न प्लास्टिक का उपयोग करेंगे ना ही किसी को करने देंगे: रोटरी सारण
Chhapra: बिहार सरकार द्वारा प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का रोटरी सारण ने स्वागत किया है. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया रोटरी सारण के सदस्यों ने शपथ लिया कि पाॅलीथीन का उपयोग नहीं करेंगे और न हीं करनें देंगे. इसके लिए रोटरी सारण जन जागरूक अभियान चलाएगा तथा जागरूकता के लिए निशुल्क कपड़े तथा जुट का थैला भी वितरित करेंगा.
शपथ लेने वालों में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, संस्थापक सचिव राजेश फैशन, अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, पुर्व अध्यक्ष विकाश कुमार, शैलेश कुमार आदि ने शपथ लिया.












नि:शुल्क दाँत जाँच शिविर के संयोजक सह रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया 122 रोगियों का नि:शुल्क जाँच किया गया हैं तथा उन्हें निःशुल्क दवा भी वितरण किया गया.
इस अवसर पर रोटरी सारण के सचिव सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, अगामी अध्यक्ष राजेश जायसवाल, माँझी विधान सभा के युवा समाजसेवी अमरजीत सिंह, डाॅक्टर सतीश चन्द्र, महेश कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष विकास कुमार, अजय कुमार,राकेश कुमार आदि ने सराहनीय सहयोग किया.





