Rajgir: स्वाधीनता दिवस के अवसर पर युवा संवाद के सदस्यों राजगीर के घोड़ा कटोरा स्थान से सुबह सुबह तिरंगा यात्रा निकाला. जिसके बाद 9:30 में राजगीर के पहाड़ पर स्थित गौतम बुद्ध के शांति स्तूप के प्रांगण में जोश खरोश के साथ झंडातोलन किया गया.

वहीं युवानेता डां विशाल सिंह राठौड़ ने कहा है की युवा शक्ति के सदस्य ने निर्णय लिया था कि 15 अगस्त बिहार के सबसे ऊंचे स्थान से तिरंगा फहराया जाएगा और राष्ट्र को मजबूती के लिए युवाओं को जोड़ने के प्रयास किया जाएगा. जो आज सम्पन्न हुआ.

झंडातोलन एवं तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से उपस्थित छात्र युवानेता शैख नौशाद, कुमार भार्गव, पवन कुमार श्रीवास्तव, राजन सिंह, रवि गुप्ता,जनक साह, रोहित शर्मा इत्यादि लोग थे.

 

राजगीर:राष्ट्रीय जनता दल के तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से शुरू हुई. इस अवसर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को परास्त करने के लिए विपक्ष को एक करने का काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि जिस दिन हमलोग एक हो गए उस दिन बीजेपी वाले कहां चले जाएंगे पता नहीं चलेगा.

यहाँ देखे लालू यादव का भाषण 

राजद का यह प्रशिक्षण शिविर चार मई तक चलेगा. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव सहित पार्टी के तमाम नेता शामिल हो रहे है.