Chhapra: रोटरी क्लब सारण ने रोटरी इन्टरनेशनल का 115 वाँ स्थापना दिवस केक काटकर मनाया. इस अवसर पर रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने उपस्थित सदस्यों को रोटरी इन्टरनेशनल के स्थापना की विस्तृत जानकारी दीं.

अपनें सम्बोधन में रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल की 115 साल की यात्रा में एक कड़ी रोटरी सारण भी हैं. रोटरी इंटरनेशनल की 115 साल की यात्रा की कहानी बताते हुए कहा कि 115 वर्षों से रोटरी सदस्य दुनिया भर में समाजसेवा का कार्य कर रहे हैं.

“रोटरी क्लब ऑफ़ सारण” रोटरी इंटरनेशनल कि एक सक्रिय एवं सामाजिक इकाई है. जिसकी स्थापना सन 2005 में रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल द्वारा छपरा शहर में किया गया शुरुआती दिनों से ही चुन चुन कर ऐसे लोगो को सम्मिलित किया गया जिनके मन में समाज के दुखी एवं वंचित जनों के प्रति सहानुभूति का भाव था और वो सब उनके लिए तन, मन, धन से कुछ करना चाहते थे.

इसी नेक और शुरुआती सोच को बढ़ाते हुए लगातार कई प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से छपरा शहर में आज “रोटरी क्लब ऑफ़ सारण” एक ऐसे मुकाम पर पहुँचा है कि सभी जागरूक व सामाजिक लोग इस नाम से भलीं भांति परिचित हो गए हैं. रोटरी क्लब सारण द्वारा कई उल्लेखनीय कार्य किये गए है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने किये संचालन सचिव अजय कुमार गुप्ता ने किया. स्वागत प्रदीप कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन चन्द्र कान्त द्विवेदी ने किया. इस अवसर पर पुर्व अध्यक्ष पंकज कुमार, अजय कुमार, डाॅक्टर मदन प्रसाद, राजेश जायसवाल, मनोज कुमार गुप्ता, राज कुमार गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार, अजय प्रसाद, सोहन कुमार गुप्ता आदि उपस्थित हुए.

Chhapra: रोटरी सारण एवम रोटरी क्लब छपरा के संयुक्त तत्वावधान में गोपाल खेमका के पुत्र गुंजन खेमका की निर्मम हत्या के विरोध में कैण्डिल मार्च का आयोजन किया गया. कैण्डिल मार्च, नगर निगम चौक से प्रारंभ होकर थाना चौक, साहेबगंज चौक, कपड़ा कमिटी गली, सलेमपुर चौक होते हुए वापस नगर निगम चौक पहुँचा. जहाँ दो मिनट का मौन रखकर मृतक गुन्जन खेमका को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.।

कैण्डिल मार्च में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल,संस्थापक सचिव राजेश फैशन, अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी आदि रोटरी सदस्य कैण्डिल मार्च में सम्मिलित हुए.

Chhapra: पोलियो उन्मूलन में भारत मे रोटरी ने बेहतरीन कार्य किये है. रोटरी सदैव से समाज सेवा में अग्रणी रहा है. रोटरी क्लब सबसे विश्वसनीय सामाजिक संस्था है. उक्त बातें रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विवेक कुमार ने कही.

देखे VIDEO

उन्होंने कहा कि क्लब के कार्यों को रोटरी छपरा बेहतरीन ढंग से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहा है. उन्होंने क्लब के कार्यों की सराहना की. रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ साथ रोटरी के बाहर के लोगों से भी जुड़ने की अपील की. कार्यक्रम में रोटरी के सचिव डॉ कन्हैया जी वर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम में अध्यक्ष आशा शरण, डॉ सरोज वर्मा, डॉ एच के वर्मा, डॉ मृदुल शरण, पंकज कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.

छपरा: रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने जरुरतमंद राजेश कुमार प्रजापति को रक्तदान कर इनकी जान बचाई. रक्तदान के पश्चात रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान महादान है, रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है. बल्कि शरीर स्वस्थ रहता है. साल में कम से कम दो बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए.


इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार तथा सचिव राजेश जायसवाल ने कहा रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष मानव सेवा में हमेशा आगे रहते है. इनसे हमें प्रेरणा मिलती है. रोटरी सारण लगातार बारह वर्षों से समाज सेवा तथा मानव सेवा में अग्रसर है.

