Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मानविकी, वाणिज्य और विज्ञान संकायों में अध्यक्षों की नियुक्ति की गयी है.

विश्वविद्यालय प्रशासन में विज्ञान विभाग के संकाय अध्यक्ष के रूप में कुलानुशासक एवं स्नातकोत्तर रसायन विभाग के अध्यक्ष प्रो डॉ उमाशंकर यादव को नियुक्त किया है. वही मानविकी संकाय की अध्यक्ष के रूप में हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो डॉ सुधा बाला और वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष के रूप में प्राध्यापक प्रो डॉ लक्ष्मण सिंह को नियुक्त किया गया है.

बताते चले की इसके पूर्व में तीनों संकायों के अध्यक्षों का कार्यकाल पूरा हो गया है. जिसे लेकर विश्वविद्यालय ने नियुक्ति की है.

Chhapra: नगर निगम में शनिवार को मेयर प्रिया देवी ने जनता दरबार लगाकर आम लोगों की समस्याएं सुनीं. जिसमें वार्ड पार्षद से लेकर आम लोग भी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे.  इस दौरान प्रिया देवी ने कुल 8 आवेदन स्वीकार किया. जिसमें वार्ड 38 की पार्षद नरगिस बानो ने भी गांधी चौक के समीप क्षतिग्रस्त नाली को जल्द मरम्मत कराने को लेकर आवेदन दिया.

अन्य आवेदनकर्ताओं में हरदेव प्रसाद वृद्धा पेंशन की समस्या को लेकर, राजकुमार महतो निःसंतान पेशन की समस्या, मु सना देवी लक्ष्मी बाई विधवा पेंशन तथा प्रभावती देवी ने विधवा पेंशन की समस्या को लेकर मेयर को आवेदन दिया.

जिसके बाद मेयर ने बताया कि सभी समस्याओं के निदान के लिए नगर आयुक्त को पत्र भेज दिया गया है. साथ ही वृद्धा पेंशन के वंचित लोगो को उनके वार्ड के विकास मित्र को पत्र भेज दिया गया है. जल्द ही उनका पेंशन उनके खाते में चला जायेगा.

Chhapra: शनिवार को जनता दरबार के बाद मेयर न शसक्त स्थाई समिति के सदस्यो के साथ सभी 45 वार्डों के विकास मित्रों की मीटिंग बुलाई. जिसमें उन्होंने विकास मित्रों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि वार्ड के रुके विकास कार्य को जितनी जल्द हो सके उसे निपटाएं. साथ ही पेंशन सम्बन्धित समस्याओं का जल्द निपटारा करने का भी निर्देश दिया.

उन्होंने विकास मित्रों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार मे उपस्थित होंगे. जिसके बाद मेयर ने सभी मित्रों का नाम और मोबाइल नंबर नोट कराया.

वार्ड आयुक्तों ने कुछ दिनों पूर्व मेयर से इस बात की शिकायत की थी कि विकास मित्र वार्ड में ठीक से कार्य नहीं कर रहे और इनसे कोई सम्पर्क भी जल्दी नही हो पा रहा.  इस मौके पर उपमहापौर अमितान्जली सोनी, वार्ड पार्षद उदय प्रताप सिंह, शोभा देवी, राजेशनाथ गोल्ड  उपस्थित रहे.  

Chhapra (Santosh kumar Banty): सारण के विकास को लेकर नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार नई योजना लागू करने जा रही है. जिससे न सिर्फ देश के मानचित्र पर सारण का नाम स्थापित होगा बल्कि विकास के नए मार्ग भी प्रशस्त होंगे.

दिल्ली में हुई बैठक का अनुसार केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जलमार्ग-एक (एनडब्ल्यू-1) के हल्दिया-वाराणसी खंड में नौवहन के विस्तार के लिए 5,369 करोड़ रुपए की जल विकास परियोजना (जेपीएमपी) को शुक्रवार को मंजूरी दे दी है. यह परियोजना उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में पड़ती है.

