Chhapra: गुरुवार को शहर के कचहरी परिसर में आर्मी बहाली के लिए टिकट लेने को अभ्यर्थियों में जमकर धक्का मुक्की हुयी.
आर्मी मे बहाली के लिए सैकड़ों अभ्यर्थी कई घण्टों से स्टाम्प लेने के लिए कतार में लगे रहे. इस दौरान काउंटर पर बैठे कर्मी द्वारा काफी धीमी गति से कार्य किया जा रहा था. जिससे अभ्यर्थियों को घण्टों धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा.
गौरतलब है कि आर्मी की रैली बहाली के लिए सारण के अभ्यर्थियों को स्टाम्प बेचने के लिए मात्र 1 ही काउंटर खोला गया था. जिससे काउंटर खुलते ही सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी टिकट लेने पहुंच गये. जिसके बाद भीड़ बढ़ने से कई बार अभ्यर्थियों ने आपस मे धक्का मुक्की भी की.
वहीं इस दौरान डियुटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से अभ्यर्थियों की कई बार बहस भी हुई.