नई दिल्ली: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पैरा-शूटिंग विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के एसएच1 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने पर अवनी लेखरा को बधाई दी है।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई अवनी लेखरा। आप सफलता की नई ऊंचाइयों को छुएं और दूसरों को प्रेरणा दें। मेरी शुभकामनाएं।”

अवनी ने स्वर्ण जीतने और पेरिस 2024 के लिए एक स्थान हासिल करने के बाद उनका समर्थन करने के लिए प्रधान मंत्री को धन्यवाद दिया।

अवनी ने 250.6 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता और पेरिस पैरालिंपिक 2024 के लिए एक स्थान हासिल किया।

20 वर्षीय निशानेबाज ने 249.6 का अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। पोलैंड की एमिलिया बाबस्का ने कुल 247.6 अंकों के साथ रजत पदक जीता, जबकि स्वीडन की अन्ना नॉर्मन ने कुल 225.6 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। SH1 श्रेणी राइफल स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा के लिए निचले अंगों की दुर्बलता वाले एथलीटों के लिए है।

नई दिल्ली: आतंकी संगठन अलकायदा ने ईश निंदा संबंधित टिप्पणियों को लेकर दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में आत्मघाती बम हमलों की धमकी दी है।

अलकायदा ने 6 जून की दिनांक वाले अपने कथित पत्र में धमकी दी है कि वह टेलीविजन बहस के दौरान इस्लाम के बारे में ईशनिंदा संबंधी टिप्पणियों का बदला लेगा। आतंकी संगठन ने कहा कि जिन लोगों ने पैगंबर के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया है हम उन्हें मार डालेंगे।

अलकायदा की भारतीय उपमहाद्वीप संबंधी शाखा ने पत्र में कहा, “हम अपने और अपने बच्चों के शरीर पर विस्फोटक बांधकर पैगंबर का अपमान करने वाले लोगों को उड़ा देंगे।”

पत्र में कहा गया है कि भारत में आजकल हिंदू आतंकवादियों का बोलबाला है। भगवा आतंकवादियों को अब हमलों के लिए तैयार रहना चाहिए। वे अपने घरों अथवा सैनिक छावनियों में सुरक्षित नहीं रह पाएंगे।

उल्लेखनीय है कि ज्ञानवापी प्रकरण में टेलीविजन बहस के दौरान भारतीय जनता पार्टी की निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणियों को लेकर मुस्लिम देशों में व्यापक प्रतिक्रिया हुई थी।

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेतृत्व ने सात विधानपरिषद पर होने वाले चुनाव के मद्देनजर बुधवार को अपने कोटे के दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।

भाजपा ने जिन दोनों नामों पर मुहर लगाई है उनमें एक दरभंगा के हरि सहनी और जहानाबाद के अनिल शर्मा है।

प्रदेश में सत्तारुढ़ भाजपा –जदयू के उम्मीदवार गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस बात की जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय मयूख ने दी। इससे पहले मंगलवार को ऐसी खबरें सामने आई थीं कि जदयू के दोनों उम्मीदवार बुधवार को नामांकन करा सकते हैं।

जदयू ने मंगलवार को विधानपरिषद चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने अफाक अहमद और रविंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दोनों प्रत्याशियों की घोषणा की थी। अब बिहार की तीन प्रमुख पार्टियों भाजपा-राजद और जदयू की ओर से एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है।

सारण पुलिस ने कहा छपरा में इरानी गैंग है सक्रिय, सतर्क रहें सुरक्षित रहें

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा लोगों को सतर्क रहने का निर्देश जारी करते हुए कहा कि सारण में इन दिनों ईरानी गैंग सक्रिय है सारण वासियों को सतर्क रहने की जरूरत है जिससे कि वह किसी प्रकार की ठगी का शिकार ना हो पाए.