इन जिलों को मिलेगा लाभ

इसके तहत आने वाले प्रमुख जिलों में वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, बक्सर, छपरा, वैशाली, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, साहिबगंज, मुर्शिदाबाद, पाकुर, हुगली और कोलकाता शामिल हैं.

पोत परिवहन मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) की बैठक में जल मार्ग विकास परियोजना के क्रियान्वयन को मंजूरी दी गई.

2023 तक पूरी होगी परियोजना

इसके तहत राष्ट्रीय जलमार्ग-एक पर क्षमता विस्तार किया जाएगा. इस पर 5,369.18 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसके लिए विश्व बैंक की ओर से तकनीकी और निवेश सहयोग मिलेगा. इस परियोजना के मार्च 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. इससे परिवहन का वैकल्पिक तरीका उपलब्ध होगा जो पर्यावरणानुकूल और लागत दक्ष होगा. इस परियोजना से देश में लॉजिस्टिक्‍स की लागत को नीचे लाने में मदद मिलेगी. सरकार ने कहा है कि इससे बुनियादी ढांचा विकास मसलन मल्टी माडल और इंटर मॉडल टर्मिनल, रोल ऑन-रोल ऑफ (रो-रो) सुविधा, फेरी सेवाओं तथा नौवहन को प्रोत्साहन मिलेगा.

1.50 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

बयान में कहा गया है कि एनडब्ल्यू-1 के विकास एवं परिचालन से 46,000 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों का सृजन होगा. इसके अलावा जहाज निर्माण उद्योग में 84,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

5369 करोड़ की आएगी लागत

परियोजना के फाइनेंस पर सरकार ने कहा कि इसमें आईबीआरडी ऋण का हिस्सा 2,512 करोड़ रुपए (37.5 करोड़ डॉलर) और भारत सरकार के सहयोग के कोष का हिस्सा 2,556 करोड़ रुपए (38 करोड़ डॉलर) होगा. इसे बजटीय आवंटन तथा बांड निर्गम से प्राप्त राशि के जरिए जुटाया जाएगा. सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी 301 करोड़ रुपए (4.5 करोड़ डॉलर) होगी.

परियोजना के तहत फेयरवे विकास, वाराणसी, साहिबगंज और हल्दिया में मल्टी मॉडल टर्मिनल के अलावा कालूघाट और गाजीपुर में इंटर माडल टर्मिनल और फरक्का में नए नौवहन लॉक का निर्माण शामिल है.

Chhapra: दरियापुर रेल चक्का फैक्टरी में हादसे से एक मजदूर घायल हो गया. हादसा तब हुआ जब मजदूर मैन्युअल लांसिंग मशीन पर काम कर रहे थे. तभी मशीन का पाइप फट गया जिससे एक मजदूर घायल हो गया.

आनन फानन में उसे फैक्ट्री के अस्पताल में ले जाया गया जहाँ से उसे बेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

घटना के बाद फैक्टरी कर्मी का प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आक्रोशित है. मजदूरों का आरोप है की फैक्टरी परिसर में बनी पॉली क्लिनिक और अस्पताल में उपचार के लिए पर्याप्त साधन मौजूद नहीं है.

Chhapra: तेज पछुआ हवा ने ठंड बढ़ा दी है. बर्फीली हवा के चलने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. हवा चलने से कनकनी बढ़ी है और तापमान में काफी गिरावट आई हैं.

शुक्रवार को दोपहर थोड़ी धूप हुई पर तेज पछुआ हवा के आगे बेअसर थी. मौसम के मार से सभी परेशान है. शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग परेशां है और जनजीवन प्रभावित हुआ है. शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा छा जा रहा है. पिछले कई दिनों से चल रही बर्फीली हवा से ठिठुरन व गलन से बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.

