Chhapra/Sonpur: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर दिख रहा है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन लगातार मेले से संबंधित तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. साथ ही मेले में चल रहे तैयारियों का निरीक्षण भी कर रहे हैं.

रविवार को जिलाधिकारी ने मेले की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने संपूर्ण मेला क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को देखा. जिलाधिकारी के द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कार्य एजेंसियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी हाल में मेले के उद्घाटन की तिथि 21 नवंबर के पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए.

मेले में स्वच्छता पर विशेष ध्यान
इस बार सोनपुर मेले को स्वच्छ और सुंदर बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए इसे आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है. मेला परिसर की साफ सफाई हेतु चयनित एजेंसी को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन 125 सफाईकर्मी और 25 सुपरवाइजर रखें.

जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र में कहीं पर भी गंदगी नहीं दिखनी चाहिए. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि अभी तक 110 अस्थाई और 72 अस्थाई शौचालय बनाए गए हैं.

हरिहरनाथ मंदिर के समीप जलापूर्ति की व्यवस्था के निदेश
जिलाधिकारी ने हरिहरनाथ मंदिर के सामने और आसपास जल आपूर्ति की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सभी शौचालय एवं यूरिनल पर पेंटिंग कराने और स्वच्छता संबंधी स्लोगन लिखने का निर्देश दिया. वहीं सफाई कर्मियों को निर्धारित ड्रेस में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

घाटों पर बेरिकेडिंग के निदेश
जिलाधिकारी श्री सेन ने भवन निर्माण के अभियंताओं को घाटों की बेरीकेडिंग करने के निर्देश दिए. घाटों पर 41 नाव की व्यवस्था कराई गई है. साथ गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

समीक्षा बैठक में एसपी हरकिशोर राय, डीडीसी रौशन कुशवाहा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश समेत कई पदाधिकारी और कार्य एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Chhapra/Sonpur( Surabhit Dutt): अपनी संस्कृति और पौराणिक महत्व के कारण हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला विश्व विख्यात है. मेले में पारंपरिक परिधान और मिष्ठानों की दुकानें सजती है तो वही ग्रामीण संस्कृति की पहचान कई वस्तुएं मिलती है. मेले में देश के लगभग सभी प्रदेशों से व्यापारी पहुंचते है. कोई अपने मवेशियों की खरीद बिक्री के लिए पहुंचता है तो कोई कपड़े और अन्य व्यवसाय के लिए. मेले में मिनी भारत सा नजारा दीखता है.  

सोनपुर मेला में मिलने वाली मिटटी की बनी सिटी और घिरनईया इस मेले में पहुंचे सभी सैलानी को अपनी और आकर्षित करती है. प्राचीन काल में तो इस तरह के मिटटी के बने खिलौनों की मांग थी पर आधुनिक मोबाइल और वीडियो गेम युग में इसे ग्रामीण बच्चे ही खरीदते है. शहरी बच्चे तो इससे दूर ही है.

मेले में दूर दूर से व्यापारी अपने मिष्ठान की दुकान लेकर पहुंचते है. मेले में गुड़ में बनी जलेबी मिलती है जो प्रसिद्द है. इस के साथ ही गया आदि स्थानों से दुकानदार खाजा, गाजा, तिलकुट, बरफी (सभी पारंपरिक मिठाई) लेकर पहुंचते है. 

मेले में गुड़ में बनी जलेबी बनाते फोटो: कबीर

कश्मीर और अन्य जगहों से पहुंचे वस्त्र व्यापारी मेले की शान को बढ़ा रहे है. मेले में आकर्षक परिधानों की खूब बिक्री हो रही है. साथ ही ठण्ड के मौसम को देखते हुए गर्म कपड़े भी बिक रहे है. मेले में प्रत्येक साल कश्मीर, पंजाब, पश्चिम बंगाल आदि प्रदेशों के व्यापारी पहुंचते है. हथकरघा, खादी के परिधानों की भी खूब मांग है. 

