Chhapra: रिविलगंज प्रखण्ड के शेखपुरा गांव में नवनिर्मित छठ घाट का उद्घाटन भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने रविवार को फीता काटकर किया. छठ घाट के उद्घाटन के बाद विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. इसी गांव के निवासी रहे भाजपा कार्यकर्ता दिनेश शर्मा की हत्या कुछ माह पूर्व अपराधियों ने कर दी थी. हमने उनके स्मृति में शेखपुरा का यह छठ घाट ग्रामीणों को सौंपा है. एक अच्छे कार्यकर्ता को मेरे तरफ से एक छोटी सी श्रद्धांजलि.

इस दौरान विधायक ने कहा कि बिहार सरकार की जो भी योजनाएं है उसको क्रमबद्ध तरीके से धरातल पर ला रहा हूं. विकास की एक अविरल धारा मेरे क्षेत्र में निश्चित तौर पर बहेगी.

इसके पूर्व दिनेश शर्मा के बच्चों ने माला पहनाकर विधायक का स्वागत किया. वहीं दिनेश शर्मा के बड़े भाई प्रमोद शर्मा ने इस कार्य के लिए विधायक के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि वास्तव में मेरे भाई की यादों को ताजा कर दिया और सम्मान दिया.

इस दौरान श्याम बिहारी अग्रवाल, विवेक सिंह, बलवंत सिंह, जीतू सिंह, कुणाल शर्मा, अमरेंद्र कुमार, अनुरंजन कुमार, नंद किशोर राय समेत स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

Chhapra: दीपावली, लक्ष्मी पूजा और लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक की गयी. बैठक में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के साथ-साथ जिलास्तरीय पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पूजा के महत्व को देखते हुए सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर जो घाट खतरनाक हो गये हैं उसकी सूचना स्थानीय लोगों को पहले ही दे दी जाय. इस संबंध में माइकिगं भी करा कर पोस्टर या फ्लैक्स लगा दिया जाय. वैसे घाट जहाँ छठ किया जाना है वहाँ वैरिकेटिंग कराकर लाल झण्डे़ का निशान लगाने और नाव एवं गोताखोरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गोताखोरों का नाम और मोबाइल नम्बर पहले ही प्राप्त कर लिया जाय.

घाटों पर पूजा समितियों से वार्ता कर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था करायी जाय. वैसें घाट जहाँ बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित होती है वहाँ पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगायी जाय. वहाँ के लिए एस डी आर एफ की टीम व्यवस्था भी करायी जा रही है.

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि 11 नवम्बर के दोपहर के बाद नदी में नावों का परिचालन बंद करा दिया जाय.

छठ घाटों पर आतिशबाजी पर रहेगी रोक

छठ घाटों पर आतिशबाजी पूर्णतः प्रतिबंधित रखा जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे तलाब जो ज्यादे गहरे है अगर वहाँ छठ पूजा की जानी है तो वहा भी वैरिकेटिंग करायी जाय. कालीपूजा के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि थाना स्तर पर शांति समितियों की बैठक कर लिया जाय एवं काली पूजा के लिए स्थापित किये जाने वाले मूर्ति हेतु अनुज्ञप्ति दिया जाय तथा मूर्ति के विसर्जन का मार्ग तथा समय निर्धारित कर दिया जाय. इन अवसर पर डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. केवल लाउडस्पीकर का उपयोग किया जाय.

पर्व त्योहार के अवसर पर किये जाने वाले पटाखाबाजी के संदर्भ में जिलाधिकारी ने कहा कि पटाखाबाजी रात्रि के 10 बजे के बाद नहीं किया जाय इसे सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करायें. पटाखा दुकान खुले स्थान पर हो पतली गली में नही हो इसका ध्यान रखा जाए. साथ ही पटाखा भण्डारण का जगह भी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में नहीं होना चाहिए. वैसे पटाखे जिसे प्रतिबंधित कर दिया गया है उसे नहीं छोड़ा जाना चाहिए. इस संबंध में फायरव्रिगेड को भी जरूरी निर्देश दिया गया.

Chhapra: शहर में पहली बार आयोजित रन फॉर यूनिटी को लेकर लोगों में उत्साह देखी गयी.कार्यक्रम की शुरुआत सांसद राजीव प्रताप रूडी, विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, जिला परिषद् अध्यक्ष मीणा अरुण, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने झंडी दिखा कर किया.

इसके बाद पुरुषों की 12 किलोमीटर और महिलाओं की 6 किलोमीटर की दौर निर्धारित मार्ग पर शुरू हुई. बालिका वर्ग में ज्योति सिंह को पहला स्थान जबकि बालक वर्ग में सुनील कुमार यादव को प्रथम स्थान मिला है. आपके छपरा टुडे डॉट कॉम ने इस इवेंट का लाइव प्रसारण अपने फेसबुक पेज के माध्यम से आपतक पहुँचाया.

