Chhapra: मौसम चुनावी है, ऐसे में प्रत्याशी वोटरों से जनसंपर्क करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते है. लगातार जन संपर्क के माध्यम से लोगों से जुड़ने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहते.[

सारण के मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी भी कुछ ऐसा ही करते दिख रहे है. सांसद कभी चाट के ठेले से चाट खाते दिख रहे है तो कभी ककड़ी खाते. जनसंपर्क के दौरान सांसद के इस अंदाज की चर्चा लोग खूब कर रहे है. ताजा वीडियो में राजीव प्रताप रूडी रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन के पास करने का इन्तजार कर रहे है, इस दौरान वहां ककड़ी बेच रहे व्यक्ति से ककड़ी खरीदकर खा रहे है और साथ में चल रहे लोगो को खिला भी रहे है. ककड़ी वाले से दिन भर में होने वाली बिक्री के सम्बन्ध में बातचीत के साथ काफिला फिर अगले पड़ाव के लिए निकल पड़ता है.

भाजपा के प्रत्याशी के इस अंदाज को एक ओर जहाँ लोग पसंद कर रहे है वही कुछ लोग इसे चुनावी भी करार दे रहे है.

 

छपरा: शहर के थाना चौक पे शुक्रवार को एक लावारिस बैग मिलने के बाद वहां थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे के आसपास लोगों ने थाना चौक के समीप फुटपाथ पर एक लाल रंग का बैग पड़ा देखा. देखते देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. हालांकि कोई बैग के समीप जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था.

लोगों की भीड़ जमा देख वहां ट्रैफिक पुलिस के हवलदार पहुंचे और लोगों को वहां से हटाया. इसके बाद पुलिस बैग को उठाकर नगर थाना में ले गयी. वहां बैग खोलकर देखा गया तो उसमें सिर्फ कपड़े और छपरा जंक्शन का प्लेटफार्म टिकट मिला है. हालांकि वह बैग किसका था इसका पता नहीं चल सका है. साथ ही बैग वहां कैसे आया यह भी पता नहीं चल सका है.

पुलिस ने बताया कि बैग से कुछ भी ऐसा सन्दिग्ध समान नहीं मिला है. ऐसा प्रतीत होता है कि यह बैग किसी रेल यात्री का है. जिसे किसी चोर ने चुरायी होगी. जिसके बाद ही इसे लावारिस हालत में फेंक दिया गया है.

Chhapra: चैती छठ नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. छठ पूजा को लेकर घाटों के निर्माण में जुटें समितियों के लिए नदी घाटों के नजदीक पानी नहीं होने से परेशनी हो रही है. छठ घाटों का निर्माण कृत्रिम तरिके से किया जा रहा है. इसके लिए जेसीबी की सहायता से रेत इकठ्ठा कर घाटों का निर्माण स्थानीय लोगों के द्वारा कराया जा रहा है.\

शहर के सभी नदी घाटों का बमुश्किल यही हाल है. व्रतियों को परेशानी ना हो इसके लिए समितियों के द्वारा अपने स्तर से तैयारियां करायी जा रही है. छठ पूजा में नदी घाटों के आलावे लोग छतों और तालाबों के किनारे भी पूजा करते है.

छपरा शहर के पूर्वी भाग स्थित नदी घाटों में छठ पूजा के लिए चल रही तैयारियों का हमारे संवाददाता कबीर ने जायजा लिया.

देखिये यह रिपोर्ट

लोकआस्था का महापर्व चैती छठ के अवसर पर 5 टॉप गीत सुने.


Chhapra: सारण पुलिस में अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इनके पास से एक पिस्टल 3 कट्टा, चार जिंदा कारतूस एवं खोखा, लूट और चोरी की दो बाइकें एवं 8 मोबाइल बरामद किए हैं.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थानाक्षेत्र के शेरपुर ईट भट्ठा के पास अपराध की योजना बनाने के लिए 8 अपराधी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ जुटे हैं.

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में 24 छात्र सफल, सारण DM ने किया सम्मानित

बिहार से लेकर झारखंड तक देते थे अपराध को अंजाम
त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष एवं एसआईटी ने छापामारी कर इन सभी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कर्मियों का अंतरराज्यीय नेटवर्क है. यह सभी अपराध करके बिहार से झारखंड की ओर भाग जाते थे.

उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के क्रम में मकेर थानाक्षेत्र से मोटरसाइकिल लूट अमनौर थानाक्षेत्र से मोटरसाइकिल एवं पैसा लूट, मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट तथा गरखा में लूट एवं हत्या के कांड का खुलासा हुआ है.

गिरफ्तार अपराध कर्मियों की निशानदेही पर अमनौर थाना क्षेत्र से लूटी गई मोटरसाइकिल समेत 2 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

छठ पूजा में घर आये व्यक्ति की लूट के दौरान हुई थी हत्या
उन्होंने बताया कि बीते छठ के समय 9 और 10 नवंबर 2018 की रात्रि में अज्ञात अपराधियों द्वारा टेंपो सवार यात्री को गरखा में लूटपाट में हत्या कर दी गई थी. गिरफ्तार अपराधियों ने इस कांड में विशाल कुमार ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वही अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.