मेले में कुटीर उद्योग, बांस आदि शिल्प कला के सामानों की दुकानों पर मिलने वाले सामानों को सैलानी खूब पसंद कर रहे है.

सोनपुर मेला भारत की सांस्कृतिक विरासत को आधुनिक युग से परिचय करा रहा है. देश दुनिया के लोगों को भारत की परंपरा और संस्कृति को जानने का एक अवसर इस मेले के भ्रमण से मिल रहा है.

छपरा: जिले के चार नगर पंचायतों, मढ़ौरा, सोनपुर, दिघवारा और रिविलगंज में हुए चुनाव के परिणाम मंगलवार को आ गए. मतगणना को लेकर प्रत्याशियों में सुबह से उत्सुकता देखी गयी. परिणाम आने के बाद किसी के चेहरे पर खुशी छा गयी तो किसी को निराशा हाँथ लगी.

यहाँ देखे परिणाम

नगर पंचायत रिविलगंज का परिणाम
वार्ड संख्या 01 से शकुन्तला देवी 425 मत, वार्ड नं0 02 से हेवन्ती देवी 291 मत, वार्ड नं0 03 से कुंती देवी 218 मत, वार्ड नं0 04 से दिनेश राय 502 मत, वार्ड नं0 05 से उर्मिला देवी 307 मत, वार्ड नं0 06 से रीता देवी 553 मत, वार्ड नं0 07 से अमिता यादव उर्फ बंटी 679 मत, वार्ड नं0 08 से संजय कुमार 242 मत, वार्ड नं0 09 से मिन्टू मोहम्मद 492 मत, वार्ड नं0 10 से रेणु देवी 230 मत, वार्ड नं0 11 से प्रमोद प्रसाद 253 मत, वार्ड नं0 12 से नितू कुमारी 594 मत, वार्ड नं0 13 से खुशबू कुमारी 291 मत, वार्ड नं0 14 से नजमा खातून 411 मत, वार्ड नं0 15 से रामबाबू राय 333 मत, वार्ड नं0 16 से कलावती देवी 523 मत, वार्ड नं0 17 से सोनी देवी 220 मत, वार्ड नं0 18 से विकास कुमार सिंह 703 मत, वार्ड नं0 19 से मोहन मुरारी प्रसाद गुप्ता 370 मत, वार्ड नं0 20 से फुल कुमारी देवी 449 मत एवं वार्ड नं0 21 से रामेश्वर राय 335 मत पाकर विजयी रहे।

नगर पंचायत दिघवारा के परिणाम
वार्ड नं0 01 से राधिका देवी 356 मत, वार्ड नं0 02 से आभा देवी 320, वार्ड नं0 03 से पूनम देवी 401 मत, वार्ड नं0 04 से पूनम देवी 409 मत, वार्ड नं0 05 से मधु देवी 564 मत, वार्ड नं0 06 से धुरपति देवी 310 मत, वार्ड नं0 07 से कलावती देवी 378 मत, वार्ड नं0 08 से अशोक राम 237 मत, वार्ड नं0 09 से अंजू सिंह 316 मत, वार्ड नं0 10 से सिताजंली रानी 182 मत, वार्ड नं0 11 से अनीता देवी द्वितीय 516 मत, वार्ड नं0 12 से अवधेश चन्द्र वंशी 219 मत, वार्ड नं0 13 से अमरावती देवी 212 मत, वार्ड नं0 14 से भागमणी देवी 390 मत, वार्ड नं0 15 से ज्ञानेश्वर कुमार 376 मत, वार्ड नं0 16 से सरिता देवी 373 मत, वार्ड नं0 17 से सुनिता देवी 316 मत एवं वार्ड नं0 18 से चम्पा देवी 218 मत पाकर विजयी रही।

