Chhapra: चैत के महीने में मनाये जाने वाले चैती छठ को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. चैती छठ में अर्घ्य के लिए घाटों के निर्माण और साफ़ सफाई में लोग जुट चुके है.

घाटों को अर्घ्य देने के लायक बनाया जा रहा है. पूजा समितियों के लोग और स्थानीय युवा घाटों को पूजा के लिए सुगम और स्वच्छ बनाने में जुट चुके है. बुधवार को नहाय खाय के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत होगी.


मंगलवार को शहर के सीढ़ी घाट पर युवाओं ने GMD ग्रुप के तत्वावधान में छठ घाट का निर्माण किया और घाटों पर स्वच्छता और अन्य व्यवस्था की. इनमे अशोक कुमार, निराला कुमार, विनोद यादव, रिकु, पंकज, अमित ,नीतीश, प्रिन्स, गोलू यादव, रविरंजन, राजू  आदि शामिल थे. 

बाज़ारों में रौनक

चैती छठ को लेकर बाज़ारों में पूजा से जुड़े सामानों की बिक्री हो रही है. दउरा, सूप, नारियल, ईंख आदि की खरीदारी लोग कर रहे है.

Chhapra: आगामी 18 मार्च को जिले के सभी लोक शिक्षा केंद्रों पर नवसाक्षरों की महापरीक्षा का आयोजन किया जाएगा. महापरीक्षा के आयोजन को लेकर जन शिक्षा निदेशालय के प्राप्त निर्देशों के आलोक में तैयारी शुरू हो चुकी है.

जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार सिंह ने बताया कि महापरीक्षा को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. 323 पंचायतों के नवसाक्षरों का पंजीयन प्रारंभ किया जा चुका है. 18 मार्च को आयोजित परीक्षा में 24940 नवसाक्षर परीक्षा में शामिल होंगे.

उन्होंने बताया कि जिले के पंचायतों में साक्षर भारत मिशन एवं महादलित अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग अंचल योजना के तहत चलने वाले साक्षरता केंद्रों के करीब एक केंद्र पर 60 से अधिक नवसाक्षर परीक्षार्थी शामिल होंगे.

महापरीक्षा को लेकर जिला द्वारा उड़नदस्ता टीम का गठन किया जाएगा. चार उड़नदस्ता टीम बनाई जा रही है. जो सभी लोक शिक्षा केंद्रों पर आयोजित महापरीक्षा का निरीक्षण करेगी.

हालांकि इस महापरीक्षा के आयोजन में विभाग को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है. पंचायत में कार्यरत प्रेरक को विगत करीब 2 वर्षों से मानदेय नही मिला है वही इनकी सेवा भी 31 मार्च को समाप्त हो रही है.

Chhapra: जैव चिकित्सा अवशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 के तहत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि चिकित्सा से संबंधित कचरे का सही ढ़ग से प्रबंधन नही करने वाले चिकित्सा संस्थानों को दण्डित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि जैव चिकित्सा अवशिष्ट नियमावली 2016 के तहत चिकित्सा से संबंधित कचरे का प्रबंधन करना है. इसके लिए सरकार द्वारा मेडीकेयर इन्वार्मेन्टल मैनेजमेंट प्रा0 लि0 को चिकित्सा संबंधी कचरे का प्रबंधन करने की जम्मेवारी दी गयी है. ये संस्था सभी चिकित्सा संबंधी संस्थानो से कचरे का कलेक्शन कर उसका प्रबंधन करेगी.

जिन संस्थानों से मेडीकेयर इन्वार्मेन्टल मैनेजमेंट प्रा0 लि0 कचरे का कलेक्शन करेगी उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित दर पर कलेक्शन हेतु भुगतान करना आवश्यक होगा. उन्होंने कहा कि जिले में अभी तक 150 चिकित्सकीय संस्थानों को चिन्हित किया जा चुका है परन्तु मात्र 49 संस्थानों से ही कचरे का उठाव हो पा रहा है बाकी बचे संस्थानों की जिम्मेवारी है कि वे मेडीकेयर इन्वार्मेन्टल मैनेजमेंट प्रा0 लि0 के कलेक्शन सेंटर को अपना कचरा दे अन्यथा उन्हें दण्डित किया जाएगा.

