छपरा: सारण जिला फूटबाल संघ के तत्वावधान में स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में एक दिवसीय अर्जुन राय मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 6 फ़रवरी को किया जाएगा. प्रतियोगिता में न्यू स्टार क्लब, मुजफ्फरपुर और डी एफ ए, पूर्णिया की टीम हिस्सा लेंगी.

प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए सारण जिला फुटबॉल संघ के महासचिव सह पूर्व मंत्री उदित राय ने कहा कि स्थानीय स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन मिलेगा. फुटबॉल प्रेमी मैच का आनंद ले सकेंगे. इस अवसर पर सारण जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष व वरीय अधिवक्ता अवधेश्वर सहाय, संतोष महतो, सुनील सिंह, विभूति नारायण शर्मा और सत्यप्रकाश यादव समेत खेल प्रेमी उपस्थित थे.

बेहतरीन खिलाड़ी थे अर्जुन राय
अर्जुन राय दहियावां फुटबॉल क्लब के बेहतरीन खिलाड़ी थे. उनकी खेल प्रतिभा को देख कर तत्कालीन डीएम बी एन बसु के अनुशंसा से उन्हें सरकारी नौकरी भी मिली थी.

छपरा: गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने जिला कम्प्यूटर सोसाइटी के जीर्णोद्धार के पश्चात् तैयार भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया.

IMG-20160127-WA0031
छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित करते DM

इस अवसर पर उन्होंने सोसाइटी के पांच सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया.  कार्यक्रम में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राम भगवान सिंह, आईटी मैनेजर विवेक कुमार तथा जिला कम्प्यूटर सोसाइटी से जुड़े अन्य कर्मी उपस्थित थे.

छपरा:  गणतंत्र दिवस जिले भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर में मुख्य कार्यक्रम राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित किया गया. आयुक्त प्रभात शंकर ने झंडोतोलन किया और परेड की सलामी ली. 

आयुक्त ने अपने संबोधन में सभी को शुभकामनायें दी. उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्ण शराब बंदी को लागू किया जा रहा है, जिले में भी इसे सख्ती से लागू किया जायेगा.  उन्होंने जिले के सभी लोगों को छत मिले इसके लिए इदिरा आवास योजना की चर्चा की.

गणतंत्र दिवस परेड में जिला पुलिस बल, SAP, गृह रक्षा वाहिनी, विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल हुए.

परेड में शामिल हुई झाकियां

nishedh
मध् निषेध विभाग की झांकी
12650356_1708869079399721_642111413_n
परेड में शामिल स्काउट का घोष दल

परेड में विभिन्न विभागों ग्रामीण विकास अभिकरण, पीएचइडी, स्वास्थ्य सेवा और सरकार के उपलब्धियों से जुड़े आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन  किया गया.  

    

  

   

छपरा: गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है. शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में मुख्य समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी पुलिस अधिकारीयों को उचित दिशा निर्देश दिए है. पुलिस प्रशासन जिले के सभी महत्वपूर्ण इलाकों में अपनी विशेष नजर बनाए हुए है.

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किये गए है. राजेन्द्र स्टेडियम में मुख्य समारोह को लेकर दरोगा राय से पूर्व की ओर आने वाले वाहनों को वही से बस स्टैंड की ओर मोड़ा जायेगा. वहीँ थाना चौक से डाक बंगला रोड पर बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा.

छपरा: मतदाताओं को जागरूक करने के अपने अभियान के अंतिम चरण में सोमवार को जिला प्रशासन के द्वारा रोड शो किया गया. रोड शो का नेतृत्व जिलाधिकारी दीपक आनंद ने किया. इससे पहले जिलाधिकारी ने रोड शो को हरी झंडी दिखा रवाना किया.

उद्घाटन करते जिलाधिकारी
उद्घाटन करते जिलाधिकारी

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मेरा मानना है कि 28 तारीख को सारण जिला बिहार में सर्वाधिक मतदान करेगा. मतदाता जागरूकता के लिए पिछले तीन महीनों से किये जा रहे प्रयास में अब केवल दो दिन बचे है. उन्होंने कहा कि जिस तरह परीक्षा की तैयारी पहले से की जाती है पर दो दिन पहले अगर नहीं पढ़ा जाये तो रिजल्ट बढ़िया नहीं होता. ठीक वैसे ही दो दिनों में लोगों को जागरूक करें और उन सभी को घरों से निकल कर मतदान केंद्र पर वोट करने के लिए प्रेरित करें.

उन्होंने मीडिया के लोगों महिलाओं, युवाओं से वोट करने की अपील की. जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सारण से लगभग 5000 युवा उनके साथ Whats App और फेसबुक के माध्यम से जुड़े है. उन सभी ने मतदाता जागरूकता के लिए प्रयास किये है और निश्चय किया है कि इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है.

 

 

रैली समाहरणालय परिसर से निकल नगरपालिका चौक, मौना चौक, कटहरी बाग़, साहेबगंज चौक, थाना चौक  होते हुए पुनः समाहरणालय पहुँच समाप्त हो गयी.

रैली में बड़ी संख्या में जीविका, आँगनवाड़ी सेविका, विकास मित्र आदि शामिल थे. awareness4

 

इस अवसर पर डीडीसी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी केके पाठक, जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर सिन्हा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी बीके शुक्ला समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

सम्मानित एवं सहृदय पाठकों, नमस्कार!

