Chhapra: भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और पोत परिवहन मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी आज
राजेंद्र स्टेडियम से बिहार में नमामि गंगे योजना के तहत 2785.23 करोड़ की लागत से 14 परियोजनाओं के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे.

इन योजनाओं में छपरा में 236. 15 करोड़ की लागत से इंटरसेप्शन एंड डायवर्सन ड्रेनेज सिस्टम के साथ साथ सीवर ट्रीटमेंट प्लांट18.5 किलोमीटर इंटरसेप्टर सीवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसके तहत शहर के सभी नालों को जोड़कर उन्हें नदियों में जाने से रोका जाएगा. साथ ही साथ छपरा के नालों के पानी को पाइप लाइन के जरिए इकट्ठा कर ट्रीटमेंट प्लांट में शुद्ध कर सिंचाई के लिए खेतों में भेजा जाएगा.

इसी तरह सोनपुर के लिए 30.93 करोड़ की लागत से जल निकासी व शुद्धि के लिए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. जिसमें इंटरसेक्शन डायवर्शन के तहत सीवेज सिस्टम प्लांट आदि का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा सोनपुर और छपरा में एक-एक घाट का निर्माण कराया जाना है.

शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भारत सरकार के राज्यमंत्री डॉ सत्यपाल सिंह, बिहार सरकार के नगर आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी आदि मौजूद रहेंगे.

Chhapra: सारण में बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए ज़िले के सभी स्कूलों (5वीं कक्षा तक) को 9 बजे से चलाने का निर्देश दिया गया है. सारण जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों को 9:00 बजे के बाद से शुरू करने कक निर्देश दिया गया है.

इसके लिए ज़िला प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालय पांचवी कक्षा तक 9:00 बजे के बाद ही शुरू किए जाएंगे. गौरतलब है कि कुछ दिनों से जिले में ठंड बढ़ी है जिससे आम को जनजीवन प्रभावित हुआ है.

Chhapra: नवरात्रि के अवसर पर सारण ज़िला प्रसाशन द्वारा आयोजित कला, संगीत व नृत्य प्रतियोगिता में ज़िले भर के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर शहर के साहेबगंज निवासी वरुण प्रकाश की पुत्री श्रेयांशी
प्रकाश को सारण के उभरते हुए बाल कलाकार के रूप में सम्मानित किया गया.

श्रेयांशी ने इस कार्यक्रम में शानदार सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये थे. प्रतियोगिता के बाद ज़िलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने उसे सारण के उभरते हुए कलाकर के रूप में सम्मानित किया.

प्रतियोगिता के दौरान ज़िले के विभिन्न स्कूलों के कलाकरों ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के बाद ज़िले के विभिन्न विद्यालयों के कलाकरों को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, सारण एसपी हरकिशोर राय व विभिन्न प्रसाशनिक पदाधिकारियों ने सम्मानित किया. शहर के एकता भवन में 13 से 14 अक्टूबर तक चले इस प्रतियोगिता में सैकड़ो कलाकरों ने हिस्सा लिया था.

Chhapra: गुरुवार को शहर के कचहरी परिसर में आर्मी बहाली के लिए टिकट लेने को अभ्यर्थियों में जमकर धक्का मुक्की हुयी.

आर्मी मे बहाली के लिए सैकड़ों अभ्यर्थी कई घण्टों से स्टाम्प लेने के लिए कतार में लगे रहे. इस दौरान काउंटर पर बैठे कर्मी द्वारा काफी धीमी गति से कार्य किया जा रहा था. जिससे अभ्यर्थियों को घण्टों धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा.

गौरतलब है कि आर्मी की रैली बहाली के लिए सारण के अभ्यर्थियों को स्टाम्प बेचने के लिए मात्र 1 ही काउंटर खोला गया था. जिससे काउंटर खुलते ही सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी टिकट लेने पहुंच गये. जिसके बाद भीड़ बढ़ने से कई बार अभ्यर्थियों ने आपस मे धक्का मुक्की भी की.