नगर पंचायत सोनपुर के परिणाम

वार्ड नं0 01 से सीमा देवी 483 मत, वार्ड नं0 02 से नीता देवी 205 मत, वार्ड नं0 03 से अशोक कुमार सिंह 167 मत, वार्ड नं0 04 से अभिमन्यू कुमार 334 मत, वार्ड नं0 05 से रेखा देवी 306 मत, वार्ड नं0 06 से पुनीता सिंह 115 मत, वार्ड नं0 07 से सुनिल कुमार 359 मत, वार्ड नं0 08 से उषा देवी 277 मत, वार्ड नं0 09 से प्रभा देवी 265 मत, वार्ड नं0 10 से शांति देवी 372 मत, वार्ड नं0 11 से राजीव कुमार राय 224 मत, वार्ड नं0 12 से राजीव कुमार सिंह 480 मत, वार्ड नं0 13 से मो0 अमजद निर्विरोध, वार्ड नं0 14 से मंजू देवी 288 मत, वार्ड नं0 15 से नरेश राय 442 मत, वार्ड नं0 16 से शैलेन्द्र कुमार 220 मत, वार्ड नं0 17 से रिंकू देवी 314 मत, वार्ड नं0 18 से प्रियाजंली सिंह 441 मत, वार्ड नं0 19 से सुनैना देवी 550 मत, वार्ड नं0 20 से जितेन्द्र कुमार 223 एवं वार्ड नं0 21 से रानी देवी 299 मत पाकर विजयी रही।

नगर पंचायत मढ़ौरा के परिणाम

वार्ड नं0 01 से लक्ष्मी प्र0 यादव, वार्ड नं0 02 रंजीत सिंह, वार्ड नं0 03 से मालती देवी, वार्ड नं0 04 से निर्मला देवी, वार्ड नं0 05 से गीता देवी वार्ड नं0 06 से सीता देवी, वार्ड नं0 07 से गीता देवी, वार्ड नं0 08 से शालू देवी, वार्ड नं0 09 से विपिन बिहारी सिंह, वार्ड नं0 10 से अमरजीत प्रसाद, वार्ड नं0 11 से मनोज कुमार सिंह, वार्ड नं0 12 से ललन प्रसाद राय, वार्ड नं0 13 से मीरा देवी, वार्ड नं0 14 से जितेन्द्र साह, वार्ड नं0 15 से राखी कुमारी एवं वार्ड नं0 16 से गोपाल राम विजयी घोषित किये गये।

छपरा: नगर पंचायत आम निर्वाचन की तैयारियां पूरी कर ली गई है. 21 मई को मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद करेंगे.

शुक्रवार को सारण समाहरणालय में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि चार नगर पंचायतों-सोनपुर, मढ़ौरा, रिविलगंज, दिघवारा और सोनपुर में कुल 98616 मतदाता प्रत्याशियों की किश्मत का फैसला करेंगे.

जिलाधिकारी बूथ से 100 मीटर की दूरी तक किसी प्रकार का प्रचार, पोस्टर-बैनर व लोगों का जमावड़ा पर पाबंदी होगी.

 यहाँ देखे वीडियो:

बनाये जायेंगे मॉडल बूथ
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक नगरपालिका क्षेत्र में एक बूथ को मॉडल बूथ बनाया जाएगा. इन बूथों पर विशेष सुविधाएँ होंगी.

फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी पर होगी प्रतिबंध
उन्होंने बताया कि किसी भी मतदान केंद्र पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर रोक रहेगी.

सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक होगी वोटिंग
मतदान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मतदाता कर सकेंगे.

चार नगर पंचायत में होंगे चुनाव
नगर पंचायत रिविलगंज, मढ़ौरा, दिघवारा एवं सोनपुर में कुल वार्डों की संख्या 76 है. जबकि मतदाताओं की संख्या 98616, जिसमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 53562 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 43054 है.

चुस्त दुरुस्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
प्रेस्स्वर्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अनुसुइया रण सिंह साहू ने कहा कि सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिले में अभीतक सीआरपीसी के तहत कुल 26 वाद दायर किये गए है. जिसमे 507 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई चल रही है और 45 को बाउंड डाउन किया गया है. वही आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सुनपुर अनुमंडल अंतर्गत नगर पंचायत सोनपुर में 1 मामला दायर किया गया है.

इस दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी और जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी मौजूद थे.