बैठक में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, आईएमए के स्थानीय प्रतिनिधी, डॉ बी.के. श्रीवास्तव, मेडीकेयर इन्वार्मेन्टल मैनेजमेंट प्रा0 लि0 के प्रतिनिधी, मानस, छपरा के देवेश दिक्षीत एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के के सदस्य उपस्थित थे.

Chhapra: अगर आप इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने की सोंच रहे हैं तो आपको कोटा या दिल्ली जाने की जरुरत नहीं. तैयारी के लिए छपरा में भी ऐसे संस्थान हैं जहां से छात्रों ने प्रवेश परीक्षा की तैयारी की और सफल भी हुए है. छपरा में जेईई की तैयारी के लिए शारदा क्लासेज ज्वाइन करना आपके लिए बेहतर हो सकता है.

छपरा में रहकर जेईई की परीक्षा क्वालीफाई करना पहले आसान नहीं था, लेकिन शहर में ऐसे कोचिंग संस्थान खुलने के बाद छात्रों के लिए बड़ा अवसर मिला है. साल 2016 में इस कोचिंग संस्थान से पांच छात्रों ने ज़ेईई मेंस की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी. वहीं 2017 में इस संस्थान से पढाई कर मेंस क्वालीफाई करने वाले छात्रों की संख्या दोगुनी होकर 10 हो गयी.

इस कोचिंग संस्था की सबसे बड़ी खासियत यहाँ के दो दो क्वालिफाइड टीचर्स हैं. सिद्धार्थ जिन्होंने 2006 में IIT कानपुर से भौतिकी मेऺ डुअल डिग्री कोर्स की है,छपरा के छात्रों में एक नई ऊर्जा भरने का काम किया है. साथ ही साथ वसुमित्र सिंह ने 2008 में आईआईटी क्लियर कर IISER पुणे से गणित में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की.

वसुमित्र बताते हैं कि छात्रों को सबसे ज्यादा पढाई के प्रति समर्पित होना जरुरी होता है. जरुरी नहीं की आप शहर या राज्य से बाहर जाकर ही तैयारी करेंगे. ये दोनों शिक्षक यहाँ के छात्रों में तैयारी के लिए एक माहौल बनाकर रखते हैं. छात्रों को बेहतरीन स्टडी मैटेरियल्स भी देते हैं साथ ही साथ पैरेंट सुपरविज़न का भी खास ध्यान रखते हैं.

एक तरह से देखा जाये तो छपरा में अब इन्जिनीरिंग की तैयारी करने को बाहर जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं. क्वालिफाइड टीचर्स के साथ तैयारी के लिए वो माहौल बनना यहाँ के छात्रों में एक बड़ा अवसर प्रदान करता है. पिछले परीक्षाओं के रिजल्ट्स ने ये साबित कर दिया है की छपरा में रखकर आप IIT JEE जैसी परीक्षाओं को क्रैक कर सकते हैं. शारदा क्लासेज इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.

