जॉब: राजस्व विभाग में 12हज़ार पदों पर की जाएगी बहाली
Patna: इस साल के अंत तक राजस्व विभाग के लगभग 12 हजार पदों पर बहाली की जाएगी. इन पदों में आठ से दस हजार अमीन, 1100 कानूनगो और 650 सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बहाल किये जाएंगे.
ChhapraToday News
Patna: इस साल के अंत तक राजस्व विभाग के लगभग 12 हजार पदों पर बहाली की जाएगी. इन पदों में आठ से दस हजार अमीन, 1100 कानूनगो और 650 सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बहाल किये जाएंगे.
छपरा: शहर के इम्पीरियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को एक संगोष्ठी आयोजित की गयी. स्कूल के ही शिक्षकों के लिए आयोजित इस संगोष्ठी का विषय था, ‘अंग्रेजी भाषा के बेहतर शिक्षक बनना. संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ प्रो उदय शंकर ओझा ने शिक्षकों को संबोधित किया. उन्होंने अंग्रजी भाषा पढ़ाने के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज के इस वैश्विकरण कर दौर में स्कूली बच्चों को इंग्लिश पढाने के लिए नई तकनीक का सहायता लेना आवश्यक है. ग्रामर के साथ साथ इंग्लिश में स्वाभविक ढंग से बातचित करने की मानसिकता को विकसित करने की जरुरत है.
इस दौरान शिक्षकों ने भी कई सवाल पूछे. जिसके जवाब में प्रो ओझा ने बताया कि हमारी सस्कृति को इंग्लिश भाषा में पढ़ायें. एक बेहतर शिक्षक बनने के लिए क्लास के दौरान आपको पूरी तरह अपने आप को डुबोना होता है.
इस संदर्भ में स्कूल के निदेशक आलोक मधुकर ने बच्चों को इंग्लिश माध्यम से पढाई करने पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि स्कूल में शिक्षक बच्चों के साथ अंग्रेजी में ही संवाद स्थापित करे जिससे की बच्चे वैश्विक स्तर पर भी इस भाषा का इस्तेमाल आसानी से कर सकेंगे.
Chhapra: हरियाणा से शराब लाकर राज्य के कई जिलों में खपाने वाले अंतरजिला सफेदपोश शराब माफिया को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से 40 ग्राम सोने की चेन, ब्रेस लेट, दो अंगूठी, एक अपाची बाइक और 5 मोबाइल बरामद किये है.
पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि जिले में लगातार शराब लदे कंटेनर पकड़े जा रहे थे. जिसके अनुसंधान में पुलिस दो महीने से लगी थी. इसके माफिया को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. गुप्त सूचना मिली थी कि मशरख थाना क्षेत्र बनसोही मेन रोड के पास अवैध शराब मंगवाई जा रही है तथा शराब माफिया शराब की डिलीवरी का पैसा लेने आ रहा है. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी ने सीवान जिला के भगवानपुर हाट थानाक्षेत्र के अरुण सिंह उर्फ अनुरुद्ध सिंह को गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब माफिया ने पुलिस के समक्ष हरियाणा से शराब लाकर सीवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी आदि जिलों में फैले अपने अभिकर्ताओं के माध्यम से खपाता था और करोड़ो का फायदा कमाता था. गिरफ्तार शराब माफिया पर सारण जिला समेत विभिन्न जिलों में 15 से अधिक मामले दर्ज है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सारण पुलिस द्वारा आर्थिक अपराध शाखा को सूचना दी गयी. जिसपर कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध शाखा ने पटना स्थित उसके फ्लैट लर छापेमारी कर 36 लाख रुपये नगद बरामद किए है. शराब के कारोबार में सम्मिलित इस बड़े माफिया के गिरफ्तार के बाद पुलिस को और भी जानकारी हासिल हुई है जिसके आधार पर जांच की जा रही है.
Patna: राज्य कैबिनेट ने छपरा सहित सूबे के 13 शहरों के लिए केंद्र प्रायोजित अमृत योजना की स्वीकृति दे दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस जलापूर्ति योजना को स्वीकृति दे दी गयी.
अमृत योजना के चरण दो के तहत ये कार्य होने हैं. 782 करोड़ के इस जलापूर्ति योजना में छपरा, हाजीपुर, बगहा, मोतिहारी, सिवान, आरा, बेगूसराय, किशनगंज, कटिहार, बक्सर, सासाराम, जहानाबाद और बिहारशरीफ शामिल हैं.
इस बैठक में पटना से मीठापुर तक स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना को को स्वीकृति मिली. जिसमें 48.49 करोड़ खर्च होंगे. इसके साथ ही कई और योजनाओं को भी हरी झंडी मिली.
रांची: चारा घोटाले के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में लालू यादव की सजा का ऐलान गुरुवार तक के लिए टल गयी है. रांची बार एसोसिएशन के अधिवक्ता के निधन के कारण कोर्ट ने अपना फैसला नहीं सुनाया. लालू यादव को अब गुरुवार को सजा सुनाया जायेगा.
कोर्ट ने लालू समेत 16 लोगों को दोषी ठहराया है. राज्य के बिरसा मुंडा जेल में बंद लालू यादव पर फैसला अब कल आएगा.
लालू के बेटे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने फैसले के बाद हाई कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं. बता दे कि 950 करोड़ के चारा घोटाले का यह केस देवघर कोषागार से 89 लाख 27 हजार के फर्जीवाड़े का है.
सीबीआई की विशेष अदालत ने 23 दिसंबर को लालू को दोषी ठहराया था. जिसमें कोर्ट ने लालू यादव, बिहार के दो पूर्व सांसद आरके राणा और जगदीश शर्मा समेत 16 लोगों को दोषी करार दिया था.
सजा के ऐलान से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि “अदालत जाति देखकर सजा नहीं सुनाती जाति कार्ड काफी पुराना हो चूका है और अब बिहार काफी आगे निकल चुका है”.
Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आहुत बिहार बंद को लेकर गुरुवार को शहर में मिला जुला असर देखने को मिला. दुकानें बंद रही और सड़कों पर व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहा. वही ट्रेनों को भी कुछ समय के लिए रोका. बंद समर्थकों ने जगह जगह आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. जिससे आवागमन में परेशानी हुई.
शहर के ब्रह्मपुर, नगरपालिका चौक, बाजार समिति, नगर थाना चौक पर ज्यादा असर देखने को मिला जहां बंद समर्थक जुटे रहे. दुकानदारों ने हंगामे की आशंका के मद्देनज़र अपने अपने दुकानों को बंद रखना ही मुनासिब समझा. हालांकि दोपहर बाद दुकानें खुल गयी.
राजद कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही सड़क जाम करना शुरू कर दिया था. शहर के ब्रहमपुर पुल के करीब सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन किया गया. हालांकि कुछ देर बाद पुलिस द्वारा सड़क जाम हटवा कर आवागमन बहाल करा दिया गया.
इसे भी पढ़े: भाजपा-जदयू ने राजद के बिहार बंद को बताया फ्लॉप
राजद के कार्यकर्त्ता और नेता जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन के नेतृत्व में नगरपालिका चौक पर जुटे.
बंद को लेकर मढ़ौरा के विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि बालू की नीति से मजदूर से लेकर आम आवाम त्रस्त था जिसे लेकर पार्टी के आह्वान पर बंद किया गया है. लोगों ने स्वतः बंद का समर्थन करते हुए दुकानों को बंद रखा है.
तरैया के विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि बालू के व्यवसाय से जुड़े लोग बेरोजगार हो गए है. बंद का असर शहर से लेकर प्रखण्डों तक देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हमेशा आंदोलन करती रहेगी.
छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि सरकार बालू बंद कराकर आम मजदूरों को परेशान कर रही है. मजदूर दाने दाने के लिए मोहताज़ हो गए है. लोगों ने स्वतः ही बंद का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सरकार यदि जमीनी स्तर पर मजदूरों का भला करें तो हमारा भी समर्थन रहेगा.
युवा राजद नेता सुनील राय ने कहा कि सरकार ने मजदूरों को बर्बाद करने पर तुली है. मजदूरों के सामने बेरोजगारी आ गयी है. सरकार के कथनी और करनी में फर्क है.
इस अवसर पर प्रिंस कुमार, नदीम शेख, शाकिर आलम, रवि कुमार, आतिश राजपूत, मनोहर यादव, राजन इकबाल, जीवन आयु समेत सैकड़ो राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Sonpur:सोनपुर मेला में बुधवार को दो अलग-अलग खेलों में कोशी और तिरहुत ने जीत हासिल की. बुधवार को खेले गये बॉलीबाल के फाइनल मुकाबले में में कोशी ने पटना को 3-1 के अंतर से हरा दिया. प्रतियोगिता के संयोजक अमित सौरव ने बताया कि कोशी की ओर से संभु तथा कल्लू के आक्रामक खेल ने कोशी को जीत दिलाई. इनामी राशि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कोशी को 11हजार 5सौ रुपये तथा उपविजेता पटना को 7 हजार रूपए नगद दिए गये.
वहीं बात अगर क्रिकेट की करें तो बुधवार को सोनपुर मेले में तिरहुत और पूर्णिया के बीच खेले गये मुकाबले तिरहुत ने पूर्णिया को 20 रनों के फासले से हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 127 रन ही बनाए थे जिसके जवाब में पूर्णिया की टीम निर्धारित ओवेरों में 20 रन पीछे रह गयी.
इस से पूर्व मैच का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी किया. इस अवसर पर मेला के आउटडोर पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के साथ मीरा शर्मा, श्यामदेव सिंह, सुनील सिंह, पंकज चौहान, यशपाल, आदि उपस्थित.
Chhapra: बिहार की मिठाइयों की स्वाद अब बढ़ गयी है. 18 प्रतिशत लगने वाला टैक्स अब 5 प्रतिशत ही लगेगा. मिठाइयां पहले 18 प्रतिशत की स्लैब में थी जो बिहार के सुझाव पर जीएसटी कॉउंसिल ने 5 प्रतिशत वाले स्लैब पर मोहर लगा दी है. उक्त जानकारी सूबे के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री सुशील मोदी ने कही उन्होंने कहा कि मिठाई जो 18 प्रतिशत स्लैब में थी उसे बैठक के बाद जीएसटी कौंसिल ने 5 प्रतिशत वाले स्लैब ने लेकर उसपर मोहर लगा दी है.
