Baniyapur: आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनएच 331 पर चेतन छपरा पुलिस चेक पोस्ट के समीप शनिवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान लगभग एक दर्जन वाहनों का चालान काटा गया.

चेकिंग में दो पहिया और चार पहिया वाहनों के आवश्यक कागजात, प्रदूषण, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, सीट बेल्ट आदि की गहनता से जांच की गई. साथ ही वाहनों के डिक्की और अंदर में रखे सामानों की भी जांच की गई. ताकि चुनाव के दौरान कोई भी अनावश्यक वस्तु को इधर-उधर न पहुँचाया जा सके. इस दौरान अनाधिकृत रूप से वाहनों का परिचालन करने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा. वही कई छोटे-बड़े वाहन चालान कटने के डर से मार्ग बदलकर अपने गंतब्य की ओर जाते दिखे.

मौके पर एसएसटी सह सीडीपीओ बनियापुर रेणु कुमारी, एसआई अजय कुमार सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बल के जवान उपस्थित थे.

Chhapra: जिला दण्डाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा शांतिपूर्ण स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से चुनाव प्रकिया संपन्न होने तक अथवा अधिकतम 60 दिनों तक, जो भी पहले हो, दंड प्रकिया संहिता की धारा-144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण सारण जिलान्तर्गत निषेधाज्ञा लागू की गयी है.

इस दौरान किसी भी व्यक्ति/राजनीतिक दल/संगठन के द्वारा राजनीतिक प्रयोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस, धरना या प्रदर्शन तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग बिना सक्षम प्राधिकार की पूर्वानुमति के नहीं किया जायेगा.

ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग रात्रि 10 बजे से प्राप्तः 6 बजे तक वर्जित रहेगा. कोई भी व्यक्ति अथवा राजनीतिक दल अथवा संगठन किसी प्रकार का पोस्टर, पर्चा, आलेख, फोटो आदि अथवा किसी व्यक्ति विशेष के विरूद्ध आपत्तिजनक पर्चा, आलेख, फोटो आदि का प्रकाशन नहीं करेंगे जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन होता हो. कोई भी व्यक्ति किसी धर्मिक स्थल का उपयोग राजनीतिक प्रचार के लिये नहीं करेगे एवं साम्प्रदायिक भावना को भड़काने का कार्य नहीं करेंगे। कोई भी व्यक्ति/राजनीतिक दल/संगठन मतदाताओं को डराने/धमकाने एवं किसी भी प्रलोभन में लाने का कार्य नहीं करेंगे. प्रदूषण फैलाने वाली प्रचार सामग्रियों का उपयोग राजनीतिक प्रचार-प्रसार के लिये नहीं किया जायेगा. भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता में परिभाषित कोई भी अपराध करने तथा शांति भंग करने के उद्देश्य से पांच या उससे अधिक व्यक्ति किसी भी स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे. कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र, तीर-धनुष, लाठी, शला, गांड़ासा, ईट-पत्थर एवं मानव शरीर के लिए घातक कोई भी हथियार लेकर नहीं चलेंगे. यह आदेश परम्परागत ढंग से शस्त्र धारण करने वाले समुदाय पर विधि-व्यवस्था एवं निर्वाचन कार्य पर लगे दंडाधिकारी/निर्वाचन कर्मियों और पुलिस कर्मियों पर लागू नहीं होगा.

यह आदेश जिला दण्डाधिकारी द्वारा बिहार विधानसभा आम चुनाव के अवसर पर निर्गत किये जाने वाले आदेश पर निर्दिष्ट तिथि को निर्दिष्ट स्थान पर शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा शस्त्र निरीक्षण कराने एवं शस्त्र जमा करने हेतु शस्त्र ले जाने वाले अनुप्तिधारियां पर शिथिल रहेगा. किसी भी राजनैतिक/गैर राजनैतिक सभा, जुलूस, धरना या प्रदर्शन में किसी भी प्रकार के हथियार यथा आग्नेयास्त्र, तीर-धनुष, लाठी-भाला, गड़ासा का प्रदर्शन नही किया जायेगा.

जिला दण्डाधिकारी के आदेश पूर्व अनुमति प्राप्त सभा/जुलूस/शादी/बरात पार्टी/शव-यात्रा/हाट बाजार/कर्त्तव्य पर तैनात सरकारी कर्मचारी एवं पुलिस बल पर लागू नहीं होगा.

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ विधान परिषद चुनाव का भी बिगुल बज गया है।बिहार के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है।22 अक्टूबर को विधान परिषद के लिए मतदान की तारीखें तय की गई है।


बिहार के 04 शिक्षक और 04 स्नातक विधान परिषद सीटों के लिए 28 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी‌।05 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे और 06 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।08 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।

विधान परिषद के लिए 22 अक्टूबर को मतदान होगा।सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक वोटिंग होगी और 12 नवंबर को मतगणना की तारीख रखी गई है।आपको बता दें कि विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव की मतगणना 10 नवंबर को होगी,जबकि विधान परिषद की 8 सीटों की मतगणना 12 नवंबर को होगी.

सारण जिले के 10 विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 3 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

Chhapra:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. तीन चरण में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. सारण की 10 विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.


Chhapra: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनावों की घोषणा ही गयी है. इस बार बिहार में 3 चरणों में मतदान सम्पन्न कराया जाएगा.

पहले फेज में 28 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा. दूसरे फेज का चुनाव 3 नवंबर और तीसरे फेज का चुनाव 7 नवंबर को संपन्न होगा. वही वोटों गिनती 10 नवंबर को की जाएगी.

पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे वहीं दूसरे चरण में 94 और तीसरे चरण में 78 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे.

पहला चरण 
पहले चरण के मतदान के लिए 1 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नॉमिनेशन की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर होगी. वहीं स्क्रूटनी 9 अक्टूबर को और कैंडिडेट विड्रॉल के लिए 12 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होगा.