यहाँ देखें VIDEO

 

Chhapra: फूलों की बरसात के बीच गाजे बाजे से हुआ रन फॉर यूनिटी के धावकों का स्वागत

Chhapra: शुक्रवार की सुबह खुले में शौच करने गए 10 वर्षीय बालक बिजली के तार की चपेट में आ गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. घटना शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति साढा की है. जहां 10 साल का इमरान खुले में शौच करने गया था. इस दौरान बिजली के तारों के चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद उसे आसपास के लोगों ने गंभीर अवस्था मे सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

इमरान की अम्मी ने बताया कि वह सुबह शौच के लिए गया था. जिसके बाद यह घटना हो गयी. हाल में उसके पिता लाल मियां को पुलिस ने शराब पीते पकड़कर जेल में डाल दिया था.

Chhapra: छपरा के संदीप द्वारा प्रयागराज कुंभ मेले पर बनायी गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म की पहली स्क्रीनिंग गुरुवार को झारखंड फिल्म फेस्टिवल में की गयी. इस फिल्म में महाकुंभ मेले के दौरान लोगों की आस्था व नजरिये को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है.

शहर के मासूमगंज निवासी संदीप ने बताया कि फिल्म के जरिए विदेशी सैलानियों, भारतीय श्रद्धालुओं व महासंतो के नजरिए को दिखाया गया है. साथ ही कुंभ में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है. जिसमें हटयोगियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है.

उन्होंने बताया कि दुनिया बाजार होती जा रही है, जिसका असर कुंभ मेले पर भी दिख रहा है. मेले में हर जगह होर्डिंग्स व बड़े-बड़े प्रचार लगाए गये हैं. लोग यहां आस्था के मकसद से आते हैं ना की बाजार करने. कुम्भ के प्रति लोगों का नज़रिया बदला है.

इस 46 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म में बाबा रामदेव को कुंभ मेले में विदेशी सैलानियों से योगा कराते हुए दिखाया गया है. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म के जरिये कुंभ की उत्पत्ति, नागाओं का रोल आदि दिखाने की कोशिश की गई है.

डॉक्यूमेंट्री फिल्म के जरिए बहुत सारे संदेश दिए गए हैं. जिसमें गंगा को प्रदूषित होते हुए भी दिखाया गया है. गंगा को किसी ने नहीं बल्कि हमने प्रदूषित किया है. कुल मिलाकर यह फिल्म लोगों को पसंद आई.

संदीप की यह फ़िल्म अब आगामी 10 नवंबर को कोशी फ़िल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी. इसके बाद हरियाणा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसकी स्क्रीनिंग होगी. साथ ही जर्मनी के बॉलों में भी फरवरी 2019 में फिल्म दिखाई जाएगी. संदीप इससे पहले सफदर हाशमी पर डॉक्यूमेंट्री बना चुके हैं. उसके अलावा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के इकोनॉमिक डिपार्टमेंट पर भी उन्होंने छोटी सी डॉक्यूमेंट फिल्म बनाई है.

Chhapra: सारणवासियों को छपरा लखनऊ 15113-14 एक्सप्रेस के रूप में तोहफा मिला है. यह ट्रेन छपरा कचहरी से खुलेगी और वाया मशरक, थावे होकर लखनऊ तक जाएगी. ट्रेन छपरा कचहरी से खुलने वाली पहली एक्सप्रेस ट्रेन है. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया. इस अवसर पर छपरा सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, राकेश सिंह, डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ट्रेन सप्ताह में फिलहाल 3 दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार चलेगी. छपरा कचहरी से शाम 6:50 पर ट्रेन खुलेगी और भाया मशरक, थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाह नगर होते हुए सुबह 8:15 पर लखनऊ पहुंचेगी.

ट्रेन में कोचों की संख्या 20 होगी. जिनमें एसएलआर दो, एसी 3 टायर टू, स्लीपर क्लास 6, सामान्य कोच 10 होंगे.

Chhapra: भाजपा कार्यकर्त्ता व अस्पताल कर्मी पीयूष आनंद की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला. भाजपा के आह्वान पर दुकानों को बंद कराया गया. वही उनकी अंतिम यात्रा के दौरान उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल परिसर लाया गया जहाँ चिकित्सकों और कर्मियों ने अपने साथी कर्मी के अंतिम दर्शन किये और पुष्पांजलि की. जबकि सारण जिला स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के सदस्यों ने मुँह पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया. इस दौरान अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद रही. साथी की हत्या से अस्पताल कर्मी मर्माहत दिखे.

सांसद सिग्रीवाल ने शव को दिया कंधा
महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी अस्पताल परिसर पहुंचे और अंतिम दर्शन किये. सांसद ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया और भावुक हो गए.

इसे भी पढ़े: मिलनसार और सबके चहेते थे पीयूष आनंद

सांसद श्री सिग्रीवाल ने कहा कि पीयूष की हत्या मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. वह मिलनसार और नेक दिल था. उन्होंने पुलिस प्रशासन को एक हफ्ते का अल्टीमेटम देते हुए कहा की यही अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे आन्दोलन करेंगे. किसी भी कीमत पर अपराधी बख्से नहीं जायेंगे. उन्होंने जिले में लगातार हो रही भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कई मामलों में अबतक अपराधियों की गिरफ़्तारी भी नहीं हुई है. जो पुलिस प्रशासन के रवैये पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है. सांसद ने कहा कि अपने साथी की शहादत को वे व्यर्थ नहीं जाने देंगे. किसी भी कीमत पर अपराधियों को पुलिस प्रशासन गिरफ्तार करे.