बताते चलें कि आरा की बेलग्रामी, सिलाव का खाजा, पटना का अनरसा, मनेर का लड्डू, गया का तिलकुट, थावे का गुजिया इत्यादि बिहार की प्रसिद्ध मिठाइयों है. जो प्रदेश से लेकर देश-विदेश तक प्रसिद्ध है. मिठाइयों पर टैक्स घट जाने से मिठाइयों की मिठास और बढ़ गयी है.
Patna: महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के सूत्रधार राजकुमार शुक्ल, जननायक कर्पूरी ठाकुर और माउंटेन मैन दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से सिफारिश की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन तीनों महापुरुषों को मंरोपरांत देश का शीर्ष सम्मान देने की सिफारिश राज्य सरकार के गृह विभाग ने केंद्र सरकार को दी है.
राजकुमार शुक्ल
राजकुमार शुक्ल चंपारण सत्याग्रह के लिए गांधी जी को बिहार लेकर पहुंचे थे. कांग्रेस के 1916 के लखनऊ अधिवेशन में उन्होंने गांधी जी को बिहार के किसानों की दुर्दशा से अवगत कराया था.
कर्पूरी ठाकुर
स्वतंत्रता सेनानी व शिक्षक कर्पूरी ठाकुर दो बार बिहार के मुख्य मंत्री रहे. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पिछड़ों के लिए कई कार्य किये थे. जिनमे पिछड़ों के लिए 27 फीसदी आरक्षण शामिल है. राजनीति में सेवा भावना के कगलते उन्हें जननायक कहा जाता है.
दशरथ मांझी
गया जिले के गहलौर के दशरथ मांझी ने पहाड़ों को काट कर रास्ता बनाया ताकि गांव वालों को किसी भी कार्य के लिए दूर के रास्ते से शहर जाने से बचाया जा सके. उन्होंने 360 फिट चौड़े 25 फुट ऊंचे पहाड़ को काट कर रास्ता बनाया. इसके लिए उन्हें 22 साल का समय लगा. उनके इस कार्य से वैश्विक स्तर पर उनकी पहचान बनी.
छपरा: शहर के प्रशासनिक कार्यालयों की चहारदीवारी अब लोगों को संदेश देने का काम करेंगी. जिला प्रशासन की ओर से इन चहारदीवारियों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही सात निश्चय की जानकारी दी जा रही है.
जिससे आम जनता उसके प्रति आकर्षित होकर उसका लाभ ले सकें. शहर के नगरपालिका चौक से लेकर थाना चौक और डाक बंगला रोड की प्रशासनिक चहारदीवारियों चित्रों को बनाया जा रहा हैं.
सूबे की सरकार द्वारा आम जनता की सहूलियत को लेकर सात निश्चय की शुरुआत की गई. जिसमे हर घर नल का जल, पक्की गली और नाली, आर्थिक हल युवाओं को बल सहित 7 निश्चय को दिखाया गया है.
छपरा: आगामी 8 सितम्बर को जिले के सभी पंचायत स्तर के लोक शिक्षा केंद्रों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
कार्यक्रम को लेकर जन शिक्षा निदेशालय के निदेशक विनोदानंद झा द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है.
लोक शिक्षा केन्द्र पर कार्यक्रम
जारी पत्र के अनुसार जिले के सभी पंचायतों पर नवसाक्षर मिलन, नवसाक्षर खेल प्रतियोगिता, नवसाक्षर दौड़ का आयोजन किया जाएगा.
इस अवसर पर ‘गांधी और पर्यावरण’ विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता, प्रभात फेरी और दीवाल लेखन का आयोजन किया जाएगा.
इस अवसर पर प्रेरक द्वारा जनप्रतिनिधि की उपस्थिति भी सुनिश्चित किया जाना है.
प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम
इसके अलावे प्रखंड स्तर पर ‘चम्पारण सत्याग्रह’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाना है.
जिला स्तर पर कार्यक्रम
साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है.
छपरा: सारण जिला जदयू के द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए खाद्य सामग्री वितरण शिविर लगाया गया है.
बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र तरैया और पानापुर बाजार में जिला जदयू द्वारा सामग्री वितरण शिविर लगाया गया है. जहां बाढ़ पीड़ितों को चूड़ा, गुड़, सत्तू और अन्य खाद्य सामग्री प्रदान की जा रही है.
जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने बताया कि शिविर 24 घंटे कार्यरत रहेगा. बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पार्टी की ओर से सुविधा सहायता मुहैया कराई जाएगी.
कैम्प का उद्घाटन जिलाध्यक्ष ने फीता काट कर किया.
इस मौके पर जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, संतोष महतो, वैद्यनाथ प्रसाद विकल, नवल किशोर कुशवाहा, मो फ़िरोज उपस्थित थे.
© 2018 chhapratoday.com (TSMA)