छपरा: छठ व्रतियों की सुविधा के लिए रोटरी सारण के तत्वावधान में सीढ़ी घाट पर प्राथमिक उपचार केन्द्र लगाया गया.

इस दौरान छठ व्रतियों और उनके परिजनों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान की गयी.घाट पर जाने के दौरान पैदल नंगें पैर चलने से पैर में आयी खरोंच पर  दवा पट्टी लगा कर सेवा किया गया.

प्राथमिक उपचार केन्द्र का नेतृत्व रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल एवम सचिव राजेश जायसवाल ने किया. डाॅ0 एम0 एन0 अन्सारी ने चिकित्सा सेवा प्रदान की.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, पुर्व अध्यक्ष पंकज कुमार, अजय प्रसाद, निकुंज कुमार, अनिकेत कुमार, राजकुमार गुप्ता आदि ने सेवा प्रदान की.

छपरा: रोटरी एवम् रोट्रेक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को इको फ्रेन्डली होली के लिए साईकिल वाक का आयोजन किया गया. साईकिल वाक का शुभारंभ रोट्रेक्ट चेयरमैन श्याम बिहारी अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

साईकिल वाक का नेतृत्व रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष मोहम्मद चाँद ने किया. वाक राहत रोड से आरंभ होकर कटहरी बाग, मौना नीम, नगरपालिका चौक, पंकज सिनेमा, कटरा, डाक बंगला रोड, साहेबगंज, सोनारपट्टी चौक, खनुआ होते हुए राहत रोड में समाप्त हुआ.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया साईकिल वाक के माध्यम से शहरवासियों को इको फ्रेन्डली होली खेलने का सन्देश दिया गया. अबीर-गुलाल से होली खेलें जिससे रंगों से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है. पानी का कम-से-कम उपयोग करें. होली में गुलाल हो, रंगों की बहार हो, गुझिया की मिठास हो, बिन पानी का त्यौहार हो, जैसे सन्देश के साथ साईकिल वाक किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल, डॉ.मदन प्रसाद, रतनलाल, रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष मोहम्मद चाँद, सचिव मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद एखलाक, निकुंज कुमार, अभिषेक कुमार, मोहम्मद इमरान, अभिषेक कुमार सोनी, श्रीराम कुमार, अभिजीत सांवत, श्याम जायसवाल, आयुष राज, दिपु कुमार जायसवाल, अमन राज, निकुंज कुमार ने मुख्य रूप से सम्मिलित हुए.

छपरा: सारण जिला पत्रकार संघ और रोटरी सारण द्वारा फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. रविवार को राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित इस मैच का टॉस पत्रकार संघ ने जीतते हुए पहले बल्लेबाज़ी की. crick

निर्धारित 20 ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट खोकर 171 रन का लक्ष्य रोटरी सारण को सौंपा.

जबाब में उतरी रोटरी सारण की टीम ने बल्ले बाजी करते हुए अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया. रोटरी सारण ने 18 ओवर में 10 विकेट खोकर 170 रन बनाए. जिसके कारण यह फैंसी क्रिकेट मैच बराबरी पर ख़त्म हो गया. वही डब्लू कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई.

पत्रकार संघ का स्कोर बोर्ड

(1) संतोष कुमार बंटी 29 रन
(2) कबीर अहमद 14 रन
(3) शिव कुमार 2 रन
(4) मनीष कुमार 9 रन
(5) नन्द लाल कुमार 1 रन
(6) किशोर कुमार 59 रन (नाबाद) कप्तान  डिक्लियर 
(7) कन्हैया कुमार 15 रन (नाबाद) डिक्लियर 
(8) सुरभित दत्त 5 रन (नाबाद) डिक्लियर 
(9) अमित कुमार 8 रन
(10) अमन कुमार 0 रन 
(11) शकील हैदर 0 (नाबाद)
अतिरिक्त 29

रोटरी सारण का स्कोर बोर्ड

(1) संजीत कुमार 3 रन
(2) अजय कुमार 4 रन कप्तान
(3) प्रमोद कुमार 1 रन
(4) राकेश कुमार 14 रन
(5) अजय कुमार 9 रन
(6) मुकेश कुमार 56 रन
(7) रमेश कुमार 32 रन
(8) मनोज कुमार 5 रन
(9) राजू कुमार 5 रन
(10) महेश कुमार 1 रन
(11) श्याम बिहारी अग्रवाल 2 रन (नाबाद)

