530/12529 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी को दिनांक-30.05.2023 से एकमा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है । इस गाड़ी के एकमा स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ सांसद महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा 30.05.2023 को 12:30 बजे हरी झण्डी दिखाकर किया जायेगा ।

Chhapra: दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व उपकरण प्रदान करने के लिए आज से विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ है, जो 30 मई से 23 जून तक सारण लोकसभा क्षेत्र के 11 प्रखंडो में आयोजित होगा। इन शिविरों में एलिम्को द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित किए जाएंगे।

एडिप योजना के तहत सारण संसदीय क्षेत्र के सभी 11 प्रखंडों में सर्वेक्षण में सामने आये 3594 दिव्यांगजनों के बीच 3 करोड़ 87 लाख 23 हजार रुपयों के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा। इस संदर्भ में सांसद  राजीव प्रताप रुडी ने बताया कि देश को विकास के पथ पर द्रुत गति प्रदान करने वाले  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में भारत सशक्त हो रहा है। विकास की इस गति में देश की आबादी के उन दो करोड़ की युवा शक्ति का भी महत्वपूर्ण योगदान है जो शरीर के किसी न किसी अंग से दिव्यांग है। ऐसे ही दिव्यांगजनों के सहायतार्थ सारण लोकसभा क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष सर्वेक्षण उपरान्त कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकर वितरित किये जाते है।

सारण के सभी प्रखण्डों में दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण का काम पिछले वर्ष पूरा किया गया था। सर्वेक्षण के आधार पर जितने दिव्यांगजन किये गये है उनको निःशुल्क कृत्रिम अंग और अन्य सहायक उपकरण ट्राईसाइकिल आदि उपलब्ध कराया जायेगा।

सांसद रुडी ने बताया कि शिविर की शुरूआत 30 मई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मढ़ौरा प्रखंड के बुनियाद केंद्र प्रा॰ कार्या॰ परिसर में होगा जो विभिन्न प्रखंड में 23 जून तक चलेगा। शिविर में पूर्व में संपन्न दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण उपरान्त आवश्यकतानुसार उनको कृत्रिम अंग के साथ ही अन्य सहायक उपकरण भी दिये जायेंगे। बता दें कि 30 मई को मढ़ौरा से शुरू होने वाला यह शिवि 2 से 3 जून तक अमनौर के विश्व प्रभा सामुदायिक केंद्र, 5 से 6 जून लोहिया भवन, प्र॰ कार्या॰ गड़खा, 7 एवं 8 जून प्र॰ कार्या॰ परिसर, परसा, 9 एवं 10 जून विश्व प्रभा सामुदायिक केंद्र, अमनौर, 12 ये 13 जून प्र॰ वि॰ पदा॰ दरियापुर, 14 एवं 15 जून प्र॰ वि॰ पदा॰ सोनपुर, 16 एवं 17 जून प्र॰ वि॰ पदा॰ दिघवारा, 18 से 19 जून प्र॰ वि॰ पदा॰ छपरा सदर, 20 एवं 21 जून प्र॰ वि॰ पदा॰ रिविलगंज और 22 एवं 23 जून तक प्र॰ वि॰ पदा॰ नगरा में लगेगा।

भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा एलिम्को के सहयोग से एडिप योजना के तहत् दिव्यांगजनों के लिए यह शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इन उपकरणों में कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण जैसे बेटरीयुक्त ट्राय साइकल, ट्राय साइकल, व्हील चेयर, डिजिटल हियरिंग ऐड, बैसाखी, वॉकर इत्यादि प्रदान करने किए जाएंगे। चिन्हित दिव्यांगजनों को लगे शिविर उपकरणों का वितरण किया जाएगा।

कोलकाता, 29 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले महीने बिहार की राजधानी पटना में होने वाली विपक्ष की महा बैठक में शामिल हो सकती हैं। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जद (यू) की बैठक से मिले संकेतों के मुताबिक भाजपा विरोधी पार्टियों की बहु प्रतीक्षित बैठक 12 जून को पटना में हो सकती है। तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अगले महीने बिहार में विपक्षी दलों की बैठक में ममता बनर्जी के शामिल होने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बंगाल दौरे पर आये नीतीश कुमार के साथ मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी ने पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव दिया था। ममता बनर्जी ने कहा था कि जयप्रकाश नारायण ने भी अपने आंदोलन की शुरुआत बिहार से की थी और वर्तमान भाजपा सरकार के खिलाफ भी आंदोलन की शुरुआत पटना से होनी चाहिए।

इस महीने की शुरुआत में कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद बनर्जी ने कहा था कि तृणमूल 2024 के लोकसभा चुनाव में उन राज्यों में गैर भाजपा पार्टियों का समर्थन करेगी, जहां वे मजबूत हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल अगस्त में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों में लगे हुए हैं।

धनबाद, 29 मई (हि.स.)। हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर सोमवार को धनबाद और गोमो स्टेशन के बीच निचितपुर रेल फाटक के पास बड़ा हादसा हुआ है जिसमें आठ लोग जिंदा जल गए। इस हादसे में करीब एक दर्जन से अधिक झुलस गए हैं।

बताया जाता है कि निचितपुर रेल फाटक के पास मजदूर पोल गाड़ रहे थे और उन्होंने शटडाउन नहीं लिया था। काम के दौरान पोल डगमगा कर 25000 वोल्ट के ओवरहेड तार से छू गया, जिसके बाद करंट की चपेट में आने से मौके पर आठ लोगों की मौत की हो गई। एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

यह हादसा 25000 वोल्ट बिजली की तार की चपेट में आने से हुआ है। घटना के बाद ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है।