Advertise with chhapratoday.com

Chhapra: हरियाणा से शराब लाकर राज्य के कई जिलों में खपाने वाले अंतरजिला सफेदपोश शराब माफिया को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से 40 ग्राम सोने की चेन, ब्रेस लेट, दो अंगूठी, एक अपाची बाइक और 5 मोबाइल बरामद किये है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि जिले में लगातार शराब लदे कंटेनर पकड़े जा रहे थे. जिसके अनुसंधान में पुलिस दो महीने से लगी थी. इसके माफिया को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. गुप्त सूचना मिली थी कि मशरख थाना क्षेत्र बनसोही मेन रोड के पास अवैध शराब मंगवाई जा रही है तथा शराब माफिया शराब की डिलीवरी का पैसा लेने आ रहा है. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी ने सीवान जिला के भगवानपुर हाट थानाक्षेत्र के अरुण सिंह उर्फ अनुरुद्ध सिंह को गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब माफिया ने पुलिस के समक्ष हरियाणा से शराब लाकर सीवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी आदि जिलों में फैले अपने अभिकर्ताओं के माध्यम से खपाता था और करोड़ो का फायदा कमाता था. गिरफ्तार शराब माफिया पर सारण जिला समेत विभिन्न जिलों में 15 से अधिक मामले दर्ज है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सारण पुलिस द्वारा आर्थिक अपराध शाखा को सूचना दी गयी. जिसपर कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध शाखा ने पटना स्थित उसके फ्लैट लर छापेमारी कर 36 लाख रुपये नगद बरामद किए है. शराब के कारोबार में सम्मिलित इस बड़े माफिया के गिरफ्तार के बाद पुलिस को और भी जानकारी हासिल हुई है जिसके आधार पर जांच की जा रही है.

Chhapra: जिलास्तरीय विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी. बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने सर्वप्रथम पूर्व के बैठक की कार्रवाई एवं तत्संबंधी प्रतिवेदन को ससमय प्राप्त कराने के लिए जिला प्रशासन के प्रयास की सराहना की.

बैठक में केन्द्र सरकार की योजनाओं के साथ-साथ जिला स्तर पर विकास के कार्यो की समीक्षा की गयी. केन्द्र सरकार की योजना में जन-धन योजना के तहत कुल 14,35,540 नया खाता खोले जाने के बारे में एलडीएम के द्वारा बताया गया. इस पर अध्यक्ष ने कहा कि बहुत से ऐसे जनधन खाते है, जिसमें ट्रांजेक्शन नहीं हो रहे है, उसके लिए कारगर व्यवस्था किया जाय. एलडीएम ने बताया कि 07 फरवरी से 20 फरवरी तक इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत बैंक ऋण देेने में काफी पिछें चल रहे है इसे मिशन के रूप में लेने की बात अध्यक्ष ने कहा एवं इससे संबंधित प्रतिवेदन 15 दिन के अंदर एलडीएम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत मात्र 01 रूपया में बीमा की जानी है. इस जिला में कुल 1,51,768 बीमा की गयी है. इस पर अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना में कितना क्लेम आया है और उसके विरूद्ध कितनी राशि का भुगतान हुआ है, से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध करायें.       बैठक में इन्शयूरेन्स कम्पनी के प्रतिनिधि एवं रेलवे के वरीय पदाधिकारियों के उपस्थित नहीं रहने को गंभीरता से लिया गया एवं अगली बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. एनएचएआई के प्रतिनिधि ने एनएच 102-85 एवं 19 के विषय मंे विस्तृत ब्योरा दिया. दिशा के उपाध्यक्ष सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने सड़क परियोजना में लंबित भू-अर्जन से संबंधित राशि का वितरण बकायादारों की सूची बनाकर कैम्प के माध्यम से करने का परामर्श दिया. उन्होंने छपरा शहर के आस-पास के बाईपास खासकर रिविलगंज बाईपास के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव बनाने एवं सरकार को प्रस्ताव भेजने की मांग की.  बैठक में अध्यक्ष श्री रूढ़ी ने मानपुर गड़खा सड़क का कार्य गुणवता पूर्ण नहीं होने के संबंध में जांच कराने का निदेश जिला पदाधिकारी को दिया. उन्होंने परामर्श दिया कि एनएचएआई एजंेसी से जांच कराकर जांचोपरांत ही इसका भुगतान किया जाय.