वहीं इस दौरान डियुटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से अभ्यर्थियों की कई बार बहस भी हुई.

Masrak: सोमवार को अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. घटना छपरा-मशरख एसएच के गोपालपुर नयका बाज़ार की है. जहां से छपरा की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने एक व्यक्ति को रौंदते हुए चार दुकानों में भी टक्कर मार दी. इन घटना में यूपी के कुशीनगर ज़िले का निवासी 35 वर्षीय ट्रक ड्राइवर मो बिगन की दर्दनाक मौत हो गयी.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मो बिगन छपरा से ट्रक लेकर गोपालगंज जा रहा था. तभी वह गोपालपुर नयका बाजार के समीप ट्रक लगाकर चाय पीने जा रहा था. इसी बीच पीछे से से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल डाला.

इस दुर्घटना में दो दुकानदार कुतुस मियां व रामलगन राय घायल भी घायल हो गये हैं. घायलों को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा स्थित सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 

Chhapra: ज़िले के सरकारी हाई स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए बांका के तर्ज पर स्मार्ट क्लासेस शुरू किये जाएंगे. इसके तहत शनिवार से ज़िले में कुल 55 विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम शुरू कर दिये जायेंगे. उन्नयन योजना के तहत इसकी शुरुआत सारण में बीते दिनों छपरा स्थित विशेश्वर सेमिनरी और पिरौना स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय से हो चुकी है.

हाई स्कूलों में टीवी के ज़रिए होगी पढ़ाई

इस उन्नयन कार्यक्रम के तहत नौवीं और दसवीं के बच्चों को डिजिटल क्लास रूम की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
जिसमें छात्रों को अब टेलीविजन के जरिए पढ़ाया जाएगा. छात्रों को टेलीविजन पर पाठ्यक्रम दिखाया जाएगा. जिसमें प्रतिदिन टेलीविजन पर 1 घंटे पाठ्यक्रम दिखाया जाएगा. उसके बाद दिखाएगा पाठ्यक्रम से संबंधित छात्रों से सवाल जवाब भी किए जाएंगे. इस दौरान छात्र ही एक दूसरे के उत्तर की जांच खुद करेंगे.

कौन छात्र किस टॉपिक में है कमजोर इकोवेशन ऐप से होगी पहचान

इसके बाद शिक्षक 1 हफ्ते तक टीवी पर पाठ्क्रम पढ़ाने पर बच्चों से पूछे गए सवालों के एक हफ्ते का आंसर शीट इकोवेशन मोबाइल एप्लीकेशन ऐप पर अपलोड कर देंगे. यह मोबाइल एप बच्चो के एक हफ्ते में पढ़े गये टॉपिक्स और दिए गए उत्तरों का मूल्यांकन कर यह पता करेगा कि कौन बच्चा किस टॉपिक में कमजोर है. जिसके बाद टॉपिक वाइज प्रोग्रेस शिक्षकों को एप पर भेज दिया जाएगा. इस रिपोर्ट के ज़रिए शिक्षक कमजोर बच्चों को फिर से उस टॉपिक को समझाने की कोशिश करेंगे.


जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन करेंगे उद्घाटन

शनिवार को इस योजना के तहतजिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन इसुआपुर के समीप स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भीट्टी शाहबुद्दीन में डिजटल क्लास रूम का उद्घटान करने. इसके साथ ही ज़िले के 55 उच्च विद्यालयों में स्मार्ट क्लेस शुरू हो जायेंगे. जिसमें छपरा के गर्ल हाई स्कूल, राजपूत हाई स्कूल समेत अन्य विद्यालय शामिल हैं.

इस योजना पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि स्कूली बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा मिले, सभी बच्चे आगे बढ़े.