 

छपरा/सोनपुर: विश्वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला का उद्घाटन सूबे की पर्यटन मंत्री अनीता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर जन समूह को संबोधित करते हुए मंत्री अनीता देवी ने कहा कि सोनपुर का हरिहर क्षेत्र मेला देश ही नही बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है. सबसे बड़े पशु मेले में दूर दूर से लोग आते है. बदलते परिवेश में मेला भी बदला है.  मेला को विकसित और भव्य बनाया जायेगा.

उन्होंने कहा कि बिहार में मंगलराज है. अपने प्रदेश में सभी को मान सम्मान मिल रहा है. हर क्षेत्र में बिहार आगे बढ़ रहा है. मेले को अन्तराष्ट्रीय स्तर का बनाने में हर जरुरी कदम उठाये जा रहे है. 

गौरवशाली है अपना बिहार

कला संस्कृति मंत्री शिव चंद्र राम ने कहा कि हमारा इतिहास स्वर्णिम है. उसे विरासत के रूप में सजा संवार कर रखने की जरुरत है. सरकार विकास के लिए कृत संकल्पित है. सरकार इसके प्रगति के लिए कार्य कर रही है. मेले में बड़े बड़े कलाकार के साथ स्थानीय कलाकार आ रहे है. सभी को प्राथमिकता दी जा रही है. सभी का सम्मान हो रहा है. हमारा बिहार गौरवशाली बिहार है.

वही खनन एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के धार्मिक महत्व को देखते हुए सरकार ने इसके विकास के लिए कार्य कर रही है. प्रतिवर्ष मेला का स्वरुप और भव्य हो रहा है. बिहार के आर्थिक विकास के लिए मेला महत्वपूर्ण है. मेला के अंतराष्ट्रीय ख्याति के लिए सभी को मिल कर काम करने की जरुरत है.

पर्यटन विभाग की सचिव हरजोत कौर ने कहा कि पशुओं के मामले में विश्व का सबसे बड़ा मेला पहले राजस्व विभाग का मेला था. अब पर्यटन विभाग का हो गया है. ऐसा पर्यटन को बढ़ने के लिए किया गया है. विगत 5 वर्षो से सोनपुर मेले का आयोजन पर्यटन विभाग कर रहा है. पर्यटन बिहार का महत्वपूर्ण है बिहार की जीडीपी पर्यटन से जुडी है. पर्यटकों की संख्या सूबे में निरंतर बढ़ रही है. पर्यटन विभाग के सचिव ने कहा कि जिसने बिहार नहीं देखा, उसने कुछ नहीं देखा.

छपरा विधायक सी एन गुप्ता ने अपने संबोधन में सोनपुर मेले की ख्याति के साथ साथ रिविलगंज के गोदना सेमरिया मेले को भी विकसित करने की मांग की. 

सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने धन्यवाद ज्ञापन करने के दौरान कहा कि मेला को हाई-टेक किया जा रहा है. सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी स्टाल के माध्यम से दी जा रही है. जिलाधिकारी ने कहा कि 1000, 500 के नोट वाली समस्या मेले में नहीं आएगी. सभी बैंकों को एटीएम के लिए निर्देश दिए गए है. कई महीनों से सभी द्वारा किये गए कठिन परिश्रम से मेला सफल हो पाता है।

इस अवसर पर मेला दर्पण का लोकार्पण किया गया साथ ही आम जनता के लिए सोनपुर मेला का एक मोबाइल App भी लांच किया गया है. जिससे मेले में आने में लोगो को जानकारी प्राप्त करने में सहूलियत होगी.

उद्घाटन सत्र के दौरान मंच पर आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, डीआईजी अजित कुमार राय, एसपी पंकज कुमार राज, जिला परिषद की अध्यक्ष मीणा अरुण, तरैया विधायक मुद्रिका राय, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी सहित वैशाली और सारण जिले के दर्जनों जिला प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद थे.

उद्घाटन के बाद बिहार गौरव गान का आयोजन हुआ. वही मशहूर पार्श्वगायिका अलका याग्निक ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को झुमने को मजबूर कर दिया.

