पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम ने छपरा औड़िहार गोरखपुर रेलखंड के दोहरीकरण कार्य का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक सुधार के निर्देश

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने 27 मई 2022 को गोरखपुर स्टेशन से निरीक्षण विशेष गाड़ी से रवाना होकर गोरखपुर –औड़िहार- छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण राजीव कुमार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर सी पी गुप्ता एवं वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशा) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर कर्षण पकंज केशरवानी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक गण उपस्थित रहे.

निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक श्री शर्मा ने वाराणसी मंडल पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा एवं रेल परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निरीक्षण विशेष गाड़ी से रवाना होकर विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुये देवरिया सदर, भटनी, इंदारा, मऊ, औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया एवं सुरेमनपुर होते हुए छपरा जं रेलवे स्टेशन पहुंचे.

निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने गोरखपुर-औड़िहार–छपरा रेल खण्ड के विभिन्न स्टेशनों पर दोहरीकरण से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा करते हुये स्टेशनों पर समुचित संसाधनों यथा पैदल उपरिगामी पुल, 24 कोचों के अनुरूप हाई लेवल प्लेटफॉर्म, स्टेशन पर विद्युत प्रकाश, हाईमास्ट लाइट के प्रावधान, पीने के पानी हेतु वाटर बूथ, शौचालय, दिव्यांग के लिये रैम्प बनाने, मानक के अनुसार स्टेशनों पर यात्री सुविधा के विकास कार्य निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किये जाने का निर्देश दिया.

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक श्री शर्मा औड़िहार-छपरा रेल खण्ड पर दोहरीकरण समेत विकास कार्यो के निरीक्षण के दौरान बकुलहाँ एवं माँझी स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के निमित्त किमी सं 17/0 से 18/02 पर निर्माणाधीन मेजर ब्रिज संख्या 16 के एक्सटेंशन का गहन निरीक्षण किया, कार्य प्रगति की समीक्षा की और बरसात के पूर्व पाइलिंग का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

महाप्रबन्धक श्री शर्मा अपने निरीक्षण यान से रियर विंडो ट्रेलिंग एवं काशन आर्डर चेक करते हुए छपरा पहुँचे. उन्होंने संरक्षा के दृष्टिकोण से गोरखपुर-औड़िहार – छपरा जं तक विन्डोट्रेलिंग निरीक्षण कर इस रेल खण्ड के रेलपथ, ओवर हेड ट्रैक्शन, कलर लाइट सिगनल, सूचना/चेतावनी बोर्ड, यात्री सुख-सुविधाओ एवं छपरा – बलिया के मध्य चल रहे दोहरीकरण कार्य की समीक्षा की.

महाप्रबन्धक श्री शर्मा ने औड़िहार –छपरा रेल खण्ड पर पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों पर समुचित यात्री सुख-सुविधाओं के प्रबंधन समेत सार्वजनिक शौचालय एवं स्टेशनों पर पेयजल की निर्बाध आपूर्ति तथा स्टेशनों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में निर्देश दिया.

छपरा के दाउदपुर-दुरौंधा रेलखंड का डीआरएम ने किया निरीक्षण

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबन्धक रामाश्रय पाण्डेय द्वारा मंगलवार को निरीक्षण कार्यक्रम के निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से छपरा-दुरौंधा रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण किया. इस संरक्षा निरीक्षण क्रम में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने सुबह दाऊदपुर एवं दुरौंधा रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया.

मंडल रेल प्रबंधक ने विंडोट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए दुरौंधा -मसरख रेल खण्ड और इस खण्ड के महराजगंज एवं बसंतपुर रेलवे स्टेशनों पर संरक्षित परिचलनिक प्रणाली, स्टेशन भवन, प्लेटफार्म,पैदल उपरिगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुख सुविधाएं, स्टेशन सेक्शन के समपार फाटक तथा स्टेशन पर गाड़ियों के संरक्षित परिचालन को सुनिश्चित करने हेतु स्टेशन पैनल, रिले रूम, डबल लाइन ब्लाक यंत्र, संरक्षा उपकरण, स्टेशन वर्किंग नियमावली, अनुरक्षण रजिस्टर, फेल्योर रजिस्टर, बॉथिंग ट्रैक, फेसिंग/ट्रेलिंग पॉइंट एवं क्रासिंग का संरक्षा निरीक्षण किया.

इस दौरान उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (सा.प्रशा.) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आसुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी पंकज केशरवानी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक बलेन्द्र पाल समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

बताते चले कि मंडल रेल प्रबंधक आज छपरा – दुरौंधा-मसरख- सीवान-हथुवा-पांचदेवरी-भटनी जं रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण कर रहे थे.

Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए. सिवान से सटे सारण जिले के कई प्रखंडों में स्क्रीनिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया है. जिला प्रशासन द्वारा सारण के छह प्रखंडों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग के लिए 371 सर्वे टीम व 136 सुपरवाइजर को प्रतिनियुक्त किया है. जो घर घर जाकर सभी लोगों की स्क्रीनिंग करेगे.

शुक्रवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बनियापुर प्रखंड में चल रहे स्क्रीनिंग कार्य का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यो को देखा. कर्मियों से पूछताछ की और आवश्यक निर्देश दिए.

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक निर्वाचन 2017 शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुआ. निवार्ची पदाधिकारी 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सह आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल ने बताया कि सारण, मोतीहारी, बेतिया, सीवान एवं गोपालगंज स्थित सभी मतदान केन्द्रों पर चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ.

आयुक्त ने बताया कि 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 65 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें सारण ने 62.44 प्रतिशत, मोतीहारी 78.02, बेतिया 65 प्रतिशत, सीवान 61.82 प्रतिशत एवं गोपालगंज में 59.75 प्रतिशत मतदान हुआ.

आयुक्त ने बताया कि सुबह 8 बजे से ही लगातार वेबकास्टिंग के माध्यम से सारण, गोपालगंज, सीवान, मोतीहारी एवं बेतिया जिले के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते रहें. उन्होंने कहा कि सारण स्थित सारण स्नातक निर्वाचन केन्द्र संख्या 79क, 79ख, 79ग एवं 79 घ का मतदान केन्द्र पर जाकर हो रहे मतदान का निरीक्षण किया. 79घ पर स्थित मतदान केन्द्र पर पीठासीन पदाधिकारी को मतदान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

इसे भी पढ़े मतपेटी में बंद हुई प्रत्याशियों की किश्मत, 15 को होगी मतगणना

इसे भी पढ़े पहली बार वोटर बने स्नातकों में दिखा उत्साह

सीवान(DNMS): सेव सलूशन प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में रविवार को सीवान, छपरा, गोपालगंज सहित उत्तरप्रदेश के निकटवर्ती जिलो के एस.बी.आई. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालको का वार्षिक सम्मेलन सह ग्राहक जागरूकता बैठक का आयोजन हसनपुरा में अंजुम हसन के आवास पर आयोजित किया गया. सम्मेलन की शुरुआत सेव के निदेशक अजित कुमार सिंह, बिहार राज्य समन्वयक डा. पंकज वैश्य, मार्केटिंग ऑपरेशन मैनेजर कौशिक कुमार नयन, सुनील कुमार, वकार हसन उर्फ़ गुड्डू बाबू व अंजुम हसन ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया.

सम्मेलन की शुरुआत में सेव सलूशन प्राइवेट लिमिटेड के आगत वरिष्ठ पदाधिकारियो को सम्मलेन में आये हुये सारण प्रमंडल सहित सिवान के निकटवर्ति यूपी के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालको ने फूलमाला व बुके दे स्वागत किया. राज्य समन्वयक डॉ0 पंकज वैश्य ने सीएसपी संचालको को स्वागत के लिये आभार व् धन्यवाद देते हुये सभी डेलीगेट्स को वार्षिक मिलान समारोह के आयोजन के उद्देश्य के बारे में बताते हुये कहा की गांवों की अंतिम व्यक्ति तक सीएसपी के माध्यम से बैंकिंग सेवा पहुचे।तभी जाकर असल में हमारा प्रयास सफल होगा व् लोगो में बैंकिंग के तरफ झुकाव होगा. आगत पदाधिकारियो ने कार्यक्रम के दौरान सीएसपी डेलीगेट को ग्रामीण क्षेत्र में अंतिम आबादी तक बैंकिंग सेवा पहुचाने व डेलीगेट्स को कार्यान्वयन के दौरान होने वाली परेशानियो व उसके समाधान पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया.

समारोह के दौरान बैंकिंग संचालन, अंतरण, आवर्ती जमा योजना व अटल पेंशन योजना में ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने व बेहतर पोरफॉर्मेंस के आधार पर सीएसपी संचालको को ट्रॉफी व गिफ्ट दे आगत अतिथियो द्वारा प्रोत्साहित किया गया।.
पुरुस्कार प्राप्त करने वालो में सीवान से रेशमा परवीन (उसरी), रंजीत कुमार (खापबनकट), संजीव प्रकाश (असाव), छपरा से प्रतिमा देवी (नवतन), सोनू कुमारी (धोबवल), मनोहरलाल पुरुषोतम (मकेर) वही गोपालगंज जिले के रामआशीष सिंह (जटहा), अनीश कुमार चौबे (माझागढ़), नुरूदीन अहमद (माझागोसाई) सहित अन्य सीएसपी संचालक शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन सम्मेलन के आयोजक वकार हसन ने किया.