Entertanment: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस नीलम गिरी ने बिग बॉस 19 में अपनी शानदार एंट्री से सबका दिल जीत लिया है। शो के प्रीमियर एपिसोड में नीलम ने स्टेज पर डांस कर धमाल मचाया और अपने चुलबुले अंदाज से सलमान खान तक को इंप्रेस कर दिया। उनकी एंट्री ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।

नीलम गिरी का नेचर और उनका देसीपन, ग्लैमरस स्टाइल के साथ मिलकर उन्हें शो के लिए परफेक्ट कॉम्बिनेशन बना रहा है। फैंस को भी उनका बबली नेचर एंटरटेनिंग लग रहा है। शुरुआत से ही उन्होंने साफ कर दिया कि वो घर में गर्दा उड़ा देंगी और उनकी झलक देखकर लगता भी है कि वो शो में चार्म लेकर आई हैं।

भोजपुरी इंडस्ट्री का भी मिल रहा समर्थन

नीलम को इंडस्ट्री से भी सपोर्ट मिल रहा है। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने एक वीडियो मैसेज के जरिए उन्हें बिग बॉस जर्नी के लिए शुभकामनाएं दीं। फैंस भी सोशल मीडिया पर लगातार उनका हौसला बढ़ा रहे हैं।

नीलम की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनके करीब 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनके म्यूजिक वीडियोज़ पर 300-400 मिलियन तक व्यूज आ चुके हैं। ऐसे में घर के अंदर उन्हें पब्लिक सपोर्ट का बड़ा फायदा मिल सकता है।

Akshara Singh जैसी एक्ट्रेसेस ने भी शो में लिया था हिस्सा

बिग बॉस में भोजपुरी स्टार्स की एंट्री कोई नई बात नहीं है। इससे पहले मोनालिसा, संभावना सेठ और अक्षरा सिंह जैसी एक्ट्रेसेस ने भी शो में हिस्सा लिया था। वहीं, दिनेश लाल यादव और मनोज तिवारी जैसे सितारों ने भी बिग बॉस हाउस में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। अब इस सीजन में नीलम गिरी कितनी छाप छोड़ पाती हैं, ये आने वाला वक्त ही बताएगा।

Bhojpuri Film: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ के प्रमोशन के सिलसिले में छपरा पहुँचे। इस मौके पर उन्होंने फिल्म की खासियतों पर बात की और साथ ही मौजूदा हिंदी–मराठी भाषा विवाद को “गंदी राजनीति” करार दिया।

भोजपुरी सिनेमा में बदलाव की जरूरत: निरहुआ

फिल्म को लेकर निरहुआ ने कहा, “लोगों की ओर से लगातार यह मांग आ रही थी कि भोजपुरी सिनेमा में कुछ नया और बदलाव देखने को मिले। हमने इस पर विचार किया और महसूस किया कि वाकई बदलाव जरूरी है। जब पूरी दुनिया और सिनेमा बदल रहा है, तो भोजपुरी सिनेमा को भी समय के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इसी सोच के तहत हम ये फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ लेकर आए हैं।”

फिल्म की कहानी – सस्पेंस और ट्विस्ट से भरपूर

फिल्म की कहानी एक बैंक डकैती की घटना के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें निरहुआ ‘कन्हैया’ नामक एक सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका निभा रहे हैं। कहानी तब मोड़ लेती है जब बैंक डकैती के दौरान लुटेरे कन्हैया को अगवा कर लेते हैं और बाद में वह पुलिस को बेहोशी की हालत में मिलता है। पुलिस उसे ही मुख्य आरोपी समझकर गिरफ्तार कर लेती है और उस पर थर्ड डिग्री की पूछताछ शुरू हो जाती है। आगे चलकर कहानी में ऐसा ट्विस्ट आता है जो दर्शकों को चौंका देगा। फिल्म में भरपूर सस्पेंस और रोमांच है।

फिल्म की प्रमुख टीम

निर्देशक: विशाल वर्मा

निर्माता: मुकेश गिरी रिंकू

कहानी और पटकथा: राहुल रंजन और सुशांत मिश्रा

संवाद: शशि रंजन द्विवेदी

संगीत: संजय मिश्रा और पवन मुरादपुरी

गीत: डॉ. सागर

फिल्म में निरहुआ के अलावा अयाज खान, संजय पांडे, समर कत्यान, अमृता पाल, पल्लवी कोली और मुकेश्वर ओझा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

हिन्दी, मराठी भाषा विवाद पर निराहुआ का कड़ा बयान

भाषा विवाद को लेकर निरहुआ ने तीखा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, “जिन लोगों के पास न सांसद हैं, न विधायक और न ही राज्यसभा की कोई सीट है, वे सिर्फ गंदी राजनीति कर रहे हैं। हिंदी भाषियों पर हमले किए जा रहे हैं जो पूरी तरह गलत है। मैं पूरे देश से अपील करता हूँ कि इस मानसिकता का विरोध होना चाहिए। अगर इसे समय रहते नहीं रोका गया, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।”

Bhojpuri Entertainment: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक और सुपरहिट गाना जुड़ गया है। भोजपुरी सिनेमा की स्टार अक्षरा सिंह और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सतीश रे का नया गाना “सइयां जी प्रधान” हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुआ और रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगा।

प्यार और मज़ाकिया टोन का शानदार मिश्रण

गाने में ग्रामीण राजनीति, प्यार और मज़ाकिया टोन का शानदार मिश्रण देखने को मिला। अक्षरा सिंह अपने दमदार अभिनय और गायिकी से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतती नज़र आईं, वहीं सतीश रे ने अपनी कॉमिक टाइमिंग और सहजता से गाने को और भी मनोरंजक बना दिया। गाने के बोल शिवा शंकर द्वारा लिखे गए हैं और इसे प्रस्तुत किया है Bhojpuri IT Cell, जो इन दिनों लगातार भोजपुरी से जुड़े बेहतरीन कंटेंट ला रहा है। “सैयां जी प्रधान” सिर्फ एक गाना नहीं बल्कि एक मनोरंजन से भरपूर है जो की राजनीति, प्रेम और संवाद को मजकिया अंदाज़ में पेश करती है।

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गूंज

अक्षरा सिंह और सतीश रे का यह गाना “सइयां जी प्रधान” 2 जुलाई 2025 को Bhojpuri IT Cell के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। Bhojpuri IT Cell अपनी प्रस्तुति के माध्यम से भोजपुरी संगीत जगत में लगातार बेहतरीन और मौलिक गीत ला रहा है, जो दर्शकों के बीच खासकर के लोकप्रिय हो रहे हैं। इस मंच ने पिछले वर्ष ‘हाथी लेवे, घोड़ा लेवे’ नामक एक गाना रिलीज किया था, जिसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की और लंबे समय तक ट्रेंड में बना रहा। गाने के रिलीज होते ही यूट्यूब पर लाखों व्यूज़ मिलने लगे और सोशल मीडिया पर इसके रील्स खूब वायरल हुए।