छपरा(सुरभित दत्त): हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला, एशिया का सबसे बड़ा मेला है. लगभग 5 से 6 किलोमीटर के क्षेत्र में मेला लगता है. इस मेले को लेकर एक बात मशहूर है कि यहाँ सुई से लेकर हाथी तक बिकता है.

वैसे तो हाथियों की खरीदारी पर सरकार ने रोक लगा रखी है. बावजूद इसके मेला में हाथी आकर्षण का केंद्र होते है. मेला में पशुओं की बिक्री होती है. जिनमे खास तौर पर घोड़ा, बैल, भैस, कुत्ते आदि शामिल है. मेला में पक्षी मेला भी लगता है. हरिहर क्षेत्र मेले का एक बड़ा आकर्षण मीना बाजार भी होता है. यहां देश के विभिन्न स्थानों से व्यापारी अपने सामनों के साथ पहुंचते है.

पौराणिक मान्यता
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सोनपुर मेला उसी स्थान पर लगता है जहां कभी गज और ग्राह में भयंकर युद्ध हुआ था. ऐसी मान्यता है कि गज को बचाने के लिए विष्णु स्वयं यहां आए थे. वही सोनपुर में हरिहरनाथ मंदिर दुनिया का इकलौता ऐसा मंदिर है जहां हरि (विष्णु) और हर (शिव) की एकीकृत मूर्ति है. इसके मंदिर के बारे में कहा जाता है कि कभी ब्रह्मा ने इसकी स्थापना की थी.

एक महीने चलता है मेला

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के साथ शुरू होने वाला सोनपुर मेला एक महीने चलता है. गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है. पहले आधिकारिक तौर पर मेला सिर्फ 15 दिनों का होता था. लेकिन इस बार 32 दिनों तक चलेगा.

बड़ी संख्या में पहुंचते है विदेशी सैलानी

सोनपुर मेला की प्रसिद्धि इतनी है कि विदेशों से सैलानी इस मेले को देखने बड़ी संख्या में पहुंचते है. मेले में सैलानियों के ठहरने के लिए खास इंतजाम किये जाते है. snp2

 मेले में आने वाले विदेशी मेहमानों के रहने और पर्यटकों के लिए अन्य जरुरी तैयारी की जा रही है. 

12 नवम्बर से 13 दिसंबर तक चलेगा मेला
सोनपुर मेला को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में है. इस बार मेला का उद्घाटन 12 नवम्बर को होगा. सूबे की पर्यटन मंत्री अनीता देवी मेले का उद्घाटन करेंगी. उद्घाटन सत्र में मशहूर पार्श्व गायिका अलका याग्निक प्रस्तुति देंगी.  मेले का समापन 13 दिसम्बर को होगा. सोनपुर मेला को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का उत्कृष्ट मेला बनाने के लिए तैयारियां जोरो पर है.  

सांस्कृतिक कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति 

कला-संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं सूचना जनसम्पर्क विभाग बिहार के द्वारा प्रतिदिन मुख्य पंडाल में राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय, स्थानीय कलाकारो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति होगी. मेले में एडवेंचर स्पोर्ट्स की व्यवस्था भी की गयी है.

कैसे पहुंचे सोनपुर मेला
सड़क मार्ग:
राजधानी पटना से 25 किलोमीटर
हाजीपुर से 3 किलोमीटर
जिला मुख्यालय छपरा से 50 किलोमीटर

हवाई मार्ग
नजदीकी एयरपोर्ट, पटना

ट्रेन
हाजीपुर स्टेशन से 3 किलोमीटर
सोनपुर स्टेशन से 1 किलोमीटर
पटना जंक्शन से लगभग 25 किलोमीटर

छपरा(सुरभित दत्त): विश्व प्रसिद्द हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला इस वर्ष 12 नवम्बर से शुरू हो रहा है एक महीने तक चलने वाले इस मेले को लेकर सारण जिला प्रशासन और बिहार पर्यटन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. मेले में पर्यटकों के आगमन, आदर सत्कार से लेकर प्रचार-प्रसार पर खास ध्यान दिया जा रहा है. 