अतिरिक्त 39 रन

ptr

इस मौके पर पत्रकार संघ के संरक्षक डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, विकास कुमार, सुनील कुमार, संजय कुमार मौजूद थे. 

app banner

छपरा: देश बड़े आर्थिक बदलाव के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में आम लोग बैंकों में पहुँच रहे है. जिसके कारण बैंकों के बाहर लम्बी कतारें देखने को मिल रही है. ऐसे में कतार में कड़े लोगों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से  ChhapraToday और Rotaract सारण के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय स्टेट बैंक के मेन ब्रांच में निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गयी.

payau

 इसका शुभारम्भ बैंक के चीफ मेनेजर राकेश कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश कुमार, छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त, रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष मो. चाँद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.  pani

बैंक में कतार में खड़े लोगों ने इस मुहीम की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया.

भारतीय स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर राकेश कुमार इस प्रयास को सार्थक बताते हुए कहा कि बैंक में कैश जमा और निकालने वाले लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें. बैंक में कैश की कोई कमी नहीं है. सरकार के निर्देशानुसार बैंक के कर्मचारी तत्परता से कार्य कर रहे है. सभी को थोड़ा सब्र रखने की जरुरत है. बैंक के कर्मचारी पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रहे है.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि प्रशासन सभी नागरिकों के लिए सदैव तत्पर है. ऐसे में जनता विधि व्यवस्था को बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें.

इस अवसर पर रोट्रेक्ट के सचिव मो. रिजवान, आशिफ हयात, महताब आलम, छपरा टुडे के कबीर अहमद, अमन कुमार, वरुण कुमार आदि उपस्थित थे.

छपरा: रोटरी क्लब छपरा के द्वारा सोमवार को 43वें इंस्टालेशन सह शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान रोटरी ने समाज और शिक्षा में योगदान के लिए छह शिक्षकों को सम्मानित किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी के वर्ष 2016-17 के अध्यक्ष डॉ सरोज कुमार वर्मा ने क्लब के भविष्य की योजनाओं से उपस्थित लोगों को अवगत कराया.

उन्होंने कहा कि शुरू से ही समाजसेवा करने की उनकी इच्छा रही जिसे रोटरी के साथ जुड़ कर दिशा देने का प्लेटफार्म मिला है. उन्होंने कहा कि रोटरी के दो प्रोजेक्ट महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट्स कुचायकोट में स्थित आँख अस्पताल और महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए सहेली योजना को नई गति प्रदान करने की उनकी योजना है.

रोटरी द्वारा गोद लिए गए गाँव रामनगर में पीने के लिए स्वच्छ जल और शौचालय मुहैया कराना भी प्राथमिकताओं में शामिल है.

कार्यक्रम को मुख्य अतिथि डीजीएन कुमार प्रसाद सिन्हा ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर दो अवकाश प्राप्त शिक्षाकों को भी सम्मानित किया गया. जिनमें राजेन्द्र कॉलेज के पूर्व भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार और पहाड़ीचक, सोनपुर के शिक्षक महेश प्रसाद शामिल है.

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष डॉ शहजाद आलम, सचिव विजय नंदन प्रसाद, पूर्व सचिव आशा शरण, डॉ मृदुल शरण, डॉ एच के वर्मा समेत कई लोगों ने संबोधित किया. मंच संचालन ई. अमरेश मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन सुरेश प्रसाद सिंह ने किया.

छपरा: रोटरी क्लब सारण के 12वें चेंजओवर के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीजी आर. भरत एवं असिस्टेंट डीजी सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया. ROTARY 3

इस अवसर पर नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें रोटेरियन अजय कुमार को अध्यक्ष बनाया गया जबकि रोटेरियन राजेश कुमार जायसवाल को सचिव पद की जिम्मेवारी दी गई.

rotary 2

कार्यक्रम में छपरा विधायक सी एन गुप्ता, रोटरी इंटरनेशनल के छपरा इकाई के अध्यक्ष प्रो. सरोज कुमार वर्मा, रोटरी क्लब छपरा, सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्यामबिहारी अग्रवाल, पास्ट प्रेसिडेंट पंकज कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, राजेश गोल्ड, राजेश फैशन, अजय प्रसाद, चंद्रकांत द्विवेदी समेत क्लब के सदस्य सम्मिलित हुए.