सिताब दियारा को बाढ़ के कटाव से बचाने के लिए 80 करोड़ रूपये की राशि बिहार सरकार एवं 40 करोड़ की राशि उतर प्रदेश सरकार दे रखी है. इस पर बाढ़ नियंत्रण के प्रभावी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्य आवंटन हो गया है. भू-अर्जन की प्रक्रिया चल रही है. अध्यक्ष श्री रूढ़ी ने बताया कि सिताब दियारा के मामलें को इंटर स्टेट काॅन्सिल की विषय सूची में रख दिया गया है, ताकि गृह मंत्रालय भी इसकी समीक्षा करते रहे.

सोनपुर के विधायक रामानुज प्रसाद ने गंगा नदी के किनारे ऋण बांध निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया. पंडित दिन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत कुल 1342 टोले बचे हुये है, जहां बिजली कनेक्शन देना है. अप्रैल 2018 तक पूरा करने का बैठक में अधीक्षण अभियंता द्वारा आश्वासन दिया गया. अध्यक्ष ने निदेश दिया कि अगले 6 माह में जिला में कोई भी बिजली का तार खुला नहीं रहना चाहिए. अभियान चलाकर इसे पूरा करें. यह निदेश उपाध्यक्ष श्री सिग्रीवाल की मांग मांझी प्रखंड के दाउदपुर बाजार में लटकते हुये तार को बदलने पर दिया गया.

बैठक दो चरणों में सम्पन्न हुयी. द्वितीय चरण में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मनरेगा, मध्यान् भोजन योजना, उज्जवला योजना, आईसीडीएस, सर्वशिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की समीक्षा की गयी. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत फेज 01 संबंधित कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करने का निर्देश दिया गया एवं फेज 02 से संबंधित प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजने का निदेश दिया गया. फेज 01 अन्तर्गत 500 की आबादी वाले बस्ती को सम्पर्क पथ से जोड़ा जाना है. अध्यक्ष ने इसे प्राथमिकता सूची में सबसे उपर रखने की बात बतायी एवं कहा कि फेज 01 में जो कार्य बचा है, उसको दो माह के अंदर डीपीआर बनाकर सरकार को प्रस्ताव भेजा जाय. इसके लिए डीआरडीए निदेशक को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया. उन्होंने ग्रामीण सड़को के निर्माण में गुणवता पर ध्यान देने की बात कही.


बैठक में उपाध्यक्ष सिग्रीवाल ने बनियापुर के हरपुर में बने पुल को चालू नहीं कराये जाने की जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि आवागमण पुराने पुल के माध्यम से ही हो रहा है, जो कही न कही बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है. अध्यक्ष श्री रूढ़ी ने जिला पदाधिकारी को निदेश दिया कि वैसे संवेदक जिन्हें डीवार कर दिया गया है, उनकी सूची प्रकाशित करा दी जाय एवं सड़क निर्माण के क्रम में निविदा की स्वीकृति के पश्चात् जनप्रतिनिधि को भी इसकी सूचना दी जाय, ताकि कार्य का अनुश्रवण करने में लोगों की जागरूकता बढ़ें. मनरेगा की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिला में लक्ष्य के विरूद्ध 76 प्रतिशत मानव दिवस का श्रृजन किया गया है, जबकि 54 प्रतिशत शुरू किये गये कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है. 95,000 श्रमिकों की आधार सिडिंग कर दी गयी है. आधार सिडिंग के मामलें में छपरा जिला बिहार में अग्रणी स्थान बनाये हुये है, जिसपर अध्यक्ष महोदय ने संतोष व्यक्त किया और इसमें और तेजी लाने का निदेश दिया. मध्याह्न भोजन योजना के समीक्षा के क्रम में उपाध्यक्ष सांसद श्री सिग्रीवाल ने प्रत्येक प्रखंड के किसी एक पंचायत में आदर्श व्यवस्था लागू करने की मांग की, जिसके तहत उठाव विद्यालय तक पहुंच एवं कितने बच्चे लाभान्वित हुये, इसका सही आकड़ा रखा जाय. उज्जवला योजना के तहत सारण जिलें में 2,43,000 की सूची प्राप्त है, जिसमें 1,61,000 की केवाईसी प्राप्त कर लिया गया है और इसके विरूद्ध 1,10,000 लाभुकों का कनेक्शन कर दिया गया है. कनेक्शन के मामलें में सारण जिला बिहार में प्रथम स्थान बना लिया है. इस पर अध्यक्ष महोदय ने संतोष व्यक्त की.  बैठक के अंत में उपाध्यक्ष सिग्रीवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. उन्होंने जिला के विकास के लिए प्रशासन के कार्यों की सराहना की और आशा व्यक्त किया कि इसमें और तेजी लायी जायेगी. उन्होंने बैठक में सदस्यों के द्वारा गरीब जनता की भावनाओं को उठाने के लिए धन्यवाद दिया और गरीब से जुड़ी हुयी रोजगार को धरातल पर उतारने के लिए सभी को संकल्पित करने का आह्वान किया.
बैठक में विधान पार्षद गण, अध्यक्ष जिला पार्षद, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Dighwara: प्रखण्ड के त्रिलोकचक उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में मंगलवार को रामदासचक क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आरसीसी क्रिकेट टूनामेंट का फाइनल मुकाबले में परसा और आमी की ज़ोरदार टक्कर हुई.  मुकाबले में परसा ने आमी टीम को 18 रन से हराकर आर सी सी कप का ख़िताब जीत लिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए परसा की टीम में आकाश के शानदार 89 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 16 ओवर में 155 रन बनाये. जिसके जवाब आमी की पूरी टीम महज 138 रन ही बना सकी.  मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले परसा के खिलाड़ी आकाश को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. वहीं पूरे टूनामेंट में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले परसा के ही खिलाड़ी नीरज को मैन ऑफ़ द सीरीज के ख़िताब से सम्मानित किया गया.