मेले के बेहतर प्रचार प्रसार के लिए जिलाधिकारी दीपक आनंद के निर्देश पर सारण जिला प्रशासन के द्वारा कई कार्य किये जा रहे है. ऐसे में सोशल मीडिया की लोकप्रियता को देखते हुए SONPUR MELA 2016 के नाम से फेसबुक पेज भी बनाया गया है. इस पेज के माध्यम से लोगों को सोनपुर मेला से जुडी जानकारियाँ उपलब्ध करायी जा रही है. सोशल मीडिया पर युवाओं के बढ़ते क्रेज और उन तक मेले की जानकारी पहुँचाने के लिए पहल की गयी है.

जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राम भगवान सिंह ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बताया कि सोशल साइट्स पर एक्टिव लोगों को मेला की हर जानकारी पहुँचाने के उद्देश्य से ऐसी पहल की गयी है. उन्होंने कहा कि सोशल साइट्स और वेबसाइट के माध्यम से जिले के बाहर दूर देश में बैठे लोग भी मेला से जुड़ी नवीनतम जानकारी को जान सकेंगे. इसके लिए एक वेबसाइट को भी लांच किया जायेगा.

आपको बता दें कि सारण जिला प्रशासन द्वारा सोनपुर मेला के प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जाता रहा है. लोगों ने इस पहल की खूब सराहना भी की है.

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे व पूर्व मध्य रेलवे के दो महत्वपूर्ण स्टेशनों के बीच रविवार को आक्रोशित लोगों ने रेल सेवा को 7 घंटे तक बाधित रखा. कड़ी मशक्कत के सात घंटे बाद छपरा-सोनपूर रेलखंड पर  यातायात बहाल हुई . पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन व पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर स्टेशनों के बीच ट्रेनों का परिचालन अवरूद्ध होने से डाउन बलिया सियालदह एक्सप्रेस, मौर्या एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, छपरा टाटा एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस वहीं अप साइड की बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस, गरीब नवाज एक्सप्रेस, पुरबिया एक्सप्रेस, टाटा छपरा एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस प्रभावित  रही. जिसके कारण ट्रेनों में बैठे यात्री हलकान रहे. विभिन्न स्टेशनों पर इन ट्रेनों की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को भी  परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सोनपुर व परमानंदपुर स्टेशनों के बीच गोविंदचक रेलवे गुमटी के निकट आक्रोशित लोगों ने पहले छपरा पटना मुख्य मार्ग को जाम किया फिर रेलवे ट्रैक से ट्रेनों को गुजरता देख रेल परिचालन को भी बाधित कर दिया. आक्रोशित लोगों ने छपरा-सोनपुर रेलखंड को 7 घण्टे तक बाधित रखा.  इस दौरान रेल प्रशासन ने अप बाघ एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति   व वैशाली ट्रेन को जैसे ही सोनपुर से रवाना किया उसे देख जाम कर रहे लोग  और आक्रोशित हो गए और उन्होंने वैशाली एक्सप्रेस पर पथराव करना शुरूकर दिया. संध्या में परमानंदपुर से रवाना हुई पाटलिपुत्रा पैसेंजर पर भी लोगों ने पथराव किया जिससे ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राईवर घायल हो गया. हालांकि रेल प्रशासन ने वैशाली एक्सप्रेस पर पथराव की घटना से इंकार किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ पीड़ितों के बीच प्रशासन द्वारा राहत शिविर में राहत वितरण सही तरीके से नही किया जा रहा है. वही अधिकांश लोग बिजली की मांग को लेकर जाम करने पहुंचे थे. परमानंदपुर व आसपास के लोग प्रशासन की उपेक्षा के कारण आक्रोशित थे. काफी मशक्कत के बाद संध्या करीब 7:50 बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. अप से पहली ट्रेन बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस जबकि डाउन से पहली ट्रेन बलिया सियालदह रवाना हुई .

छपरा/सोनपुर: सोनपुर अंचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मंगलवार को जिलाधिकारी दीपक आनंद और पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित सोनपुर प्रखंड के विभिन्न राहत शिविरों का निरीक्षण किया.