इनकी हुई है गिरफ्तारी
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में अरुण कुमार सिंह पानापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कौंध भगवानपुर का निवासी है. जबकि विशाल कुमार सिंह उर्फ रोहन भगवान बाजार थानाक्षेत्र के गुदरी बाजार, संजय कुमार ग्राम राजबारा थाना तरैया, प्रशांत कुमार उर्फ राजू नगर थाना क्षेत्र के दहियावां टोला, नगरपालिका चौक निवासी रजत कुमार, साधनपुरी निवासी शिवेंदु कुमार, पानापुर थाना क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र कुमार और नगर थानाक्षेत्र के दहियावां निवासी शैलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार अपराधियों के है आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अरुण कुमार सिंह, विशाल कुमार सिंह उर्फ, संजय कुमार और प्रशांत कुमार उर्फ राजू के ऊपर सारण जिले के विभिन्न थानों में लूट और हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि सभी को जेल भेजा जा रहा है.

अपराधियों की गिरफ्तारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एसआईटी के राजेश कुमार सिन्हा,अमनौर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एसआईटी के नीरज मिश्रा विनय कुमार सिंह समेत पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

Chhapra: शहर के नेवाजी टोला स्थिति ए.बी.सी. प्रेपरेट्री रेजिडेंशियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. बच्चों की प्रस्तुति देख कर मुख्य अतिथि सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय भावविभोर हो गए और सराहना की. इस अवसर पर प्राचार्य रीता सिंह और निर्देशक शम्भु प्रसाद द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया.


पुलिस अधीक्षक ने अपने बच्चो एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की हम सभी नागरिकों को संविधान के अनुसार ही कोई काम करना चाहिए. उन्होंने विशेषकर अभिभावकों को सलाह दी की बच्चों की सभी जिम्मेवारी शिक्षकों पर ही नहीं छोड़ देनी चाहिए बल्कि बच्चों कों नैतिक मूल्यों का ज्ञान अभिभावक व शिक्षकों को मिलकर देना चाहिए.

इसे भी पढ़े: पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडीज का 88 साल की उम्र में निधन

कार्यक्रम में हिमांशु, सुशांत, आयुष, पीयुष, सिमरन, मासूम, अलका, साक्षी श्रेया, संदीप मोहन आदि बाल कलाकारों ने भाव नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी. जिसे सभी ने सराहा.

इसे भी पढ़े: बारात निकलने से पहले पहुंची पुलिस, पत्नी ने पति को कराया गिरफ्तार

धन्यवाद ज्ञापन रीता देवी ने किया. वही प्राचार्य रीता सिंह और निर्देशक शम्भु प्रसाद द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया गया.

Chhapra: छपरा बलिया रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद बुधवार को छपरा से बलिया के बीच विद्युत इंजन का ट्रायल किया गया. इस दौरान छपरा से बलिया के बीच पहली बार विद्युत इंजन को दौड़ाया. रेलवे द्वारा यह ट्रायल सफल रहा. ट्रायल सफल होने के बाद दिसंबर के अंत तक छपरा-बलिया के बीच इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेने दौड़ने लगेंगी.

लालू यादव के रेलमंत्री काल में मिली थी स्वीकृति

गौरतलब है कि साल 2008 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में छपरा बलिया रेलखंड पर विद्युतीकरण और दोहरीकरण के लिए स्वीकृति मिली थी. हालांकि विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया है. लेकिन दोहरीकरण का कार्य अभी पूरा नहीं हो सका है.

वाराणसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आने वाले वर्षों में दोहरीकरण का कार्य भी पूरा हो जाएगा. जिसके बाद छपरा बलिया के बीच ट्रेनों के परिचालन में क्रासिंग वाली समस्या भी खत्म हो जाएगी.

खैरा: थाना क्षेत्र के पेट्रोलपम्प के समीप शुक्रवार की दोपहर सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया. जिससे वृद्ध बुरी तरह से जख्मी हो गया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने आनन फानन में वृद्ध को इलाज के लिए छपरा ले गये. इसी बीच जाने के क्रम में रास्ते मे ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा मसरख मुख्य पथ को घण्टो जाम कर दिया. वहीं पिकअप चालक घटना स्थल से फरार हो गया. फरार पिकअप वैन का खैरा थाना पुलिस ने पीछा कर नगरा ओपी थाना क्षेत्र के अर्वा कोठी गांव के समीप पकड़ने में कामयाबी हासिल की. लेकिन पिकअप लगाकर चालक भागने में कामयाब रहा.

