Amnour: सारण जिला बाढ़ से प्रभावित रहा है. ऐसे में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सरकार के साथ अन्य लोग, स्वयंसेवी संस्थाएं प्रयास कर रही है. वही अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किये गए राहत कार्यों की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है.

अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा एक ओर जहाँ बाढ़ पीड़ितों तक स्वयं पहुँच राहत पहुंचाते दिखे. वही दूसरी ओर उन्होंने अपने आवासीय परिसर में मोदी रसोई के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराते हुए सभी की मदद की. जिसकी सराहना क्षेत्र के लोग कर रहे है.

विधायक श्री तिवारी ने बताया कि इस रसोई के माध्यम से अबतक सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों तक भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य हुआ है. जिससे संकट के इस दौर में पीड़ितों को बहुत राहत मिली हुई. उन्होंने कहा कि हमेशा से क्षेत्र की जनता की सेवा करना उनका ध्येय रहा है. आगे भी वे अपनी सेवा अनवरत जारी रखेंगे.

Chhapra: छपरा के साढ़ा पंचायत में मौना जटही पोखरा सियरमरवा टोला में अवधेश मांझी के घर होते हुए  चिरंजीवी लोचन के घर तक नाला एवं पीसीसी सड़क निर्माण का विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उद्धघाटन किया.

इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विधायक का भव्य स्वागत किया. विधायक ने कहा कि उनके कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र मे सड़कों का जाल बिछा है, जहां बाकी है वहां युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है.Sha

उन्होंने कहा कि सड़क, घाट, सामुदायिक भवन, चबूतरा सहित कई विकास के कार्य उनके कार्यकाल में पूरा किया गया है. कई सड़क एवं पुल जो पिछले दशकों से यहां के लिए चिरपरिचित मांग थी उसे पूरा किया गया है.

उन्होंने कहा कि कुछ और महत्वपूर्ण सड़क है जिसे बनाने के लिए प्राक्कलन बनकर तैयार है. प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है. शीघ्र ही कार्य शुरू होगा. मौके पर विजय सिंह, मिश्रा जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Chhapra: सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी चिकित्सक से भाजपा विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा के द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने का मामला सामने आया है. घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार अमनौर से भाजपा विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा देर शाम अपने किसी करीबी मरीज से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ राकेश कुमार से कुछ बातचीत की और इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्सक से कथित रूप से बकझक होने लगी.

चिकित्सक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि उनसे बातचीत के क्रम में ही वे बिफर गए और दुर्व्यवहार किया.

इस घटना में बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों में रोष है. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ भी अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को समझाया. चिकित्सकों ने बैठक की और आगे की रणनीति पर विचार किया. इस मामले की जानकारी जिलाधिकारी सारण को भी दी गयी और कार्रवाई की मांग की गई है.

इस घटना पर अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने बताया कि वे किसी अन्य गंभीर मरीज को देखने गए थे. इसी क्रम में परसा से रेफर एक अन्य मरीज को जो पहले से अस्पताल में था के बारे में चिकित्सक से पूछा, जिसपर उसकी एंट्री रजिस्टर में ना होने की बात सामने आयी. इसको लेकर चिकित्सक से पूछताछ की. जिसपर ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने सही जानकारी नही दी. विधायक ने आरोपो से इनकार किया है.

इस मामले में चिकित्सकों ने भगवान बाजार थाना में विधायक के खिलाफ आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

वही दूसरी ओर भासा ने आरोपी विधायक पर कार्रवाई की मांग की है और फिलहाल ओपीडी (OPD) बहिष्कार का निर्णय लिया है. डॉक्टरों के समर्थन में एंबुलेंस के कर्मचारी भी उतर आए हैं और काम ठप कर दिया गया है.

Chhapra: दरोगा राय चौक से ब्रह्मपुर तक नाला निर्माण के सबंध में छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव से मुलाक़ात की.

इसे भी पढ़ें: परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 डॉक्टर, 3 एएनएम व 5 आशा कार्यकर्ताओ को डीएम ने किया पुरस्कृत

इस दौरान विधायक ने पथ निर्माण मंत्री से कहा कि दरोगा राय चौक से ब्रह्मपुर तक नाला निर्माण मुख्य सडक से हो जाने से भगवान बाजार, थाना रोड, काशी बाजार,गुदरी बाजार,टक्कर मोड़,माशुमगंज समेत कई इलाकों की जलजमाव की समस्या दूर हो जाएगी. आय दिन यहाँ हल्की बरसात में भी जलजमाव हो जाता है. जिससे मुख्य बाजार मंडी, स्थानीय निवासी, आमजन को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

NH पर भी जलजमाव हो जाता है जिससे कई जगह सड़क टूट भी जाता है. वर्षो की इस समस्या का निजात दिलाना अति आवश्यक है क्योंकि शहर के पश्चिमी इलाके के लोगों का जीवन नारकीय हो गया है.

इस सम्बन्ध में मंत्री नंदकिशोर यादव ने विधायक डॉ सी एन को आश्वाशन दिया की पूर्व में भी आपके द्वारा किये गए निवेदन के सबंध में ये कार्य प्राथिमिकता के आधार पर लिया गया है और अप्रैल माह से इसका कार्यारम्भ शुरू भी कर दिया जाएगा. इस पर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने पथ निर्माण मंत्री को साधुवाद दिया.

Chhapra: विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने मृतक के परिजन को चार लाख की सरकारी सहायता राशि का चेक सौंपा. विगत दिनों नगर निगम क्षेत्र के दहियावां मोहल्ले में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें: मशरक-दुरौंधा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू, सांसद सिग्रीवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

विधायक डॉ गुप्ता ने सम्बंधित अधिकारियों को अविलंब सरकारी सहायता राशि मृतक के परिजनों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. इसी क्रम में मृतक महिला के परिजन मोo हुसैन को 4 लाख की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया.

इस दौरान विधायक ने कहा की अपनों से दूर होने का कष्ट काफी दुःखदायी होता है. जिसकी पूर्ति आजीवन नहीं की जा सकती है. मेरा ये एक छोटा सा प्रयास था की दुःख की घड़ी में एक सहयोग मृतक के परिजनों को प्राप्त हो जाए.