ठण्ड से बचने के लोगों ने किये उपाय
ठण्ड से राहत के लिए लोग आग का सहारा ले रहे है. जिसे लेकर लकड़ी और कोयला की मांग बढ़ गयी है. सड़क किनारे अलाव जला कर लोग तापते नजर आ रहे है. लोग जैसे भी हो ठण्ड से राहत पाने के उपाय कर रहे है.

बिजली के हीटर की बढ़ी मांग
शीतलहर के प्रभाव को कम करने के लिए लोग बिजली के हीटर का प्रयोग कर रहे है. जिससे बाज़ार में हीटर की मांग बढ़ी है.

रिक्शा चालकों और सड़क पर गुजरा करने वाले परेशान
ठण्ड से बचाव के लिए संपन्न लोग तरह तरह के उपाय कर रहे है. वही सड़क पर गुजरा करने वाले और रिक्शा चालकों के लिए ठण्ड आफत साबित हो रही है. दिन जैसे तैसे कट जा रही है. जबकि रात में सभी को अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

चौक चौराहों पर आलव की व्यवस्था
प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था विभिन्न चौक चौराहों पर की गयी है. हालांकि ये व्यवस्था पूर्ण रूप से प्रभावी नहीं दिख रहे है.

Chhapra: शहर में युवाओं ने गरीब-असहाय लोगो के बीच आधी रात में कम्बल का वितरण किया. ‘जब लोग तुम्हे गाली दें तो तुम उन्हें आशीर्वाद दो’ सोचो, तुम्हारे झूठे दंभ को बाहर निकालकर वो तुम्हारी कितनी मदद कर रहे हैं. इस प्रेरणा से युवा अपने स्वार्थ के लिए नही, राष्ट्र एवं समाज के लिए है. छपरा शहर जब सो रहा था, तब कुछ युवा सड़क के किनारे तो कभी किसी दुकान के नीचे सोए बुजुर्ग माता, पिता समान काप रहे व्यक्ति को कम्बल दे रहे थे.

कम्बल वितरण में युवा शक्ति को एक साथ लेकर चलने वाले IT CELL के कुमार भार्गव, युवा स्वमसेवक सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश कुमार मोदी, दिपक मद्देसिया, राजवीर राज, विजय राज, छोटू पांडेय उपस्थित थे.

 

Chhapra: ठंड के मौसम में तापमान में उतार चढ़ाव लोगों के लिए आफत का सबब बन गया है. चिकित्सकों के मुताबिक ठंड के कारण ब्रोकइटिस और फ्रांज़ीटिश की मरीजों की संख्या में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है. लोगों में सबसे ज्यादा गले व सांस की नली का संक्रमण हो रहा है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस बीमारी के शिकार हो रहे है. मेडिसिन और टी वी चेस्ट विभाग में आने वाले बीस फीसदी मरीज़ गले मे संक्रमण के शिकार है.

ये है लक्षण

सदर अस्पताल के मेडिसिन विभाग के चिकित्सक डॉक्टर के एम दूबे ने बताया कि गले मे संक्रमण से सांस लेने में दिक्कत होती है. लोंगो को सांस फूलने व दमा की भी शिकायत होती है. सांस की नली में संक्रमण को ही ब्रोकइटिस कहते है. इससे म्युकस का निर्माण होता है जिससे कफ बनता है. यह दो प्रकार का होता है. पहला एकूटश ब्रोकइटिस दो तीन हफ्ते में ठीक होने के बाद दुबारा यह पुनः बीमारी हो जाता है, तो उसे क्रोनिक ब्रोकइटिस कहते है. डॉ के अनुसार यह बीमारी ज्यादातर वायरस के कारण होता है.