सारण पुलिस द्वारा आमजनता के लिए जारी किए गए निर्देश

1. गैंग के सदस्य दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से शहरों में घूमते रहते है।

2. शहर के व्यस्त बाजारों और पॉश आवासीय कॉलोनियों में आते है।

3. खुद को अपराध शाखा / एस0टी0एफ0 की टीम के रूप में अपना परिचय लोगों को देते है। ये सादे लिबास (कपड़ों) में रहते है।

4. चेकिंग के नाम पर लूट-पाट की घटना को अंजाम देते है। पहले ये खुद की जाँच करवाते है, फिर चिन्हित व्यक्ति (शिकार) की जाँच करते है और उनका पैसा, आभुषण और अन्य कीमती सामान लेकर दो पहिया वाहन का उपयोग कर भाग जाते है।

5. ये पुरूषों एवं महिलाओं को चेकिंग के दौरान लूट आदि का भय दिखाकर उनके जेवर उतरवाकर कागज में लपेट देते है एवं बातचीत के दौरान झांसा देकर कागज की पुड़िया बदल देते है और इस प्रकार की टप्पेबाजी कर फरार हो जाते है।

औंधे मुंह गिरे सब्जियों के दाम किसान परेशान

Chhapra: अगर आप हरी सब्जियों के शौकीन है तो इन दिनों आपको हरी सब्जियां खरीदने के लिए ज्यादा जेब ढीली नही करनी होगी. आसमान छूने वाले सब्जियों के दाम इन दिनों औंधे मुंह गिरे पड़े है आलम यह है कि किसानों को उनके मेहनत की राशि भी नही मिल रही है, लागत तो दूर की बात है. सब्जियों की खेती करने वाले किसान सिर्फ फसलों को खेतों से निकलकर किसी तरह उन्हें बेच रहे है जिससे कि खेत भी साफ होती रहे है और कुछ मेहनताना निकल जाए.

शहर से लेकर गांव तक सब्जियों के दाम लगभग एकसमान है. हालाकि छोटे छोटे ग्रामीण बाजारों में तो सब्जियों के दाम एक दम कम है.

वर्तमान में सब्जियों के दाम

नेनुआ 3 से 5 रूपये किलो

कुंदरी 10 रूपये किलो

भिंडी 7 से 10 रूपये किलो

लौकी 10 रूपये प्रति पीस 

बोरो 10 से 15 रूपये किलो

परवल 20 रूपये किलो

बैगन 15 रूपये किलो

टमाटर 40 रुपए किलो

नींबू 1 से 2 रूपये प्रति पीस 

विश्व इतिहास में 08 जून तमाम घटनाक्रमों का गवाह है। कुछ घटनाएं स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हैं। ऐसी ही एक घटना टेनिस के इतिहास की है। इसी दिन 1997 के फ्रेंच ओपन में भारत के महेश भूपति ने इतिहास रचा। वह भारत के बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्हें देश का पहला टेनिस ग्रैंड स्लैम विजेता होने का गौरव हासिल है। फ्रेंच ओपन में उन्होंने जापान की रीका हीराकी के साथ पुरुष-महिला मिक्स्ड डबल मुकाबला जीतते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी। भारत के एक और बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के साथ उनकी जोड़ी पूरी दुनिया में मशहूर हुई। भूपति को विश्व के सबसे अच्छे डबल टेनिस खिलाड़ियों में से एक माना जाता है।

कहते हैं दुनिया रंगमंच की तरह है। यहां हर कोई अपनी भूमिका निभाने आया है। बहुत से लोग अपनी भूमिका अच्छे से निभा पाते हैं और उनका नाम इतिहास में दर्ज हो जाता है। इस रंगमंच के ऐसे ही एक फनकार हैं हबीब तनवीर। मशहूर नाटककार, निर्देशक, कवि और अभिनेता हबीब तनवीर 08 जून को दुनिया के रंगमंच से विदा हुए। तनवीर के मशहूर नाटकों में आगरा बाजार और चरणदास चोर शामिल हैं। हबीब तनवीर ने 50 वर्ष की अपनी लंबी रंग यात्रा में 100 से अधिक नाटकों का मंचन किया। शतरंज के मोहरे, लाला शोहरत राय, मिट्टी की गाड़ी, गांव का नाम ससुराल मोर नाम दामाद, पोंगा पंडित, द ब्रोकन ब्रिज, जहरीली हवा और राज रक्त उनके मशहूरों नाटकों में शुमार हैं। लंबी बीमारी के बाद उन्होंने 2009 में 08 जून को भोपाल में 85 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। यही वह तारीख है जब भारत सहित दुनिया के कई देशों में 122 वर्ष के बाद शुक्र पारगमन का अद्भुत नजारा देखा गया।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1979ः लुई पंचम डी लुए फ्रांस के सम्राट बने।

