Chhapra: छपरा के साढ़ा पंचायत में मौना जटही पोखरा सियरमरवा टोला में अवधेश मांझी के घर होते हुए चिरंजीवी लोचन के घर तक नाला एवं पीसीसी सड़क निर्माण का विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उद्धघाटन किया.
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विधायक का भव्य स्वागत किया. विधायक ने कहा कि उनके कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र मे सड़कों का जाल बिछा है, जहां बाकी है वहां युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सड़क, घाट, सामुदायिक भवन, चबूतरा सहित कई विकास के कार्य उनके कार्यकाल में पूरा किया गया है. कई सड़क एवं पुल जो पिछले दशकों से यहां के लिए चिरपरिचित मांग थी उसे पूरा किया गया है.
उन्होंने कहा कि कुछ और महत्वपूर्ण सड़क है जिसे बनाने के लिए प्राक्कलन बनकर तैयार है. प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है. शीघ्र ही कार्य शुरू होगा. मौके पर विजय सिंह, मिश्रा जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.