दूसरा चरण 
दूसरे फेज के नॉमिनेशन के लिए 9 अक्टूबर को अधिसूचना जारी जी की जाएगी, वहीं नॉमिनेशन के अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है.  स्क्रूटनी 17 अक्टूबर और कैंडिडेट विड्रॉल 19 अक्टूबर तक होगा. दूसरे फेज का चुनाव 3 नवम्बर को सम्पन्न होगा.

तीसरा चरण 
वहीं तीसरे चरण के मतदान के लिए 13 अक्टूबर को नॉमिनेशन की अधिसूचना जारी की जाएगी. नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तथा स्क्रूटनी के लिए 31 अक्टूबर और कैंडिडेट का विड्रोल 23 अक्टूबर तक  होगा. वहीं मतदान 7 अक्टूबर को संपन्न होगा.

 

Patna: बिहार में चुनाव से पहले 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार आईजी से लेकर एसपी तक के अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसके साथ सारण, अररिया, भोजपुर समेत कई जिलों के एसपी बदले गए हैं. वहीं DIG रैंक के अधिकारियों का भी तबादला हुआ है.

अपर पुलिस महानिदेशक सैन्य पुलिस आर एस भट्ठी (1990) को पुलिस महानिदेशक सैन्य पुलिस, अपर पुलिस महानिदेशक पदस्थापना की प्रतीक्षा में आर मलार विझि (1995) को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण, पुलिस महानिरीक्षक पदस्थापना की प्रतीक्षा में एम आर नायक (1998) को पुलिस महानिरीक्षक रेलवे के पद पर तैनात किया गया है.  

वही खगड़िया की एसपी मीनू कुमारी को जहानाबाद का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. सारण एसपी हर किशोर राय को पुलिस अधीक्षक भोजपुर बनाया गया है. वहीं धूरत सायली सावला राम को पुलिस अधीक्षक अररिया से तबादला कर पुलिस अधीक्षक सारण बनाया गया है.

आईजी एमआर नायक को रेलवे का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. दीपक वर्णवाल को औरंगाबाद से ट्रांसफर कर पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा के पद पर पदस्थापित किया गया है. साथ ही प्रमोद कुमार मंडल को बीएमपी-3 के समादेष्टा से जमुई का एसपी बनाया गया है.

मनीष को एसपी जहानाबाद से हटाकर पुलिस अधीक्षक वैशाली बनाया गया है. सुधीर कुमार पोरिका को एसपी औरंगाबाद बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक वैशाली गौरव मंगला को पुलिस अधीक्षक राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के पद पर पदस्थापित किया गया है. सासाराम के एसडीपीओ हृदयकांत को पुलिस अधीक्षक अररिया के पद पर पदस्थापित किया गया है.

राजीव रंजन-2 को एसपी बगहा से पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, सुशील कुमार एसपी भोजपुर को समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस बोधगया भेजा गया है. सहायक पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर अमितेश कुमार को पुलिस अधीक्षक खगड़िया बनाया गया है और किरण कुमार गोरख जाधव को पुलिस अधीक्षक बगहा के पद पर स्थापित किया गया है. डॉक्टर इनामुल हक को एसपी जमुई से स्थानांतरित कर सहायक निदेशक बिहार पुलिस अकादमी राजगीर भेजा गया है.

Chhapra (Santosh Kumar Banti): बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही तिथियों का एलान ना हुआ हो लेकिन इस चुनाव के लिए प्रत्याशी मैदान में कूद रहे है. कोरोना वायरस को लेकर पूरे बिहार में एक बार फिर Lockdown की घोषणा हो चुकी है. 31 जुलाई तक जारी इस Lockdown में चुनावी रणनीतिकारों को मंथन के लिए समय मिल गया है.

छपरा विधानसभा सीट से रिविलगंज निवासी मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से अपनी दावेदारी ठोकी है. छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में श्री सोनू ने बताया कि RJD के सुप्रीमों लालू यादव के समय वर्ष 1991 से ही पार्टी के कार्यकर्ता है. पिछले 30 वर्षों के लंबे समय से वह और उनके परिवार के लोग पार्टी के लिए काम करते आ रहे है और उसी के आधार पर वह टिकट के लिए दावेदारी भी कर रहे है.

श्री यादव ने बताया कि वह बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के पदचिन्हों पर चलकर समाज मे समरसता के साथ विकास की एक नई पृष्ठभूमि तैयार करेगे. उनका कहना है कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सहमति के बाद ही उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. सबको साथ लेकर चलना, क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी.A valid URL was not provided.

बतौर खिलाड़ी मुकेश यादव का कहना है कि युवा देश के कर्णधार है लेकिन युवाओं के लिए कोई कार्य नही हो रहा है. जिले का एक मात्र स्टेडियम में सुविधाओं का अभाव है. संसाधन की कमी से टैलेंट होते हुए भी यहां के युवा पिछड़ जा रहे है. ऐसे में यह जरूरी है कि विकास की बयार सभी क्षेत्र में बहे. उनकी नज़र में एक ऐसा समाज की स्थापना करना जरूरी है जिसमे जनता अपनी बातों को रख सकें.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल RJD से उनकी बात चल रही है. पार्टी के लिए अपने समर्पण और किये गए कार्यो की बदौलत ही वह टिकट के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर चुके है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत के अनुसार उनकी दावेदारी भी तय मानी जा रही है.

बताते चले कि मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू रिविलगंज क्षेत्र के निवासी है. राजनीति में अच्छा खासा अनुभव रखने वाले युवा चेहरे में सुमार मुकेश एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में भी जिले में जाने जाते है. वही रिविलगंज नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य पार्षद के पति भी है.