1557ः इंग्लैंड ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

1655ः यहूदियों ने रोम के खिलाफ बगावत की।

1658: औरंगजेब ने आगरा के किले पर कब्जा कर शाहजहां को कैद किया।

1707ः बादशाह मुअज्जम (शाह आलम) ने आगरा के पास जजाउ क्षेत्र में उत्तराधिकार की लड़ाई में बादशाह आजम को हराया।

1786ः आइसक्रीम के लिए पहला विज्ञापन बनाया गया।

1824ः नोह कुशिंग ने वाशिंग मशीन का पेंटेट कराया।

1830ः जर्मनी के कैम्बर्ज ने माचिस बनाई।

1855ः पुर्तगाल की राजधानी लिसबन भूकंप के बाद लगी आग में तबाह।

1869ः शिकागो के आइविस डब्ल्यू मैकजैफी के पहले वैक्यूम क्लीनर का पेटेंट।

1929ः यूके में मार्गरेट बॉन्डफील्ड श्रम मंत्री नियुक्त।

1936ः इंडियन स्टेट ब्रॉडकास्टिंग सर्विस का नाम ऑल इंडिया रेडियो किया गया।

1937ः न्यूयार्क के एक बोटेनिकल गार्डन में दुनिया का सबसे बड़ा फूल खिला।

1940ः 93वें तत्व नेपप्टुनियम की खोज।

1948ः भारत की पहली विमान सेवा एयर इंडिया ने भारत और ब्रिटेन के बीच हवाई सेवा शुरू की।

1949ः स्याम का नाम थाईलैंड किया गया।

1955: अपने किस्म के पहले मुकदमे में ब्रिटेन में एक पुरुष को दूसरे पुरुष के साथ बलात्कार की कोशिश के मामले में सजा सुनाई गई।

1963ः अमेरिकी हृदय संघ एजेंसी सिगरेट के विरोध में अभियान चलाने वाली पहली एजेंसी बनी।

1968ः बरमुडा में संविधान को अंगीकार किया गया।

1972ः इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर टॉनी ग्रेग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर का आगाज किया।

1975ः जर्मनी के म्यूनिख में 1975 में दो ट्रेनों की भिड़ंत में 35 लोगों की मौत।

1982ः ब्राजीली विमान बी-727 दुर्घटनाग्रस्त। 130 लोगों की मौत।

1983: मार्गरेट थैचर के नेतृत्व में कंजर्वेटिव पार्टी ने ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी की 209 सीटों के मुक़ाबले 397 सीटें लेकर दूसरी बार बहुमत हासिल किया।

1984ः ऑस्ट्रेलियाई राज्य न्यू साउथ वेल्स में समलैंगिकता को कानूनी मान्यता।

1986ः इराकी जेट विमान ने असादाबाद उपग्रह स्टेशन पर हमला किया।

1992ः ब्राजील में पहली बार वर्ल्ड ओशंस डे मनाया गया।

1997ः पेरिस में फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता में भारत के महेश भूपति ने मिश्रित युगल खिताब जीतकर इतिहास बनाया।

1998ः 16 लाख कारों में प्रदूषणरहित उपकरण हटाने के बदले होंडा को 17.1 लाख डॉलर चुकाने पड़े।

2002: आतंकवादी संगठन अबू सय्याफ के विरुद्ध फिलिपीन के राष्ट्रपति ने अभियान शुरू करने का आदेश दिया।

2004: भारत सहित दुनिया के कई देशों में 122 वर्ष बाद शुक्र पारगमन का अद्भुत नजारा फिर देखा गया।

