Chhapra: नगर निगम में शनिवार को मेयर प्रिया देवी ने जनता दरबार लगाकर आम लोगों की समस्याएं सुनीं. जिसमें वार्ड पार्षद से लेकर आम लोग भी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. इस दौरान प्रिया देवी ने कुल 8 आवेदन स्वीकार किया. जिसमें वार्ड 38 की पार्षद नरगिस बानो ने भी गांधी चौक के समीप क्षतिग्रस्त नाली को जल्द मरम्मत कराने को लेकर आवेदन दिया.
अन्य आवेदनकर्ताओं में हरदेव प्रसाद वृद्धा पेंशन की समस्या को लेकर, राजकुमार महतो निःसंतान पेशन की समस्या, मु सना देवी लक्ष्मी बाई विधवा पेंशन तथा प्रभावती देवी ने विधवा पेंशन की समस्या को लेकर मेयर को आवेदन दिया.
जिसके बाद मेयर ने बताया कि सभी समस्याओं के निदान के लिए नगर आयुक्त को पत्र भेज दिया गया है. साथ ही वृद्धा पेंशन के वंचित लोगो को उनके वार्ड के विकास मित्र को पत्र भेज दिया गया है. जल्द ही उनका पेंशन उनके खाते में चला जायेगा.