छपरा के रितेश की टीम ने बनाया है इकोवेशन

इकोवशन ऐप को बनाने वाले छपरा के ही रितेश सिंह ने बताया कि उन्नयन कार्यक्रम में इकोवेशन मोबाइल एप की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. इसके जरिए छात्रों को पढ़ाई करने में सहूलियत होगी. उन्होने बताया कि इस ऐप में डिस्कशन पैनल बनाया गया है. जिसमें बुध्दजीवी, शिक्षक और IIT के छात्रों को जोड़ा गया है. इसके तहत अगर कोई छात्र अपने पाठ्यपुस्तक का कोई सवाल हल नहीं कर पाता है या फिर उसे कोई टॉपिक समझ नही आता तो वह कभी भी सवाल या टॉपिक इस एप के डिस्कशन सेक्शन में उपलोड कर सकता है. जिसके तुरंत बाद उसे उसके सवाल का हल डिस्कशन पैनल के सदस्यों द्वारा भेज दिया जायेगा.

ऐसे करें डाउनलोड

इकोवशन एप को डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर में जाकर ECKOVATION APP को डाउनलोड कर
सकते हैं. जिसके बाद आपको छपरा का पिन कोड दबाकर पढ़ाई के विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सकते है.

 

  1. ASI से राष्ट्रीय स्तर की मान्यता दिलाने के लिए की पहल 
  2. पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को मिलगा रोजगार 
  3. पुरात्तात्विक संग्रहालय की होगी स्थापना 

Chhapra: सारण सासंद रजीव प्रताप रुडी ने सारण को विश्व स्तरीय पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए एक और पहल की है. जिले में पुरातात्विक महत्त्व रखने वाले चिरांद को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए रूडी कई महीनों से प्रयास कर रहे हैं. इस मामले को लेकर अब सरकार भी गंभीर कदम उठा सकती है.

सारण को पयर्टन के रूप में विकसित होने पर इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार भी मुहैया कराया जा सकेगा. इसी क्रम में चिरांद को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) से राष्ट्रीय स्तर की मान्यता दिलाने के लिए श्री रुडी ने भारत सरकार के संस्कृति मंत्री महेश शर्मा से मुलाकात कर चिरांद को राष्ट्रीय स्तर की मान्यता एवं वित्तीय पोषण दिलाने की बात कही है. साथ ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की महानिदेशक उषा शार्मा से भी सांसद ने संपर्क कर इस संदर्भ में विस्तृत चर्चा की है.

सांसद ने सारण जिलाधिकारी को एक प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि यह स्थल भारत ही नहीं बल्कि विश्व के महत्वपूर्ण पुरातात्विक स्थलों में से एक हैं. गंगा, सरयू और सोन नदियों का संगम होने के कारण यह धार्मिक दृष्टि से प्रयाग की तरह अद्वितीय तीर्थ स्थल तो है साथ ही बुद्ध धर्म की मान्यताओं के अनुसार भी यह एक पवित्र स्थान है.

इसके साथ ही यहां खुदाई से प्राप्त अवशेष इतिहास के उस युग पर प्रकाश डालते हैं. जिसके बारे में हमें बहुत जानकारी नहीं. ऐसे में इस स्थान को शैक्षिक व धार्मिक पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करना न केवल अपने ऐतिहासिक धरोहरों को सहेजना होगा. बल्कि इससे राज्य के राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ सारण का विकास भी होगा.

उल्लेखनीय है कि चिरांद सारण जिला का सबसे महत्वपूर्ण पुरातत्व स्थल है जो प्राचीन भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। नदी घाटी सभ्यता के अन्तर्गत विकसित होनी वाली सभ्यताओं में चिरांद की सभ्यता को एक विकसित सभ्यता माना जाता है जो घाघरा नदी (उत्तर प्रदेश में इसी नदी को सरयू के नाम से जाना जाता है) के तट पर विकसित हुआ. पुरानी प्रचलित मान्यता के अनुसार महाभारत काल में यहां राजा मौर्यध्वज का शासन था जो यह प्रदर्शित करता है. द्वापर काल में भी यहां समुन्नत सभ्यता विकसित थी. इसी तरह महर्षि च्यवन और महर्षि सारण्य की भी यह भूमि है.