 

आप सभी तक आपके शहर, गाँव की ख़बरों को पहुँचाने की अपने संकल्पना को नयी उड़ान देते हुए हमने अपने नए वेबसाइट को लांच किया है. छपरा टुडे वर्ष 2013 से आप सभी तक आपके शहर की ख़बरों को पहुंचा रहा है.

हमने उस दौर को देखा है जब लोग ‘वेब पोर्टल’ का मतलब नहीं समझते थे. पर आज वैसा नहीं है. स्मार्ट फोन के आने से समाचार पढ़ने का अंदाज़ बदल गया है. आज समय के आभाव में सभी इन्टरनेट की सहायता से ख़बरों को पढ़ रहे है. हमें भी लोग आज देश के साथ साथ विदेशों से प्रतिदिन पढ़ रहे है.

छपरा टुडे की स्थापना इसी संकल्प से साथ हुई थी कि हम आपको देश की ख़बरों के साथ साथ आपके शहर के ख़बरों से बाखबर रख सके. हमारी कोशिश होती है कि हम आप तक सही और विश्वसनीय ख़बरें पहुंचाए.

विश्व के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति आज एक क्लिक पर अपने शहर की ख़बरों को पढ़ रहा है. रेडियो, टीवी, अखबार के बाद वेब पत्रकारिता अब इस दौर की मांग बन चुकी है. भाग दौड़ के इस युग में लोग चलते-फिरते ख़बरों को पढ़ रहे है.

वेब पत्रकारिता के माध्यम से पाठक अपनी बातों को हम तक तुरंत किसी भी खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देकर पहुंचा सकते है. जिससे हमें भी कार्य को करने में आनंद आता है. लेखक और पाठक के बीच परस्पर ऐसे सम्बन्ध बनने से एक बेहतर तालमेल स्थापित होता है.

हमने इस बार छपरा टुडे (www.chhapratoday.com) की नयी वेबसाइट में बहुत से बदलाव किये है.

आइये देखे क्या क्या बदलाव हुए है:

प्रखंड की खबरे:
अब आपको आपके प्रखंड की खबरे सीधे होम पेज पर पढ़ने को मिलेंगी. विश्व के किसी भी देश में हो आप अपने प्रखंड की ख़बरों को एक क्लिक में पढ़ सकेंगे.

ऑटो/टेक:
हमने युवाओं को और उनके ऑटो और गैजेट में विशेष रूचि को देखते हुए खास टेक्नोलॉजी, गैजेट और ऑटो सेक्शन शुरू किया है. ताकि आपको बाजार में लांच हुए नए गैजेट (मोबाइल, कंप्यूटर आदि) एवं ऑटो (कार, SUV आदि) की जानकारी मिल सके.

करियर:
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में लगे छात्रों को ध्यान में रखते हुए हमने इस सेक्शन को और डेवेलप किया है. छात्र यहाँ रिजल्ट, नयी वैकेंसी की जानकारी हासिल कर सकेंगे.

आपकी कलम से:

किसी भी समाचार माध्यम में न्यूज़ के साथ साथ सम्पादकीय भी अहम सेक्शन होता है. ऐसे में अपने सम्मानित लेखन के शौक़ीन पाठकों के लिए हमने इस सेक्शन को पहले की तुलना में और आकर्षक बनाने की कोशिश की है.

ब्रेकिंग न्यूज़:

शहर में घटने वाली घटनाओं पर हमारी पैनी नज़र रहती है. वैसे में आप तक ख़बरों को तुरंत पहुँचाने के लिए हमने ब्रेकिंग न्यूज़ सेक्शन के फॉण्ट को पहले की अपेक्षा और बड़ा किया है, ताकि बुजुर्गों को पढने में भी कोई तकलीफ ना हो.

शहर में आज:

छपरा टुडे की वेबसाइट में इस बार इस नए सेक्शन को जोड़ा गया है. इस सेक्शन के माध्यम से आपतक शहर में होने वाली गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी.

फेसबुक की ख़बरें अब सीधे वेबसाइट पर:

शहर की छोटी-बड़ी हलचल. हमारे फेसबुक पर पोस्ट होने वाली तस्वीरों को अब आप सीधे हमारी वेबसाईट पर ही देख सकते है. वहीँ ख़बरों को वेबसाइट से ही लाइक व शेयर कर सकेंगे और हर खबर के नीचे अपनी त्वरित प्रतिक्रिया भी दे सकेंगे.

फोटो/वीडियो गैलरी:

इस सेक्शन में अब आप फोटो और विडियो भी बेहतरीन तरीके से देख सकेंगे. छपरा टुडे के यू ट्यूब पर अपलोड किये गए सभी वीडियों को अब आप सीधे वेबसाइट पर देख सकेंगे.

विधान सभा चुनाव के लिए खास:

बिहार विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आप तक चुनाव से सम्बंधित ख़बरों, बिहार के सभी सीटों के साथ साथ सारण जिले के दसों विधान सभा के चुनाव के रिजल्ट पहुँचाने के लिए हमने खास इंतजाम किये है. रिजल्ट के दिन सबसे सटीक जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर भी तैयारियां की गयी है.

हमें आशा है कि आप सभी के समाचार एवं अन्य जानकारियों की उत्सुकता का समाधान हम कर सकेंगे. तथा साथ ही साथ हम आपके सुझावों का भी स्वागत करेंगे.

इसी आशा के साथ….

टीम छपरा टुडे
(www.chhapratoday.com)