डीएम ने राम सुन्दर दास काॅलेज, डीआरएम कार्यालय एवं छोवा गोदाम स्थित राहत कैम्प का निरीक्षण किया. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के साथ मुलाकात कर, उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की. वही राहत शिविर में जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक ने बाढ़ पीड़ितों के साथ बैठकर भोजन भी किया.

इसके बाद जिलाधिकारी ने मीरदाहा विद्यालय, पहलेजा घाट, रामलखन दास आश्रम, नयागांव स्टेशन, शोभेपुर, हासिलपुर तथा दुधैला मोर पर राहत कैम्प नियमित रूप से चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि रामसुन्दर दास काॅलेज स्थित राहत कैम्प में 550, डीआरएम काॅलेज स्थित राहत शिविर में 600, छोवा गोदाम स्थित कैम्प में 750, मीरदाहा विद्यालय स्थित राहत कैम्प में 450, पहलेजा घाट स्थित राहत कैम्प में 750, रामलखन दास आश्रम स्थित राहत कैम्प में 250, नयां गांव स्टेशन राहत कैम्प में 500, शोभेपुर स्थित राहत कैम्प में 500, हासिलपुर स्थित राहत कैम्प में 300 तथा दुधैला स्थित राहत कैम्प में 300 बाढ़ पीड़ितों कों भात, दाल, सब्जी सहित भोजन स्टील के बरतन में दिया जा रहा है.

छपरा: सोनपुर दीघा रेल-सह-सड़क पुल निर्माण में अधिगृहित भूमि-सह-मकान के भुगतान न होने की शिकायत गुरुवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी दीपक आनंद से की. भरपुरा ग्रामवासी सतेन्द्र कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, बहादुर सिंह एवं अन्य का कहना था कि भरपुरा ग्राम के चादर नं0 1 तथा चादर नं0 2 में भूमि-सह-मकान को खाली कराने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भूमि स्वामियों की एक बैठक हुई थी जिसमें जिलाधिकारी की मौखिक आश्वासन मिलने पर हमलोगो ने भू-स्थल खाली कर दिया था लेकिन आजतक भुगतान कराने की कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि भुगतान की कार्रवाई हेतु विभाग को अवगत कराये. जिलाधिकारी ने आवेदको को कहा कि आपके मांगो से विभाग को अवगत कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गठित समिति को जांच के आदेश दिए गए थे, गठित समिति की जांच में यह पाया गया कि अधिग्रहण प्रारंभ होने के बाद कई मकान का निर्माण किया गया है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने अवगत कराया कि भू-अर्जन अधिनियम का प्रावधान है कि अधिसूचना की तिथि निर्गत होने के बाद भूमि का क्रय विक्रय या संरचना का निर्माण अवैध नहीं होना चाहिए. भुगतान करने के संबंध में प्रधान सचिव राजस्व विभाग से मार्गनिर्देशन की मांग की गयी है. मार्गनिर्देशन प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

पटना: पटना से जुड़ा उत्तर बिहार, दीघा पुल से पहली ट्रेन सोनपुर के लिए चली, रेलवे के जीएम ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया. इसके साथ ही उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार ट्रेन के माध्यम से जुड़ गया.

उत्तर बिहार से राजधानी तक का सफर करने का सपना आज साकार हो गया जब रेलवे के जीएम ने हरी झंडी दिखाकर सोनपुर के लिए रवाना किया. दीघा-सोनपुर रेल पुल पर आज से परिचालन शुरू हो गया. उद्घाटन के दिन ही ट्रेन में बैठे भाजपा नेता सुशिल मोदी, नंदकिशोर यादव, ई सच्चिदानंद राय, निरंजन राय, छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता आदि ने दीघा से सोनपुर तक का सफ़र किया तय.

