Chhapra: सोनपुर थानान्तर्गत लूट कांड का उद्भेदन करते हुए सारण पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 

दिनांक-20.09.2024 को सोनपुर थानान्तर्गत यदुवंशी चौक के पास अज्ञात 3-4 अपराधकर्मियों द्वारा एक पिकअप चालक को बंधक बनाकर पिकअप एवं उसपर लोड एयरटेल कंपनी का टेलीकॉम मेटेरियल सहित लूट की घटना कारित की गयी थी । इस संबंध में चालक सुबोध कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर सोनपुर थाना कांड संख्या-776/24 धारा-111/309 (4) बी०एन०एस० के कांड दर्ज किया गया था।

वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में तकनिकी साक्ष्य एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड का सफलता पूर्वक उदभेदन करते हुए इस घटना में संलिप्त 3 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया एवं पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है और इनके निशानदेही के आधार पर कांड में लूटे गए पिकअप तथा घटना कारित करने में उपयोग किए गए 1 बोलेरो गाड़ी एवं 1 टिआगो कार को बरामद किया गया।

कांड में लूटे गए पिकअप पर लोड एयरटेल टावर के सामानों की बरामदगी एवं शेष संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जा रही है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम 

1. सौरभ कुमार, पे०- संजीव सिंह, सा० धोबॉली, थाना-बिदुपुर, जिला-वैशाली। 2. सनोज चौधरी, पे०- स्व. देवेन्द्र चौधरी, सा०- मझौली पारा, थाना-बिदुपुर, जिला-वैशाली।

3. विशाल कुमार, पे०- मनोज सिंह, सा० उफरौल ककरहट्टा, थाना-बिदुपुर, जिला-वैशाली।

 

Chhapra: एसपी सारण डॉ कुमार आशीष ने डोरीगंज में दियारा क्षेत्र में विशेष सर्च आपरेशन चलाया। 

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-27.09.24 को डोरीगंज थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि डोरीगंज थानान्तर्गत ग्राम- रायपुर बिंदगांवा एवं बलवन टोला में समय करीब 21:00 बजे पुरानी आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरींग की घटना हुई है। जिसमें एक महिला के पेट में गोली का छर्रा लगने के कारण जख्मी हो गई है।

उक्त सूचना पर डोरीगंज थाना पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की जाँच की गई एवं जख्मी महिला रजनी कुमारी, पिता-जितेन्द्र राय, ग्राम-बलवन टोला, थाना-डोरीगंज, जिला-सारण को ईलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया।

घटना स्थल के निरीक्षण के क्रम में कई खोखा एवं मिस फायर कारतूस बरामद किया गया है। इस संबंध में जख्मी रजनी कुमारी के फर्द ब्यान के आधार पर 1. भीखम राय, पिता भुवन राय 2. पप्पु राय, पिता सेठी राय दोनों साकिन बलवन टोला, 3. अमीर राय, पिता-किताब राय 4. गोपाल राय, पिता शिवप्रशन राय दोनों साकिन- रायपुर बिंदगांवा चारो थाना- डोरीगंज 5. मंटु राय, पिता जगु राय, साकिन- दहियावाँ, थाना नगर 6. धर्मेन्द्र राय, पिता- परशुराम राय 7. टुनटुन राय, पिता- विनोद राय 8. राहुल राय, पिता जगलाल राय, साकिन- चकिया, थाना डोरीगंज सभी जिला- सारण के विरूद्ध डोरीगंज थाना कांड सं0-241/24, दिनांक-28.09.24, धारा-191(2)/191(3)/190/109 बी०एन०एस० दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।  बलवन टोला और रायपुर बिन्दगामा दियारा क्षेत्रों में एसपी सारण के निर्देश पर एएसपी सदर -1 के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। भारी मात्रा में जिला बल के जवान द्वारा हरेक घर की तलाशी ली गई।

Chhapra: सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में विगत 13 अप्रैल 2023 को पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में हुए लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस लूट के दौरान अपराधियों ने पुलिस के दो जवानों की हत्या कर दी थी.

सारण पुलिस ने बताया कि घटना का उद्भेदन हेतु एक SIT का गठन किया गया था. इस घटना का उदभेदन करते हुए घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को SIT द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

साथ ही अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि दिनांक 27.02.2023 को लखीसराय जिलान्तर्गत इसी गैंग के सदस्यों द्वारा एक ग्रामीण बैंक में लूट की घटना की गई थी। तदोपरान्त लखिसराय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए तकनिकी एवं अन्य माध्यम से घटना का उदभेदन किया गया।

सोनपुर पंजाब नेशनल बैंक लूट बैंक लूटने के लिए बैंक में घुसे पांच अपराधियों में से दो अपराधियों ( मो० जिशान एवं मो० मुमताज ) को सोनपुर SIT द्वारा बेगुसराय से एवं तीसरे अपराधी (सुजीत कुमार ) को लखीसराय पुलिस द्वारा हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।

सोनपुर बैंक लूटने घुसे इन तीन अपराधियों के अलावा इस षडयंत्र में शामिल एवं घटना में संलिप्त अनिश झा उर्फ बन्टी को सोनपुर SIT एवं STF द्वारा एवं कुन्दन कुमार को लखीसराय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया.

अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई है कि इस गिरोह का सरगना वैशाली जिला का रहने वाला एक अपराधी है, जो वर्तमान में बंगाल में जेल में बंद है एवं वही से गिरोह का संचालन कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि ये सभी अपराधी लखीसराय ग्रामीण बैंक लूट में भी शामिल थे। यह भी उल्लेखनीय हैं कि इस गिरोह द्वारा बैंक लूट के बाद सोनपुर में एक व्यवसायी के अपहरण एवं हत्या करने की योजना भी बनाई जा रही थी.

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियारों में से एक पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. लूटी गई राशि में से 50,000 रूपये बरामद किया गया है. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई शेष राशि की बरामदगी हेतु कार्रवाई जारी है.

इस कांड के उदभेदन में सोनपुर SIT के अलावा लखीसराय पुलिस, वैशाली पुलिस, बेगुसराय पुलिस STF एवं अन्य का भी योगदान रहा.

सारण पुलिस द्वारा इस घटना में शामिल गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता 1. मो०- जिशान, पिता मो0 सलीम, सा०- कुरहा बाजार, थाना- साहेबपुर कमाल, जिला- बेगुसराय। 2. मो०- मुमताज, पिता- मो० दाउद, सा०- कुरहा बाजार थाना- साहेबपुर कमाल, जिला- बेगुसराय। 3. अनिश झा उर्फ रौकी उर्फ बंटी, पिता ओमप्रकाश झा, सा० अरेर थाना अरेर, जिला- मधुबनी।

लखीसराय पुलिस द्वारा इस घटना में शामिल गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम एवं पता:- 1. सुजीत कुमार, पिता-नवल यादव, सा०-हेरू दियारा, थाना-कासिम बाजार, जिला- मुंगेर।

2. कुन्दन कुमार, पिता – दिनेश यादव, सा०-हेरू दियारा, थाना-कासिम बाजार, जिला-मुंगेर। इन्हें लखीसराय थाना कांड संख्या-145 / 23 में अग्रसारित किया जा रहा है एवं सोनपुर थाना कांड सं0-269 / 23 में रिमांड किया जाएगा.