2008ः दक्षिणी सोमालिया में आतंकवादियों ने बीबीसी के पत्रकार की गोली मारकर हत्या की।

2009: मशहूर पटकथा लेखक, नाट्य निर्देशक, कवि और अभिनेता हबीब तनवीर का निधन।

2009ः दो अमेरिकी पत्रकारों को अवैध रूप से उत्तरी कोरिया में प्रवेश करने का दोषी पाया गया। 12 साल की सजा।

2013ः अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने मारिया शारापोवा को हराकर फ्रेंच ओपन खिताब जीता।

2014ः कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला। 28 लोग मारे गए गए।

2014ः रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने सिमाेना हालेप को हराकर फ्रेंच ओपन खिताब जीता।

जन्म
1955ः विश्वव्यापी वेब के इन्वेन्टर टिम बर्नर्स ली।

निधन
1809ः प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक थामेस पेन।
1968ः कर्नाटक संगीत के गायक मदुराई मणि अय्यर।
2009ः मशहूर पटकथा लेखक, नाट्य निर्देशक, कवि और अभिनेता हबीब तनवीर।

दिवस
विश्व महासागर दिवस
विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस

अंतरजिला मोटरसाईकिल चोरी गिरोह के 4 अपराधी गिरफ्तार, 5 बाइक, मास्टरचाभी बरामद

Chhapra: सारण पुलिस ने जिला के एकमा थानान्तर्गत विगत 2 जून को परसा बाजार से एक प्लेटिना बाईक की चोरी के दर्ज मामले पर कारवाई करते हुए सारण पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर / अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा अंचल तथा थानाध्यक्ष, एकमा थाना, सारण को कांडों के अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा – निर्देश दिया गया.

जिसके आलोक में एकमा थाना द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई कर कांड में संलिप्त अभियुक्त विकास कुमार राम , पे0 मोतीलाल राम, सा0 चतरा पतिला , थाना कोपा, जिला सारण को गिरफ्तार कर चोरी की गई प्लेटिना मोटरसाईकिल को बरामद किया गया.

अनुसंधान एवं पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त विकास कुमार राम के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त दीपक कुमार यादव, पिता – श्यामदेव यादव, सा0 इजरा, थाना हसनपुरा, जिला सिवान, गोलू कुमार महतो, पिता – मुखदेव महतो, सा0 लगूनी, थाना एकमा, संदीप यादव, पिता – बालचंद राय, सा0 फुट्टी कला, थाना एकमा जिला सारण को 04 माटस्टचाभी के साथ गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही के आधार पर चोरी की गई 04 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया.

अनुसंधान एवं पूछ – ताछ के क्रम में गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इनके निशादेही के आधार के पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी / कार्रवाई की जा रही है.

पुल से गिरकर युवक की मौत

Amnaur: थाना क्षेत्र के शगुनी गांव स्थित पुल से गिरकर बाइक चालक एक युवक की मौत मंगलवार को हो गई. मृतक परसा थाना क्षेत्र के अंजनी मठिया गांव निवासी शंभू सहनी का 25 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार साहनी बताया जाता है. सूचना के बाद अमनौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अरविंद अपनी बहन के देवर के तिलक में बीती रात्रि बनियापुर गया था. जहां लौटने के क्रम में बिना रेलिंग वाले पुल पर तीव्र गति से आ रहे किसी वाहन से बचने के क्रम में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी. इस दुर्घटना में उसकी मौके पर मौत हो गई.

सूचना के बाद उसके घर वालों में कोहराम मच गया. वही उसके बहन के घर में भी शादी समारोह का उत्सव गमगीन हो गया. सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों ने बताया कि उस पुल पर रेलिंग नहीं होने के कारण आयदिन दुर्घटनाएं होती रहती है और कई वाहन पुल से नीचे गिर जाते हैं.