इस पुल से फिलहाल छह जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी. पाटलिपुत्र जंक्शन से दीघा पुल होते हुए पहली ट्रेन 75216 पाटलिपुत्र-बरौनी सवारी गाड़ी होगी जो पाटलिपुत्र जंक्शन से सुबह 8.55 बजे खुलकर शाहपुर पटोरी के रास्ते 12.10 बजे बरौनी पहुंचेगी.3

 

पटना: उत्तर बिहार से ट्रेन से सूबे की राजधानी तक का सफर करने का सपना आज साकार होने जा रहा है. दीघा-सोनपुर रेल पुल पर आज से परिचालन शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार ट्रेन के माध्यम से जुड़ जायेगा. मंगलवार शाम रेलवे ने इसके नोटिफिकेशन को जारी कर शुरू होने की घोषणा कर दी.

इस पुल से फिलहाल छह जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी. पाटलिपुत्र जंक्शन से दीघा पुल होते हुए पहली ट्रेन 75216 पाटलिपुत्र-बरौनी सवारी गाड़ी होगी जो पाटलिपुत्र जंक्शन से सुबह 8.55 बजे खुलकर शाहपुर पटोरी के रास्ते 12.10 बजे बरौनी पहुंचेगी.

छपरा के लिए पटना से सीधी ट्रेन
आज से गाड़ी संख्या 55007/55008 गोरखपुर-सोनपुर सवारी गाड़ी को पाटलिपुत्र तक चलाया जाएगा. परमानंदपुर-पहलेजाघाट स्टेशनों पर रुकते हुए पाटलिपुत्र पहुंचेगी. अब गाड़ी संख्या 55008 गोरखपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर गोरखपुर से रात 01.20 बजे खुलकर सुबह 08.40 बजे छपरा पहुंचेगी. छपरा से सुबह 08.50 बजे खुलकर 10.13 बजे परमानंदपुर, 10.30 बजे पहलेजाघाट स्टेशन होते हुए 10.45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. वही वापसी में यह गाड़ी संख्या 55007 पाटलिपुत्र-गोरखपुर पैसेंजर पाटलिपुत्र से शाम छह बजे खुलकर 6.18 बजे पहलेजाघाट एवं 6.27 बजे परमानंदपुर स्टेशनों होते हुए रात 8.05 बजे छपरा पहुंचेगी. यहां से 8.15 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 04.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

पाटलिपुत्र से गोरखपुर वाया सोनपुर के लिए ट्रेन 
सोनपुर-गोरखपुर पैसेंजर गाड़ी (संख्या 55209) का विस्तार भी पाटलिपुत्र तक किया गया है. यह गाड़ी पाटलिपुत्र से 11.25 बजे खुलकर 11.50 बजे सोनपुर पहुंचेगी एवं 11.55 बजे सोनपुर से गोरखपुर के लिए खुलेगी.
गोरखपुर-सोनपुर पैसेंजर (गाड़ी सं. 55042) गोरखपुर से रात के 02.40 बजे खुलकर अपने पुराने समय एवं ठहराव के अनुसार शाम 4.45 बजे सोनपुर पहुंचेगी. यहां से शाम 4.50 बजे खुलकर 5.10 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.
नरकटियागंज-सोनपुर पैसेंजर (गाड़ी संख्या 55210) नरकटियागंज से सुबह 03.00 बजे खुलकर 09.30 बजे सोनपुर पहुंचेगी. यहां से 09.35 बजे खुलकर 10.05 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. 

किराया एक नजर में (रुपए में)
स्टेशन——– दूरी————- पैसेंजर ट्रेन——- मेल/एक्सप्रेस

सोनपुर——(16 किमी)————-10——————30 

हाजीपुर——-(21 किमी)————10——————30

परमानन्दपुर-(17 किमी)————-10——————30
शीतलपुर—–(29 किमी)————10——————30
छपरा कचहरी-(62 किमी)————15——————40

छपरा———(64 किमी)————15——————40

मुजफ्फरपुर—(75 किमी)————20——————45
सीवान——-(125 किमी)————30——————55 

सीतामढ़ी—–(140 किमी)———–30——————60

बरौनी——–(130 किमी)———–30——————55 

नोट : किराए में सरचार्ज अलग से लगेगा