Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने जरुरतमंद को सामान देकर दिवाली की खुशियाँ बांटने की कोशिश की है. क्लब के सदस्यों ने दीपोत्सव की ख़ुशी को अत्यंत गरीब परिवार के साथ साझा किया है.

अपने ‘प्रोजेक्ट मुस्कान’ के तहत क्लब के सदस्यों ने शहर के तेलपा मुहल्ले में दिव्यांग राजेंद्र दास और लक्ष्मीना देवी को खाद्य सामग्री तथा दीपावली से संबंधित समानों की पूर्ति की. ताकि इनकी दिपावली अच्छे तरह से मन सके.

इस अवसर पर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि रोट्रेक्ट सारण सिटी के युवाओं के समूह ने समाज में एक बेहतरीन मिशाल पेश की है. सही मायने में सार्थक दीपावली मनाई हैं. किसी रोते को हँसाना हीं असली त्यौहार हैं.

वही क्लब के सचिव टुन्ना कुमार सिंह ने बताया कि हम सदैव वैसी सेवा करने का प्रयास करते है जिससे एक जरूरतमंद को सीधे तौर पर लाभ पहुंचे. नर सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है.

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जयसवाल, उपाध्यक्ष आसिफ हयात, इरफान अंसारी, अभिषेक कुमार, निशांत पाण्डेय, निकुंज कुमार, जीतु सिंह समेत स्थानीय लोग उपस्थित थें.

Chhapra: दीपावली से पहले रविवार को शहर के कचहरी स्टेशन स्थित दुर्गा मंदिर में 700 से अधिक दीप जलाकर देश के लिए शहीद सैनिकों को नमन किया गया. दीप जलाने का यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लिओ क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया था. इस दौरान क्लब के सदस्यों ने मंदिर परिसर में 700 से अधिक मिट्टी के दिये जलाकर वीर जवानों को नमन किया.

इस मौके पर मन्दिर को दियों  से खूबसूरती से सजाया गया था. इन दियों से निकलते लव से मंदिर जगमग नजर आ रहा था. इस कार्यक्रम के बाद क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि दीपावली से पहले एक दीपक शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत आज मंदिर परिसर को मिट्टी के दियों से सजाया गया है. आज उन वीर सैनिकों को याद किया गया है जो देश के लिए लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गये.

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मौके दर्जनों की संख्या में लियो क्लब के सदस्य उपस्थित थे.

Chhapra: दीपावली के अवसर पर घरों को दीया और बिजली से चलने वाले बत्तियों से सजाने के बाद सभी आतिशबाजी का आनंद उठाना पसंद करते है. इस बार लगी पाबंदी के मद्देनजर रात्रि 8 से 10 बजे तक ही आतिशबाजी की जा सकेगी.

रात्रि 10 बजे के बाद पटाखे ना फोड़े जाए इसकी जिम्मवारी सभी थाना प्रभारी को दी गयी है. इसके साथ ही पटाखा दुकान खुले स्थान पर हो तथा पतली गली में नही हो इसका ध्यान रखने के निर्देश दिए गए है. इसके साथ ही पटाखा भण्डारण का जगह भी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में नहीं होना चाहिए.

वैसे पटाखे जिसे प्रतिबंधित कर दिया गया है उसे नहीं छोड़ा जाना चाहिए. इस संबंध में फायरव्रिगेड को भी जरूरी निर्देश दिया गया. दिवाली सुरक्षित और शांत वातावरण में मनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां की है.

Chhapra: शहर के महर्षि दधीचि आश्रम सह उमानाथ मंदिर परिसर में मंगलवार को मंदिर विकास समिति की बैठक की गयी. जयराम सिंह की अध्यक्षता की हुई इस बैठक में इस वर्ष भी पूर्णिमा के अवसर पर 4 नवम्बर को मंदिर परिसर में देव दीवाली मनाने का निर्णय लिया गया.

साथ ही साथ सभी नगरवासियों से अपने अपने घर से पांच-पांच दीपक लाकर मंदिर में प्रज्वलित करने की अपील की गयी.  वहीं संस्थापक अरूण पुरोहित ने बताया कि इससे समृद्धि, समाज में शांति और भाईचारा का माहौल कायम होता है. गत वर्ष भी देव दीवाली में हजारो लोगों ने हिस्सा लिया था.

बैठक में मुख्य रूप से मदन मोहन सिंह, अवधेश्वर सहाय, केदारनाथ सिंह, राज कुमार राय, आदि उपस्थित सदस्य उपस्थित थे.

New Delhi: देशभर में प्रकाश का पर्व दीपावली की धूम है. दिवाली का त्यौहार सभी के लिए खुशियों का त्यौहार है. इस पर्व को हर वर्ग के लोग अपने तरीके से मना रहे है. बड़े बुजुर्ग जहां माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा में व्यस्त रहते है वही महिलाएं दीया जलाने में इन सब के बीच बच्चे पटाख़े जलाने में मशगूल रहते है. वही बच्चियां घरोंदा भरती है. कुल मिलाकर यह पर्व सबो के लिए कुछ खास करने वाला बन जाता है.

