Chhapra: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनावों की घोषणा ही गयी है. इस बार बिहार में 3 चरणों में मतदान सम्पन्न कराया जाएगा.
पहले फेज में 28 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा. दूसरे फेज का चुनाव 3 नवंबर और तीसरे फेज का चुनाव 7 नवंबर को संपन्न होगा. वही वोटों गिनती 10 नवंबर को की जाएगी.
पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे वहीं दूसरे चरण में 94 और तीसरे चरण में 78 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे.
पहला चरण
पहले चरण के मतदान के लिए 1 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नॉमिनेशन की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर होगी. वहीं स्क्रूटनी 9 अक्टूबर को और कैंडिडेट विड्रॉल के लिए 12 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होगा.
दूसरा चरण
दूसरे फेज के नॉमिनेशन के लिए 9 अक्टूबर को अधिसूचना जारी जी की जाएगी, वहीं नॉमिनेशन के अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है. स्क्रूटनी 17 अक्टूबर और कैंडिडेट विड्रॉल 19 अक्टूबर तक होगा. दूसरे फेज का चुनाव 3 नवम्बर को सम्पन्न होगा.
तीसरा चरण
वहीं तीसरे चरण के मतदान के लिए 13 अक्टूबर को नॉमिनेशन की अधिसूचना जारी की जाएगी. नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तथा स्क्रूटनी के लिए 31 अक्टूबर और कैंडिडेट का विड्रोल 23 अक्टूबर तक होगा. वहीं मतदान 7 अक्टूबर को संपन्न होगा.