Chhapra: जेल में बंद अपराधियों के द्वारा मोबाइल से बातचीत करते फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए बुधवार सुबह छपरा मंडल कारा में प्रशासन ने छापेमारी की.

एसपी संतोष कुमार और डीडीसी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने लगभग 32 घंटे तक जेल के हर वार्ड को खंगाला. हालांकि इस दौरान पुलिस को कुछ भी हाथ नही लगा.

https://youtu.be/PGZ99zXsopo/

सारण के पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि जेल में मोबाइल चलाने की तस्वीर वायरल हुई थी जिसके बाद जेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 6 मोबाइल बरामद किया था. वही आज जेल में छापामारी की गई लेकिन कुछ भी बरामद नही हुआ है.

आपको बता दें कि तस्वीर वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने 6 मोबाइल बरामद करते हुए जेल में बंद कैदी अविनाश राय, रूपेश सिंह, नितेश कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार और रोहित कुमार पर भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
A valid URL was not provided.

Chhapra: छपरा मण्डल कारा में हत्या के आरोप में उम्रकैद की सज़ा काट रहे कैदी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार उक्त कैदी इशनाथ यादव 2009 में रसूलपुर थाना के असहनी ग़ांव में हुए तिहरे हत्याकांड में सजा काट रहा था. कोर्ट द्वारा असहनी गाँव निवासी इशनाथ यादव सहित सात लोगो को दोषी ठहराते हुए सज़ा सुनाया था. जिसमे इशनाथ को 20 वर्ष की सज़ा सुनाई गई थी.

मृतक कैदी के परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन मुलाकात के समय अड़चन डालता था और कभी भी उनके बारे में कुछ नही बताया जाता था. वहीं जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि कैदी की तबियत बिगड़ने पर उसकी जांच की गई. जेल में तैनात चिकित्सक ने तुरंत सदर अस्पताल भेजा लेकिन कैदी की मौत हो गई. जबकि सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि कैदी को मृत अवस्था मे अस्पताल लाया गया था.

जेल में हुए मौत की न्यायिक जांच का आदेश दे दिया गया है.

Chhapra: छपरा मंडल कारा में लगातार दूसरे दिन सोमवार की सुबह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस कप्तान हर किशोर राय के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान नहीं मिलने की बात प्रशासन ने कही है.

इसे भी पढ़ें: छपरा मंडल कारा में लगातार दूसरे दिन भी हुई छापेमारी, DM ने कहा-नही मिला कोई आपत्तिजनक सामान

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने छापेमारी के बाद कहा कि राज्य सरकार के आदेश के बाद छापेमारी की गई. सभी वार्डों की और विशेषकर मंडल कारा में बने अस्पताल का निरीक्षण किया गया. कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है.

बताते चलें कि रविवार को पुलिस कप्तान हर किशोर राय के नेतृत्व में छपरा मंडल कारा में छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान जेल के विभिन्न वार्डों की तलाशी ली गई. 12 वार्डों के सघन जांच करने के बाद एक चाकू और खैनी के पैकेट बरामद किए गए थे. हालांकि लगातार दूसरे दिन छापेमारी से जेल में हड़कंप मच गया है. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस को कोई इनपुट मिली होगी जिसको लेकर जेल में लगातार दो दिन छापेमारी की गई है.

छापेमारी के दौरान डीएसपी, एसडीपीओ समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे.

Chhapra: छपरा मंडल कारा में बंद 50 कैदियों के बीच आज रोटरी क्लब ने चश्मा का वितरण किया. इन 50 कैदियों की जांच पूर्व में रोटरी क्लब द्वारा ही की गई थी. जिसमें इन कैदियों में दृष्टि दोष पाया गया था. जिसके बाद रोटरी क्लब ने इन कैदियों को जांच के पश्चात आज चश्मा प्रदान किया.

चश्मा मिलने के बाद बंदी खुश नजर आ रहे थे. क्योंकि अधिकांश कैदी ठीक से देख नहीं पाते थे. इस दौरान छपरा मंडल कारा में मंगलवार को एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नूर सुलताना मौजूद रही.

इस मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने कार्यक्रम की काफी सराहना की और कहा कि रोटरी क्लब मानवता की सेवा करने वाला अग्रणी संस्थान है और कैदियों को चश्मा देकर रोटरी क्लब ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है.

इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. बी.के सिन्हा और सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह के साथ सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ. ए पी गौड़, सुमेश कुमार, सुनील कुमार, एडवोकेट पूर्णेन्दु रंजन, एडवोकेट मनोज कुमार मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत जेल के उपाधीक्षक अजय कुमार ने किया.