इसे भी पढ़े: भाजपा नेता सह अस्पताल कर्मी पीयूष आनंद की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

इस दौरान भाजपा नेता कन्हैया सिंह, श्रीनिवास सिंह, शांतनु सिंह, राहुल मेहता, धनञ्जय कुमार समेत बड़ी संख्या में भाजपा, बजरंग दल कार्यकर्त्ता और अस्पताल कर्मी उपस्थित थे.

छपरा: सदर अस्पताल में कार्यरत डाटा ऑपरेटर कर्मचारी की हत्या के बाद एक तरफ जहां कर्मचारियों में रोष है. वहीं जिले के समस्त भाजपा कार्यकर्ता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ साथ अन्य स्थानीय लोगों में भी इस हत्या के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.

लंबे अरसे तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े पीयूष की हत्या को लेकर भाजपा के श्रीनिवास सिंह द्वारा कल छपरा बंद की घोषणा की गई है. छपरा भाजपा इकाई के नेताओं द्वारा कहा जा रहा है कि एक सोची-समझी साजिश के तहत चुनाव के पूर्व भाजपा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: गरखा के अलोनी में युवक की हत्या, युवक मौना मुहल्ला के गंगोत्री प्रसाद का पुत्र

पियूष पार्टी का एक सच्चा सिपाही था. उसकी हत्या के दोषियों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दे.

कार्यकर्ताओं का कहना है कि हत्या के विरोध में आज छपरा की सभी दुकानें बंद रहेंगी. व्यापार संगठन एवं आम जनता से आग्रह किया गया है, कि वह इस हत्या के विरोध में अपनी दुकानों को बंद रखें.

उधर सारण जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, महासचिव राजेश कुमार तथा संयुक्त सचिव सह प्रवक्ता श्याम बिहारी अग्रवाल ने पियूष आनन्द की निर्मम हत्या पर क्षोभ प्रकट किया हैं तथा कल दिनांक 09 अक्टूबर को छपरा बन्द का आह्वान किया है.

Chhapra:गरखा थाना क्षेत्र स्थित अलोनी बाजार के मुकीमपुर के समीप नगर थाना क्षेत्र के मौना मुहल्ला निवासी गंगोत्री प्रसाद के पुत्र पीयूष  आनंद की अज्ञात अपराधियों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी. घटना के बाद से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर ले आई. घटना को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.

पीयूष की हत्या के विरोध में भाजपा द्वारा आज छपरा बंद

बताते चलेगी पीयूष सदर अस्पताल में दवा वितरण काउंटर पर कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य करता था. किसी कारण गरखा गया था. जहां से वापसी के क्रम में उसकी हत्या कर दी गई है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Read More →

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया टोला विष्णुपरा में रह रही एक महिला और उसके बच्चे को पड़ोसियों ने पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. घायलों में विष्णुपरा निवासी कामता राय की पत्नी 40 वर्षीय शंकुन्तला देवी और उसका 11वर्षीय पुत्र हरेंद्र कुमार है.

घटना के बाद आसपास के लोगों ने महिला और उसके बेटे को सदर अस्पताल छपरा में इलाज के लिये भर्ती कराया.ब

पीड़ितों के अनुसार विष्णुपुरा निवासी कामता राय अपने छत पर बाउंडरी घिरवाने का काम लगाया था. जिसको लेकर पड़ोसियों से विवाद छिड़ गया. बुधवार को निर्माण कार्य के दौरान वह घर से कहीं बाहर गया था. इसका फायदा उठाकर पड़ोस में रह रहे नंदकिशोर ने उसकी पत्नी और बेटे रॉड से जमकर पीट दिया. जिसके बाद मां और बेटे दोनों बुरी तरह घायल हो गये. इस मामले को लेकर अभी तक प्राथमिकी दर्ज नही हुई है.

 

Isuapur: मंगलवार को एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना इसुआपुर थाना क्षेत्र के फेनहारा गांव की है. जहां आर्थिक संकट से जूझ रही महिला ने जहर खा लिया साथ ही अपनी तीन साल की बेटी को भी जहर खिला दिया.

जिसके बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में महिला और बच्ची को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक फेनहारा गांव निवासी संजय राय की पत्नी रिंकू देवी बतायी जा रही है. वहीं उसकी तीन वर्षीय पुत्री सविता का इलाज छपरा सदर अस्पताल में जारी है.

गौरतलब है कि संजय राय मज़दूरी करके परिवार चलाता है. पिछले कई दिनों से संजय की तबियत खराब चल रही थी. जिस से परिवार में आर्थिक और बढ़ गया. जिसका निदान नहीं होने पर मंगलवार को महिला ने अपनी बच्ची को जहर खिला कर खुद भी जहर खा लिया. जिस से महिला की मौत हो गयी.