छुट्टी पर आए सीआरपीएफ जवान को चाकू मारकर किया घायल

Chhapra: सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के एकारी गांव में मंगलवार की सुबह छुट्टी पर आये सीआरपीएफ जवान को उसके पट्टीदारों के द्वारा चाकू मारकर घायल कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार पट्टीदारों द्वारा मामूली कहासुनी के बाद चाकू मारकर घायल कर दिया गया.

घायल सीआरपीएफ कोबरा जवान विनय कुमार सिंह उर्फ आदित्य राज हैं. इस दौरान बीच बचाव में उनकी पत्नी रत्ना देवी भी घायल हो गयी हैं. जिनका उपचार एकमा के एक निजी नर्सिंग होम में किया गया.

घटना के संबंध में सीआरपीएफ जवान की पत्नी रत्ना देवी ने एकमा थाने में दिए गए आवेदन में बताया है कि उसके पति सीआरपीएफ में कार्यरत है. फिलहाल कोबरा बटालियन छत्तीसगढ़ में तैनात हैं.

उन्होंने बताया है कि मंगलवार की सुबह वह लोग घर से ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए किराए के ऑटो में बेडिंग समेत अन्य सामान लोड कर लिए थे. इसी बीच पट्टीदार शेखर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह और उनके पुत्र द्वारा उसके पति की बांयी जांघ में चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया. वहीं वे भी बचाने गयी तो एक हाथ की कलाई में चोट आ गयी है.

मशरक में पति ने अपनी ही पत्नी को खुरपी से काट काटकर किया घायल, पीएमसीएच रेफर

घटना की जानकारी के बाद पुलिस हिरासत में लिए गए दो जख्मी लोगों का भी प्राथमिक उपचार कराया गया. पुलिस ने वारदात को पुरानी रंजिश बताया है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जूट गई है.

मशरक में पति ने अपनी ही पत्नी को खुरपी से काट काटकर किया घायल, पीएमसीएच रेफर

मशरक: थाना क्षेत्र के बलीबिशनपुरा गांव में ससुराल आय पति द्वारा पत्नी को खुरपी से आधा दर्जन जगहों पर गंभीर रूप से काटकर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है. घायल महिला को इलाज के लिए परिजनों ने मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायल महिला की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. छपरा सदर अस्पताल में घायल महिला की नाजुक स्थिति देखते हुए चिकित्सक ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां महिला की इलाज चल रही है.

घायल महिला सिवान जिले के नवीगंज थाना क्षेत्र के उजाईना के निवासी दिनेश यादव के 38 वर्षीय पत्नी अनु देवी है. घटना के बारे में मंगलवार को पडोसियों ने बताया कि वह बली बिशुनपुरा गांव में ससुराल पुण्यकाल राय कि यहां आई थी. वही उसका पति दिनेश यादव भी पहुंचा बगल में पड़ोसी के घर तिलक समारोह था उसी में सभी परिजन घर से शामिल होने गए थे. घर पर महिला और उसका पति ही था. जिसमें किसी बात को लेकर महिला को पति द्वारा तेज धार खुरपी से काट काटकर घायल कर अधमरा कर दिया तथा फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंच जांच में जुट गये है. हालांकि पुलिस के आने के पहले ही दिनेश यादव फरार हो गया था.

नई दिल्ली: ज्ञानवापी मस्जिद मामला और पूजास्थल अधिनियम के खिलाफ दायर याचिकाओं पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले पर गर्मी के अवकाश के बाद सुनवाई की उम्मीद है।

गौरतलब है कि ज्ञानवापी मस्जिद का मामला वाराणसी जिला न्यायालय में लंबित है, जबकि सुप्रीम कोर्ट में एक से अधिक ऐसी याचिकाएं दायर की गई हैं, जिनमें न्यायालय को पूजा स्थल अधिनियम (प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट) को असंवैधानिक घोषित करने के लिए कहा गया है। वर्ष 2020 में पूजा स्थल अधिनियम को रद्द करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की गईं थीं, जिसमें से एक याचिका को न्यायालय ने क़ुबूल करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था। यह याचिका भारतीय जनता पार्टी के अश्विनी कुमार उपाध्याय एडवोकेट ने दायर की थी, जिसका नंबर सिविल रिट याचिका 1246/2020 है।