इससे पहले रोटरी सारण का अधिकारिक भ्रमण रोटरी मंडल 3250 के मंडलाध्यक्ष डॉ. भरत रामचन्द्रन ने किया. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया मंडलाध्यक्ष द्वारा वृक्षारोपण किया गया. जिसमें दस फलदार वृक्ष लगाया गया. स्थानीय थाना चौक पर यातायात बोर्ड का उद्घाटन मंडलाध्यक्ष द्वारा किया गया तथा यातायात बोर्ड यातायात प्रभारी नीलमणी रंजन के सुपुर्द किया गया. 20160717_104624

इसके साथ ही रोटरी सारण द्वारा दो जरूरतमन्द महिलाओं को सिलाई मशीन मंडलाध्यक्ष द्वारा प्रदान किया गया. जिनमे शेरपुर निवासी बिमला देवी तथा कटहरी बाग निवासी रीता देवी को जीवनयापन करने के लिए सिलाई मशीन दिया गया है.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, चन्द्र कान्त द्विवेदी, अमरजीत सिंह, अनुप कुमार, राजेश फैशन, रोहित कुमार, विकास कुमार, शैलेश कुमार, राकेश कुमार, राजेश गोल्ड, पंकज कुमार, सुनील कुमार सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, राजू अग्रवाल, विजय ब्याहुत, सोहन कुमार गुप्ता, मनोज गुप्ता, अजय ब्याहुत, बासुकी, अशोक कुमार आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

छपरा: छपरा के नागरिकों के स्वास्थ्य सम्बंधित जाँच हेतु रोटरी क्लब छपरा ने सार्थक पहल की है. रोटरी क्लब ने पटना के प्रतिष्ठित उदयन अस्पताल के साथ मिलकर आगामी सात फ़रवरी को स्थानीय ब्रजकिशोर किंडर गार्टन विद्यालय के परिसर में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया है. रोटरी क्लब छपरा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर के सन्दर्भ में बताया कि पटना के उदयन अस्पताल के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ गोपाल प्रसाद, डॉ. नीरज कुमार और उनकीं टीम तथा छपरा के चिकित्सक एवं क्लब के मेम्बर डॉ बीके सिन्हा, डॉ दीपा सहाय, डॉ. आर के एन सहाय, डॉ शैलेन्द्र सिंह और डॉ देवांशु गौतम द्वारा लोगों की स्वास्थ्य सम्बंधित निःशुल्क जाँच की जाएगी.

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सात फ़रवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा. जिसका उद्घाटन छपरा सिविल सर्जन डॉ. निर्मल कुमार करेंगे.

टीवी सम्बंधित रोगों का होगा मुफ्त इलाज
सदर अस्पताल के डॉ बीके सिन्हा ने बताया कि मेगा स्वास्थ्य शिविर के दौरान ही टीवी रोगों के मरीजों का स्क्रीनिंग एवं cough जाँच किया जायेगा. टीवी रोग पाए जाने पर मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जायेगा. प्रेस वार्ता के दौरान रोटरी क्लब छपरा की सचिव आशा शरण, अध्यक्ष शाहजाद आलम, पूर्व अध्यक्ष डॉ. एच के वर्मा, सुशिल शर्मा, सुरेश प्रसाद सिंह, अमरेश मिश्र, रोटरी हेल्थ केयर कमिटी के चेयरमैन डॉ बीके सिन्हा, डॉ एम के सिन्हा उपस्थित रहे. निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य जाँच लाभ पहुंचाने का निर्णय लिया गया है.

आगामी 7 फरवरी को #Rotary छपरा के तत्वावधान में पटना के उदयन हॉस्पिटल के सहयोग से Mega Health Checkup Camp का आयोजन किया जायेगा. खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए www.chhapratoday.com पर Log in करें

Posted by Chhapra Today on Thursday, February 4, 2016

 

* सात फरवरी को लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

* स्थानीय ब्रज किशोर किंडर गार्टन स्कूल में लगेगा शिविर
* टीवी सम्बंधित रोगों का भी होगा इलाज
* समय: प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक