रांची: चारा घोटाले के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में लालू यादव की सजा का ऐलान गुरुवार तक के लिए टल गयी है. रांची बार एसोसिएशन के अधिवक्ता के निधन के कारण कोर्ट ने अपना फैसला नहीं सुनाया. लालू यादव को अब गुरुवार को सजा सुनाया जायेगा.
कोर्ट ने लालू समेत 16 लोगों को दोषी ठहराया है. राज्य के बिरसा मुंडा जेल में बंद लालू यादव पर फैसला अब कल आएगा.
लालू के बेटे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने फैसले के बाद हाई कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं. बता दे कि 950 करोड़ के चारा घोटाले का यह केस देवघर कोषागार से 89 लाख 27 हजार के फर्जीवाड़े का है.
सीबीआई की विशेष अदालत ने 23 दिसंबर को लालू को दोषी ठहराया था. जिसमें कोर्ट ने लालू यादव, बिहार के दो पूर्व सांसद आरके राणा और जगदीश शर्मा समेत 16 लोगों को दोषी करार दिया था.
सजा के ऐलान से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि “अदालत जाति देखकर सजा नहीं सुनाती जाति कार्ड काफी पुराना हो चूका है और अब बिहार काफी आगे निकल चुका है”.