इससे पूर्व मैच का उदघाटन पूर्व प्रखण्ड भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष मोहन शंकर प्रसाद तथा बरूआं पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया. विजेता टीम को मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह, पूर्व प्रमुख जनार्दन सिंह चौहान, समाजसेवी अनिल सिंह, रामाशंकर सिंह, आदि ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान की.

टूनामेंट के सफल आयोजन में बबलू मिश्रा, अंकित कुमार, राहुल कुमार सिंह, नवीन कुमार, मुकेश कुमार सिंह सहित रामदासचक क्रिकेट क्लब के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा.

Chhapra: जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के एक गाँव मे जहरीली चाय पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डेरनी थाना क्षेत्र के खिडकियां गांव में घर में बने लकड़ी के चूल्हे पर रखे थाईमेट (कीटनाशक दवा)जहर को मिलाकर बनाई गई चाय पीने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई हैं.

इस घटना में देवकली देवी सहित तीन लोगों की मरने की सूचना मिल रही है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस पहुंची मौके पर कर मामले की जांच कर रही हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ले रहे हैं.

Chhapra: सदर अनुमंडल प्रशासन द्वारा स्थानीय एकता भवन में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अपर समाहर्ता अरुण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चेत नारायण राय, डीएसओ अनिल कुमार रमण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

कार्यक्रम में देश भक्ति गानों के साथ साथ सदाबहार नग़मों से कलाकारों ने समां बांधा. कार्यक्रम की शुरुआत में ही अनवर हुसैन ने ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ से लोगो का खूब मनोरंजन किया.

पटना से आये कलाकारों ने लोगों को अपने गीतों के माध्यम से दर्शकों को ठंड में भी कुर्सियों पर डटे रहने के लिए मजबूर कर दिया. कलाकारों द्वारा गाये जा रहे गानों पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई.

इस मौक़े पर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, डीसीएलआर सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर सिंह, डीपीओ स्थापना दिलीप कुमार सिंह, सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह मौजूद थे.

Chhapra(Kabir): इन दिनों कड़ाके की ठंड में भी बच्चे व युवा पतंगबाजी का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है. कोई अखबार को काटकर पतंग में साटने के लिए पूंछ बनता है तो कोई लई से फटी पतंग को चिपकाता दिखता है. हाथों में लटाई और पतंग इसके बाद शुरू हो जाता है पतंग उड़ाने का दौर.