घर की सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद लेना था. शाम के ढलने के साथ ही दीप उत्सव का कार्यक्रम शुरू होगा. रंगोली में दीप की सजावट की जाएगी.

विशाखापतनम: दिवाली पर टीम इंडिया ने देशवासियों को दोहरा तोहफा दिया है. मैच जीतने के साथ-साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर भी कब्ज़ा किया. पांच मैचों की इस सीरीज के अंतिम मैच में 190 रनों के बड़े अंतर से न्यूज़ीलैंड पर जीत हासिल की.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 269 रन बनाये. रोहित शर्मा की 70, विराट कोहली की 65, कप्तान धोनी की 41 और अंत में अक्षर पटेल की 24 और केदार जादव की 39 रन की अहम पारी की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड के सामने विशाल लक्ष्य रखा. न्यूज़ीलैंड की ओर से  ट्रेंट बोल्ट ने 5 विकेट झटके.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की शुरुआत बेहद ख़राब रही. पहले ही ओवर में मार्टिन गुप्तिल को उमेश यादव ने चलता किया. कोई भी बल्लेबाज क्रीज़ पर टिक नही पाया और महज 79 रन के स्कोर पर टीम आल आउट हो गयी. भारत की और से अमित मिश्रा ने 5 विकेट लीये.

छपरा: धनतेरस का दिन छपरा के दुकानदारों के लिए खुशाली भरा दिन रहा. शहर के सभी दुकानों पर मानों धन की वर्ष हो रही थी. शहर के सोनार पट्टी में धन्वन्तरी पूजा के दिन सुबह से ही बाजारों में रौनक थी हर तरफ चहल-पहल से पूरे दिन खरीददारी का बाजार गर्म रहा. छोटे हो या बड़े सभी व्यापारियों पर माता लक्ष्मी की कृपा बरस रही थी.

एक अनुमान के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 5 करोड़ तक के आर्थिक ग्राफ में वृद्धि हुयी हैं. शुक्रवार को शहर में करीब 20 करोड़ का कारोबार आंका गया. शहर के प्रमुख स्वर्णाभूषण दुकानों पर लोगों ने सोनें, चांदी के आभूषणों के साथ-साथ हीरा और प्लैटिनम की खरीददारी की. इस अवसर पर कई दुकानों में खरीदारी के बाद ग्राहकों को आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे थे. जिसमे स्कूटी और वाशिंग मशीन, फ्रीज सहित अन्य सामान शामिल थे.

लोगों ने इस धनतेरस आभूषण के आलावे दो पहिया और चार पहिया वाहनों की भी खरीददारी कर यादगार बनाया. कुल मिलकर अप्रत्याशित महगाई के बावजूद भी लोगों ने धनतेरस पर जमकर खरीददारी की.

छपरा: त्योहारों का सीजन चल रहा है ऐसे में बिना मिठाई खाएं कोई कैसे रह सकता हैं. त्योहारों पर जमकर मिठाई खाएं साथ ही औरों को भी खिलाएं मगर संभलकर.क्योंकि इन दिनों नकली मावे का प्रयोग मिठाई बनाने में खूब हो रहा हैं. कम दाम के कारण दूकानदार इसे खूब तवज्जो दे रहे है. जिसमे उनको मुनाफा ज्यादा हो रहा है. यही हाल बाजारों में बिकने वाले लड्डू का भी है.

थोक बाजारों में रेडीमेड दाना उपलब्ध है जो कि घटिया किस्म के तेल से बनाये गए है. आसानी से कम कीमत में यह लड्डू तैयार हो रहे है और धड़ल्ले से कम कीमत में बिक भी रहे हैं. कम कीमत के चक्कर में त्योहारों का यह मौसम काफी महंगा साबित हो सकता हैं. इसलिए इन बातों पर ध्यान देने की जरुरत हैं.

छपरा: धनतेरस के अवसर पर शुक्रवार को सोना-चाँदी, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन आदि के दुकानों पर खरीदारों  की भारी भीड़ उमड़ेगी. धनतेरस पर सोना चाँदी खरीदने की परंपरा सभी अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी करते है.

शहर के मुख्य बाज़ारों में दुकाने सज चुकी है. इस दिन लोग भगवान की प्रतिमा के अलावा नये सामानों की खरीदारी करते है. कई दुकानों ने ग्राहकों को विशेष छूट देने की पेशकश की है. इस दिन पीतल, सोना, चांदी आदि खरीदने की परंपरा है. रसोई के लिए भी कुछ न कुछ सामान जरूर लिया जाता है. गाड़ी, घर की डील भी की जाती है. वैसे इस बार शुक्रवार को धनतेरस है तो इस दिन चांदी खरीदने से पैसों का लाभ होगा.

इस दिन कुबेर, यम और धन्वंतरि का पूजन होता है. इसके जरिए धन, लंबी उम्र और सेहत की कामना की जाती है. ऐसे में धनतेरस के मौके पर कुछ खास चीजों को खरीदने का विधान है. कहते हैं कि इससे घर में धन वर्षा होती है.