सरकार ने जब यहां खुदाई की तो यहां प्राचीन भारतीय सभ्यता से संबंधित कई वस्तुएं प्राप्त हुई. बुर्ज़होम (कश्मीर) को छोड़कर भारत में अन्य किसी पुरातात्त्विक स्थल से इतनी अधिक मात्रा में नवपाषाणकालीन उपकरण नहीं मिले, जितने कि चिरांद ग्राम से प्राप्त हुए हैं.

श्री रुडी ने कहा कि नवपाषाणकालिन सभ्यता के अवशेष मिलने से यह प्रदर्शित होता है कि यहां अत्यंत प्राचीन समय में पूरी तरह से सभ्यता विकसित थी. जिसे अब संवर्धन और संरक्षण की आवश्यकता है. पुरातात्विक व धार्मिक दृष्टि से समृद्ध चिरांद में देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने का अद्भुत सामर्थ्य है.

उन्होंने कहा कि चिरांद के इस ऐतिहासिक महत्व, स्थिति को देखते हुए यहां पुरातत्व विभाग द्वारा इसके संरक्षण का उपाय करना बेहतर है. चिरांद के धरोहरों के संरक्षण व विकास के साथ पुरातत्व के अध्ययन के लिए यहां एक पुरातात्विक संग्रहालय की भी स्थापना किये जाने का प्रयास है.

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छठी वर्ग से लेकर के दसवीं वर्ग के करीब 25 छात्राओं ने भाग लिया. छात्राओं ने अपनी कुशलता के अनुसार अत्यंत ही मनमोहक राखी बनाकर का प्रदर्शित किया, जिसमें किसी ने राखी में तिरंगे का स्वरूप दिया तो किसी ने प्रकृति की छटा बिखेरी.

दसवीं कक्षा की छात्राओं ने अपनी रखी से वीर शहीदों को नमन किया. वही नौवीं की छात्राओं ने केरल की बाढ़ पीड़ितों को याद किया. आठवीं कक्षा की छात्रा स्नेहा ने अपनी रखी से अटल जी को याद किया.

छात्राओं की इस प्रतिभा से विद्यालय के निदेशक डॉ. हरेंद्र सिंह, प्रचार्य श्री मुरारी सिंह और विद्यालय प्रबंधक श्री विकास कुमार मुग्ध दिखे और शुभकामनाएं दी.

 

Chhapra/Lahladpur: प्रखंड सह अंचल भवन में प्रखंड प्रमुख कक्ष का उद्दघाटन जिला परिषद अध्यक्षा मीना अरुण ने गुरुवार को फीता काटकर किया. उसके बाद पंडितजी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रमुख को कक्ष में प्रवेश कराया. इस तरह प्रखंड की चौथी एवं प्रथम महिला प्रमुख के रूप में सबिता देवी ने अपना पदभार ग्रहण किया.

विदित हो कि पंचायती राज प्रारम्भ होने के बाद सर्वप्रथम अरुण कुमार पांडेय ने प्रमुख का पदभार संभाला, तब रामाशीष यादव तथा अनिल कुमार सिंह ने पद संभाला. सबिता देवी चौथी प्रमुख हुई, जबकि महिला प्रमुख के रूप में प्रथम हैं. उप प्रमुख पद पर बबिता देवी ही विराजमान रही. प्रमुख सबिता देवी तथा उप प्रमुख बबिता देवी को देखकर लोगों ने साबिता-बबिता को बड़ी बहन एवं छोटी बहन से नवाजा तथा दोनों को मिलकर क्षेत्र के कार्यों में विकास की उमीद जताया तथा उन्हें अच्छे से कार्यभार संभालने की शुभकामना भी दिया.

बताते चलें कि प्रमुख किसुनपुर लौआर की समिति सदस्या हैं, जबकि बबिता देवी दंदासपुर पंचायत की समिति सदस्या हैं.