समय के साथ पतंगबाजी के सामानों में बदलाव तो हुआ है लेकिन उत्साह में कोई कमी नही दिख रही है. तरह तरह के मांझे की जगह चाइनीज धागों ने जरूर ले ली है. पतंग के दाम में वृद्धि हुई है लेकिन फिल्मों के नाम, हीरो, हीरोइन, क्रिकेटर आदि की तस्वीर लगी डिजिटल प्रिंट वाली पंतग की धूम है.

पतंगबाजों ने छपरा टुडे से बात करते हुए कहा कि अब पहले की तरह कोई मांझे में समय देना नही चाहता, क्योंकि मांझे से मजबूत प्लास्टिक के धागे बाजार में उपलब्ध है. ऐसा नही है कि अभी मांझा नही किया जाता है लेकिन समय को देखते हुए बाजार से खरीदना आसान होता है.

भतमंझा की बात करें तो पतंगबाज जीतोड़ मेहनत करके पतंगबाजी के लिए धागा को तैयार करते थे. शीशे को बारीक पिसा जाता था. धागे को भात और शीशे से गुजारते हुए लटाई में लपेटा जाता था. मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी के लिए इसकी खास तैयारी की जाती थी.

Chhapra: स्वामी विवेकानंद जयंती व युवा दिवस के अवसर जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

दौड़ प्रतियोगिता को लेकर अभिषेक शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले से 200 युवा धावक भाग लेंगे. सफल 30 प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा.

दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ हरिकेश सिंह करेंगे. दौड़ सुबह 7 बजे से इनई पुल से शुरू होकर सेंगर टोला होते हुए गौतम बाबा के मंदिर तक जाकर पुनः इनई पुल तक आएगी.

इसको लेकर हुई बैठक में नवलेश सिंह, राजा गुप्ता, आदित्य सिंह, विशाल कुमार, हर्षवर्धन सिंह, ओमप्रकाश बारी, रवि शर्मा, सुबोध शर्मा, रंजीत कुमार इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Chhapra: इंटरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा को स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद ने डीआरडीए के सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संबंधित पदाधिकारी को कहा कि परीक्षा हर हाल में स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा परीक्षार्थियों के हित में परम आवश्यक है. 

सदर अनुमंडल छपरा, सोनपुर अनुमंडल एवं मढ़ौरा अनुमंडल मिलाकर कुल 22 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होगी. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए ओएमआर आधारित सादी उतर पुस्तिका, प्रश्न पत्र आदि जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में समिति द्वारा भेजा जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण इसे सुरक्षित रखवायेंगे और परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचवाने की व्यवस्था करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रायोगिक परीक्षा केन्द्र के परीक्षा केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा शुरू होने से पूर्व सूचित कर उन्हें निदेशित करेंगे कि प्रायोगिक परीक्षा में सम्मलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए सभी परीक्षा सामग्री उनके कार्यालय से यथा समय प्राप्त कर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन करेंगे. केन्द्राधीक्षक प्रश्न पत्र के पैकेट्स खोलने के पूर्व यह सुनिश्चित हो लेंगे कि प्रस्तावित विषय के ही प्रश्न पत्र है एवं परीक्षा कार्यक्रम के अनुरूप है, इस पर व्यक्तिगत एवं विशेष सर्तकता बरतने का सलाह दिया.

उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेश दिया कि परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करना सुनिश्चित करेंगे.  प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल परीक्षा आरंभ के दो घंटे पहले प्रतिनियुक्ति स्थल पर स्थान ग्रहण करंेगे और परीक्षा समाप्ति तक उपस्थित रहकर वहां विधि व्यवस्था संधारित करेंगे. इसके लिए जिला पदाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, गश्ती सह उड़नदस्ता पुलिस पदाधिकारी को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करने का निदेश दिया. 

नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना 

परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिचित करें.  बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.