ऐसे बरते सतर्कता

उन्होंने इसके उपाय के बारे में बताते हुए कहा कि संक्रमण से बचने के लिये साफ सफाई का ध्यान रखें, सार्वजनिक जगहों से घर आने पर हाथों को अच्छे से धोया करे, सार्वजनिक जगहों पर मुँह को ढ़के रखे, गले मे संक्रमण के इलाज हेतु घरेलू उपचार करें. दूध में चीनी के बजाय शहद का उपयोग करें, सोंठ व दालचीनी को समान मात्रा में पीसकर आधे गिलास गर्म पानी मे मिलाकर पीयें।

Nagra: नगरा ओपी क्षेत्र के कटेसर रसूलपुर गांव स्थित बाबा मखदूम की मजार पर सालाना उर्ष मेला का गुरुवार को आयोजन किया गया. मेले के पहले दिन मजार पर भीड़ देखने को मिली. हजारो की संख्या में महिला पुरुष मखदूम बाबा की मजार पर चादरपोशी के लिए दूर दराज से पहुंचते है. बाबा मखदूम भी अपने बंदों पर करम करते हैं. यहां आने वाले लोग बाबा मखदूम के मजार पर दुआ करते हैं और फातेहा भी पढ़ते है और मखदूम शाह की कृपा से उनकी दुआएं कबूल होती है.

प्रत्येक वर्ष एग्यारही शरीफ के उर्स का आयोजन किया जाता है. जिसमें सभी समुदाय के लोग आते हैं और बाबा मखदूम शाह की मजार पर चादरपोशी कर मन्नते मांगते हैं।

इस मौके पर मेले में काफी भीड़ भी होती है. जिसको लेकर मौके पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगरा ओपी थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय अपने दल बल के साथ पहुचे तथा अंचल सीओ अरविंद प्रसाद सिंह, रुस्तम अली, मोहम्मद इसरफिल, मोहम्मद रहमत आलम, मोहम्द जमालुद्दीन सहित अन्य शामिल थे.

छपरा: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आपूर्ति विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा की.  जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में वितरण एवं उठाव संबंधी रोस्टर का अनुपालन सुनिश्चित करें, उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जो जनवितरण प्रणाली के विक्रेता समय पर उठाव एवं वितरण नहीं करते है, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाय एवं प्रतिवेदन जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भेजा जाय.

उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर हाल में उठाव एवं वितरण ससमय हो. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों को आरटीपीएस काउण्टर के माध्यम से ही जमा कराना सुनिश्चित करें.   

उन्होंने विधायी मामलें एवं जन वितरण से संबंधित मुख्यमंत्री के जनता दरबार के जन शिकायत मामलों का निष्पादन दो दिनों के अंदर करना सुनिश्चित करें.  बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार रमण, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: लायंस क्लब की महिला युवा इकाई लियो क्लब ऑफ़ छपरा फेमीना के द्वारा भीषण ठंड को देखते हुए जरूरतमंद महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया.

क्लब ने समाजसेवी कन्हैया वर्मा के सहयोग से 51 जरूरतमंद महिलाओं के बीच कम्बल का वितरण किया.

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष मधुमिता गुप्ता, चेयरपर्सन डॉ एन के दिवेदी, को चेयरपर्सन सह संस्था के निदेशक लायन अभिजीत सिन्हा, सचिव सबीना, कोषाध्यक्ष प्रियंका समेत कई सदस्य उपस्थित थी. उक्त जानकारी क्लब की पीआरओ सुष्मिता श्रीवास्तव ने दी.

Chhapra: एआईएसएफ द्वारा बुधवार को विश्वविद्यालय के घेरो के बाद एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमे निर्णय लिया गया कि अगर राज्यभवन व विश्वविद्यालय द्वारा छात्र हित में अगले पांच दिनों के अन्दर निर्णय नही लिया गया तो. 8 जनवरी को छपरा में छात्रों द्वारा चक्का जाम किया जायेगा.

स्नातक में नामांकित सभी छात्रों के साथ न्याय करने, सत्र नियमित करने, डीवीएसडी गरखा एवं विवि के अन्य कालेज के पंजीयन से वंजित छात्रों का पंजीयन कर परीक्षाफल प्रकाशित करने, नामांकित सभी छात्रों का पंजीयन कर परीक्षा लेने की मांग की है.