उक्त याचिका का विरोध करने के लिए जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड एजाज मकबूल के जरिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है जिस पर गर्मी के अवकाश के बाद सुनवाई होने की उम्मीद है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के निर्देश पर इस हस्तक्षेप याचिका में लिखा गया है कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि विवाद मामले में एक प्रमुख पक्षकार थी। इसमें प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट की धारा 4 को स्वीकार कर लिया गया है और इस कानून की संवैधानिक स्थिति को सर्वोच्च न्यायालय ने भी मान्यता दी है। इसलिए अब इस क़ानून को चुनौती देकर एक बार फिर देश की शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा है।

याचिका में आगे कहा गया है कि पूजा स्थल अधिनियम 1991 को लागू करने के दो उद्देश्य थे। पहला उद्देश्य था किसी भी धार्मिक स्थल के परिवर्तन को रोकना और दूसरा उद्देश्य पूजा स्थलों को उसी हालत में रखना था, जिस स्थिति या रूप में वे 1947 में थे। इन दोनों उद्देश्यों को बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि विवाद मामले के फैसले में अदालत ने बरकरार रखा गया था। याचिका में कहा गया है कि प्लेसेज आफ वर्शिप एक्ट भारत के संविधान की मूल संरचना को मजबूत करता है। इसका उल्लेख बाबरी मस्जिद मामले के फैसले में किया गया है। (पैराग्राफ 99, पृष्ठ 250) और इस क़ानून की रक्षा करना धर्मनिरपेक्ष देश की जिम्मेदारी है।

बाबरी मस्जिद मामले के फैसले में पांच न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ ने पूजा स्थल अधिनियम का विस्तृत विश्लेषण किया है, जिसके अनुसार यह कानून भारत के संविधान की नींव को मजबूत करने के साथ-साथ इसकी रक्षा भी करता है और इसकी धारा 4 पूजा स्थलों के रूपांतरण पर रोक लगाती है। यह कानून बनाकर सरकार ने सभी धर्मों के लोगों के पूजा स्थलों की रक्षा करने की संवैधानिक जिम्मेदारी ली है।

इस सम्बंध में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की कानूनी सहायता समिति के प्रमुख गुलजार आजमी ने कहा कि 18 सितंबर, 1991 को पूजा स्थल अधिनियम पारित किया गया था, जिसके अनुसार 15 अगस्त, 1947 को मिली स्वतंत्रता के समय धार्मिक स्थलों की जो स्थिति थी, उनको बदला नहीं जा सकता। केवल बाबरी मस्जिद विवाद को इस कानून से बाहर रखा गया, क्योंकि मामला पहले से ही विभिन्न अदालतों में लंबित था।

नई दिल्ली: पैगंबर मोहम्मद पर टीवी डिबेट के दौरान टिप्पणी के चलते विवादों में घिरीं नूपुर शर्मा और उनके परिवार को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा दी है। नूपुर शर्मा और उनके परिवार की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई थी कि उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें सुरक्षा दी।

नई दिल्ली जिले की डीसीपी अमृता गुगलोथ ने मंगलवार को बताया कि “नूपुर शर्मा और उनके परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनको जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और उनके बयान के बाद से उन्हें परेशान किया जा रहा है।”

उल्लेखनीय है कि बीते 27 मई को एक न्यूज चैनल पर चल रही डिबेट के दौरान भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा एवं पैनल में बैठे एक अन्य व्यक्ति के बीच बहस हुई थी। इस दौरान नूपुर शर्मा ने एक समुदाय के पूजनीय के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद से नूपुर शर्मा को ट्विटर पर अलग-अलग आईडी से धमकी दी जा रही थी।

इसे लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को ट्वीट कर शिकायत की थी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि उन्हें एवं उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। एक टि्वटर आईडी के जरिए इसे बढ़ावा दिया जा रहा है। धमकी देने वाले इन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाए। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) ने मामला दर्ज किया था।