कक्ष उद्दघाटन के मौके पर बीडीओ राघवेन्द्र कुमार, सीओ अजय कुमार, सीआई शैलेश कुमार ओझा, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण साह, बसहीं पंचायत के समिति सदस्य रौशन कुमार चौधरी, मिर्जापुर के खेदन राम, बानपुरा के अनिल सिंह एवं गौरी देवी, पुरुषोत्तमपुर की गंगजला देवी, कटेयां की गायत्री देवी के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा सम्मानित व्यक्तियों ने भाग लिया.

Chhapra: जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने कई थानों के थानेदारों को बदल दिया है. जिले के 4 थानों में नए थानाध्यक्ष की तैनाती की है.

पुलिस अधीक्षक ने एकमा थानाध्यक्ष के पद तैनात अनुज कुमार सिंह को दरियापुर. अजय कुमार मिश्रा को एकमा थानाध्यक्ष, कुमार संतोष रजक को नगर थाना, अमिता सिंह को जलालपुर थानाध्यक्ष पद पर तैनात किया है. वही अरविंद कुमार 2 को खैरा थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

आपको बता दें कि पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बुधवार को खैरा और दरियापुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया था.

पुलिस कप्तान ने यह कार्रवाई कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण की है.

 

Chhapra: शहर के सांढ़ा खेमाजी टोला स्थित बालिका गृह से एक 17 वर्षीय किशोरी के गायब होने का मामला सामने आया हैं. किशोरी के गायब होने की जानकारी गृह संचालक को उस समय लगी जब नास्ते के लिए सभी बच्चियों बुलाया गया और गिनती करने पर एक बच्ची कम पायी गयी.

गौरतलब है कि विगत 6 अगस्त को कल्याण समिति गोपालगंज द्वारा भटकी हुई 17 वर्षीय किशोरी को छपरा स्थित बालिका गृह में रखने के लिए लाया गया था. जो 14 दिनों के भीतर गायब भी हो गई.

इस से पहले भी छपरा स्थित बालिका गृह से विगत 18 जुलाई को एक किशोरी गायब हो गई थी. जिसको लेकर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था. इसके बाद भी गृह के संचालक द्वारा बच्चियों के सुरक्षा के प्रति सचेत नहीं है.

इस मामले में बालिका गृह के संचालक अरविंद कुमार सिंह ने मुफस्सिल थाने में धारा 363 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Dighwara: सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी की पहल पर अब दिघवारा बाजार में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थानांतरण नहीं होगा. इसके लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे ने श्री रुडी को आश्वस्त किया है.

रविवार को सांसद श्री रुडी से मिलने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे उनके आवास पर आये थे. इसी दौरान सांसद ने दिघवारा बाजार में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्थानांतरण से स्थानीय जनता को होने वाली असुविधा के बारे में बताया और स्वास्थ्य केंद्र को यथावत रखने का आग्रह किया. इसपर स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडे ने श्री रुडी को आश्वस्त किया कि पीएचसी को दिघवारा बाजार से ही संचालित किया जायेगा. साथ ही उसके उन्नयन के लिए भी उचित कदम उठाया जायेगा.

गौरतलब है कि दिघवारा बाजार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चलता है. जिसको प्रखंड मुख्यालय स्थित नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित किया जा रहा था. अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं सारण प्रमंडल के आदेश पर उक्त पीएचसी को नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित किया जा रहा था. नवनिर्मित भवन जिस स्थान पर था वहां आने जाने की सुविधा नहीं थी और जलजमाव भी था. मरीजों को वहां इलाज के लिए जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. पीएचसी के स्थानांतरण को लेकर स्थानीय नागरिकों ने विरोध करना शुरू कर दिया था.

इस संदर्भ में सांसद श्री रुडी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा स्थानीय रोगियों के इलाज का मुख्य केंद्र है. यहां दरियापुर, गड़खा, सोनपुर एवं छपरा सदर की कई पंचायतों के अलावा नगर पंचायत दिघवारा के 18 वार्डाे के मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. इसके स्थानांतरण से नागरिकों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई थी. अब इस पीएचसी को यथावत रखते हुए रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं को बढ़ाया जायेगा.