Patna: मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोडा के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग के पूर्ण दल ने बिहार के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से पटना में मुलाकात की. जनता दल यूनाईटेड ने मांग की कि निर्वाचन आयोग मतदाताओं के बीच मतदान पर्ची वितरित करने की जिम्मेदारी ले. पार्टी ने आयोग की बैठक में सीमित संख्या में लोगों की उपस्थिति पर चिंता व्यक्त की.

कांग्रेस ने दस मतदान केन्द्रों के बीच एक चिकित्सा दल तैनात करने की मांग की. दूसरी ओर लोक जनशक्ति पार्टी ने आग्रह किया कि पंचायत चुनावों की तर्ज पर विधानसभा चुनाव के मतदान केन्द्र हों.

बाद में आयोग का दल सारण, सीवान, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर सहित 26 जिलों के पुलिस आयुक्तों और जिला मजिस्ट्रेटों के साथ पटना में समीक्षा बैठक की गई.

निर्वाचन आयोग का यह दल आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य के तीन दिन के दौरे पर है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्र और राजीव कुमार भी हैं. आयोग के इस दल ने कल बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. बिहार अकेला ऐसा राज्य है जहां कोविड-19 महामारी के दौरान विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं.

निर्वाचन आयोग कल गया जाएगा, जहां 12 जिलों के जिला मजिस्‍ट्रेटो और पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. इन जिलों में औरंगाबाद, कैमूर और रोहताश शामिल है. दिल्‍ली वापसी से पहले निर्वाचन आयोग बिहार के मुख्‍य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ समीक्षा बैठक करेगा.

Chhapra: अगर आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज है और उसमें कोई गलती है तो आप उसे खुद सुधार सकते है. निर्वाचन आयोग ने इस बार मतदाता सूची में दर्ज नामो में हो रही गलती को देखते हुए एक नई तकनीक अपनाई है. जिससे मतदाता स्वयं मतदाता सूची में दर्ज नाम मे सुधार कर सकते है. साथ ही साथ इस तकनीक के तहत नए मतदाता बनने का मौका भी मिल रहा है.

निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार वोटर हेल्पलाइन नामक एप्प को लांच किया गया है. कोई भी android मोबाइल से playstore में जाकर voter helpline app को download कर सकते है. इस एप्प के माध्यम से कोई भी 18 वर्ष से अधिक की उम्र के युवक युवती अपना नाम स्वयं अपने क्षेत्र के मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए आवेदन कर सकते है. अपने ऑनलाइन आवेदन के साथ वह अपनी उम्र, फोटो एवं आवास का प्रमाण देकर यह काम आसानी से कर सकते है.

साथ ही साथ मतदाता स्वयं मतदाता सूची में दर्ज अपने नाम, उम्र, पता में सुधार खुद कर सकते है. जिसके लिए आवश्यक प्रमाण के साथ उसे उपडेट किया जा सकता है. इसके आलावे मतदाता अपने परिवार के सभी सदस्यों को मतदाता सूची में एक जगह यानी क्रमबद्ध कर सकते है. हालांकि निर्वाचन आयोग द्वारा इस एप्प में कार्य अवधि को सुनिश्चित कर दिया है. सुधार और नाम जोड़ने के कार्यो की तिथि निर्धारण होने के कारण एप्प के शुरू होते ही उल्टी गिनती में चल रही घड़ी दिखती है जो यह बता रही है कि सिर्फ इतने दिनों तक ही यह कार्य संपादित किया जा सकता है.

निर्वाचन आयोग की इस पहल से न सिर्फ मतदाताओं को अपने नाम, उम्र, फोटो और पता में सुधार खुद करने का मौका मिल रहा है बल्कि इस प्रक्रिया से काफी हद तक वोटर लिस्ट की अशुद्धियां भी दूर होगी. वोटर को बीएलओ के पास चक्कर लगाने और फॉर्म भरने से भी छुटकारा मिल गया है.

मधुबनी: निर्वाचन आयोग ने बिहार की बेटी और मिथिला की लाडली मैथिली ठाकुर को ब्रांड एंबेस्डर घोषित किया है.

जिले के 47 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में डीएम एसके अशोक ने इस बात की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद चहुंओर खुशी का माहौल है.

मैथिली ठाकुर की प्रारंभिक संगीत की शिक्षा-दीक्षा अपने दादा श्री बच्चा ठाकुर व पिता रमेश ठाकुर से मिली है. ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी मैथिली वर्तमान में द्वारिका, दिल्ली में परिवार के साथ रहते हुए बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रहीं हैं.

मैथिली अब तक संगीत के क्षेत्र में राइजिंग स्टार रनर-अप के साथ कई विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है. वह राष्ट्रीय स्तर के सिंगिंग शो इंडियन आइडियल जूनियर-2015, सारेगामापा सहित कई सिंगिंग रियालटी शो में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा चुकी है.