Chhapra: सारण पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धड़ पकड़ अभियान के तहत छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन पर वास्तु विहार के सामने दो कुख्यात अंतर राज्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. फोरलेन पर वाहन चेकिंग के दौरान दोनों अपराधियों को अवैध आग्नेयअस्त्र व गोली के साथ गिरफ्तार किया गया.

गुरुवार को सारण एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों कुख्यात अपराधियों को पकड़ कर सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल मिली है.

बंगाल और उड़ीसा में बड़े सोना लूट की घटना को दिया था अंजाम

गिफ्तार अपराधी जयप्रकाश उर्फ छुड़ीया व विशाल ने विभिन्न राज्यों में सोने व चांदी लूट की घटना को अंजाम दिया है. सारण एसपी ने बताया कि इनका कनेक्शन बंगाल के अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह से है. एसपी ने बताया कि उड़ीसा के भदरख में इसके गिरोह द्वारा लगभग 4 किलो सोना लूटा गया था और 5 किलो चांदी लूटी गई थी. 2015 में छुड़ीया के गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया था. वहीं 2017 में कोलकाता के दासपुर थाना क्षेत्र से स्वर्ण दुकान से इसके गिरोह द्वारा 1.5 किलो सोना लूटा गया था, जिसमें पुलिस के साथ इनकाउंटर में अपराधी को गोली भी लगी थी. इस घटना में दूसरा गिरफ्तार अपराधी विशाल कुमार उर्फ गोविंदा वांछित था. यह पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है.


रेल कर्मी की हत्या की बना रहे थे योजना

पूछताछ के क्रम में पता चला कि गिरफ्तार अपराधी रेलवे कर्मी की हत्या करने का प्लान बना रहे थे एसपी ने बताया कि पैसे लेकर रेलवे कॉलोनी में यह दोनों अपराधी किसी रेलकर्मी की हत्या योजना बना रहे थे हालांकि पुलिस की तत्परता से इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है सारंग ने बताया कि उनका कनेक्शन बड़े अंतरराज्यीय गिरोह से है आगे और भी खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं गिरफ्तार दूसरा अपराधी विशाल कुमार रसूलपूर थाना क्षेत्र में हुए सवर्ण दुकान में लूट की घटना में शामिल था. इस मामले में अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी, लेकिन विशाल फरार था. वहीं एसपी ने बताया कि विशाल कुमार उर्फ गोविंद को पुलिस 2 साल से खोज रही थी. 


10 से अधिक मामले हैं दर्ज

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी जयप्रकाश उर्फ छुड़ीया सारण ज़िले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वाजितपुर का रहने वाला है. इसके खिलाफ जलालपुर, नगरा, समेत विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके तहत धारा 25(1-बी), धारा 399/402, धारा 394, धारा 26/35, शस्त्र अधिनियम आदि के तहत केस दर्ज हैं.वहीं दूसरे अपराधी विशाल उर्फ गोविंद जो सारण के ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र का साजित पूर का रहने वाला है इसके खिलाफ भी लूट व अन्य आपराधिक मामले दर्ज है. इसके खिलाफ रसूलपुर, गरखा थाना में मामले दर्ज है.

अपराधियों की गिरफ्तारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष पु नि कर्मवीर प्रसाद सिंह, एसआईटी पु नि रूपेश कुमार वर्मा, स अ नि रणजीत कुमार, यशवंत कुमार, एसआईटी के सिपाही लव कुमार, रामानंद, धर्मेंद्र शामिल थे.

two-criminals-arrested-from-chhapra

A valid URL was not provided.

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के पटेढा गढ़देवी स्थान पर खैरा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध रूप से दारू बेचा जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम गठन कर छापेमारी की गई.

जिसमें 15 लीटर अवैध देसी दारु के साथ धंधेबाज गिरफ्तार किया गया. उक्त व्यक्ति तुजारपुर पंचायत के कालूपुर गांव निवासी स्व रामदेव महतो का पुत्र हरेंद्र महतो बताया जाता है. उक्त बातों की जानकारी खैरा थानाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह ने दी.

सीवान: नाबार्ड व परफेक्ट विजन के संयुक्त तत्वावधान में मंडल कारा में रविवार को वितीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीसीपीओ दिवेश कुमार शर्मा, प्रभारी पदाधिकारी मेधावी जी, काराधीक्षक विधु भारद्वाज एवं परफेक्ट विजन के सचिव मनोज मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया.

बैंकिंग प्रभारी पदाधिकारी ने बैंकों व वितीय संस्थानो के महत्व, उनकी कार्यप्रणाली, बैंकों में बचत के लाभ सहित बैंकों द्वारा उपलब्ध करायी जा रही विभिन्न सेवाओं व बैंकिंग उत्पादों के बारे में विस्तार से बताया. परफेक्ट विजन के सचिव मनोज मिश्र ने पीएमजेडीवाई, पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेवाई, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम फसल योजना व सुक्ष्म बीमा योजना आदि भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं से प्रतिभागियो को अवगत कराकर उनसे जुडने के लाभो के बार में बताया.

कार्यक्रम को काराधीक्षक विधु भारद्वाज, डीसीपीओ दिबेश कुमार शर्मा व स्थानिय बैंक प्रतिनिधियो ने भी संबोधित किया.
मौके पर एसबीआई व इलाहाबाद बैंक द्वारा काउन्टर लगाकर सतहतर बंदियो का पीएमजेडीवाई के तहत् बचत खाता खोला गया. सभी खाताधारको का पीएमजेसीवाई के तहत् दो-दो लाख का और पीएमजेडीवाई के तहत् एक-एक लाख का निशुल्क बीमा किया गया एवं उनके बीच पासबुक का भी वितरण किया गया.

कार्यक्रम में बंदियो के बीच पर्यावरण व जल संरक्षण के महत्व को बताया गया व उनसे यादगार स्वरूप फलदार पौधे लगवाये गये. इस अवसर पर नेता सिह, मनिष कुमार, अमरजीत सिह, भरत महतो, गुप्तेश्वर भारती व नागमणी कुमार सहित लगभग डेढ सौ बंदी उपस्थित हुये.

नवीन सिंह परमार की रिपोर्ट