मृतक हरदी छपरा गांव निवासी ईद मोहम्मद का 60 वर्षीय पुत्र अलीहसन बताया जाता है. वहीं इस मामले में खैरा थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि जाम कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला को शांत कर दिया गया है. पिकअप को खैरा थाना लाया गया है. मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

Chhapra: आज के डिजिटल युग मे पत्रकारिता के समक्ष जो नयी चुनौतियाँ हैं उनको स्वीकार कर पत्रकारिता का मानक स्तर बनाये रखना चाहिए. उक्त बातें जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में कही. वे राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर डिजिटल युग मे पत्रकारिता आचारनीति और चुनौतियाँ विषय पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.

श्री सेन ने स्वनियामक को महत्व देते हुए कहा कि किसी भी कार्य के पीछे का उद्देश्य देखना चाहिए अगर धारना सही हो तो कुछ त्रुटियाँ नजरअंदाज की जा सकती है. हालांकि उन्होंने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को काफी मजबूत बताया और उसके कार्य पद्धति की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पेशे में आचार नीति की जरूरत होती है, पत्रकारिता में भी इसके स्वरूप पर विमर्श आवश्यक है. 

इसके पूर्व प्रेस गोष्ठी का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके उपरांत विषय प्रवेश करते हुए वरिष्ठ पत्रकार डॉ लालबाबू यादव ने अपने संबोधन में पत्रकारों के योगदान की चर्चा की. उन्होंने आजादी की लड़ाई में पहले पत्रकार बाबूराव विष्णु राव खेड़गे की भूमिका से चलते हुए आज की पत्रकारिता तक के सफर को रेखांकित किया. पत्रकारिता में आचार संहिता की जिम्मेवारी को प्रेस के ऊपर ही छोड़ देने की बात कही. उन्होंने कहा कि पत्रकारों को स्वयं शासित होने की जरूरत है. श्री यादव ने सारण की धरती को सामाजिक सौहार्द से भरपूर बताया.

विचार गोष्ठी में उपस्थित पत्रकार

वहीं वरिष्ठ पत्रकार प्रो एच के वर्मा ने मीडिया के बदले स्वरूप और उसकी कार्यशैली पर प्रकाश डाला. उन्होंने प्रिंट मीडिया के बीते दिनों को याद करते हुए कहा कि पहले जनमानस अपनी भाषायी शुद्धता को निखारने के लिए अखबारों के सहारा लेता था, जो आजकल देखने को नही मिलती. उन्होंने सोशल और डिजिटल मीडिया के गुणों और अवगुणों से अवगत कराया. श्री वर्मा ने कहा कि कंप्यूटर और इंटरनेट के आने के बाद यकीनन आज प्रिंट मीडिया के लिए चुनातियाँ बढ़ गयी है, उन्होंने आचारनीति के माध्यम से सभी को संतुलित और सयंमित रहने की आवश्यकता जतायी.

सारण जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष व राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो प्रमुख डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव ने प्रेस दिवस के अवसर पर कहा कि प्रिंट मीडिया के समय मे मीडिया बंधुओं में गंभीरता और संवेदनशीलता विद्यमान थी पर आज डिजिटल युग मे इसमे ह्रास हुआ है. उन्होंने तथ्यपरक खबरों की कमी पर चिंता प्रकट की साथ ही पत्रकारिता में पारदर्शी तरीके से आचारनीति बनाये जाने को जरूरी बताया.

आज दैनिक के कार्यालय प्रभारी राजेश पांडेय ने खबरों की सत्यता और भाषा की शुद्धता पर ध्यान देने की बात कहीं. उन्होंने नीति निर्धारण में बाहरी लोगों के हस्तक्षेप को नकारा.

छपरा टुडे डॉट कॉम के सुरभित दत्त ने डिजिटल और सोशल मीडिया के फर्क को समझते हुए  नाकारत्मक खबरों पर विराम लगाने की बात कही. उन्होंने खबरों की विश्वसनीयता बनाये रखने पर जोर दिया और कहा कि सभी को आचार नीति का पालन करना चाहिए.

न्यूज़ 18 के पत्रकार संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि डिजिटल युग में खबरों को दबाना संभव नही, आज खबरें रुकती नही, जिसके कारण चुनौतियाँ बढ़ी है, और यह स्वस्थ पत्रकारिता के लिए आवश्यक है.

छपरा टुडे डॉट कॉम के कबीर अहमद ने कहा कि आज के डिजिटल युग में समाचार के बहुत से माध्यम है. पाठक को तय करना होगा कि विश्वसनीय ख़बरें पढना चाहते है या फिर भ्रामक.   

गोष्ठी का संचालन सारण जिला पत्रकार संघ के प्रवक्ता नदीम अहमद ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश ने किया.

इस मौके पर पत्रकार कमलाकर उपाध्याय, राजू जायसवाल, चंद्रशेखर, नागमणि प्रसाद, गणपत आर्यन,  पंकज श्रीवास्तव, विकाश कुमार, संजय कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

Chhapra: आस्था के महापर्व छठ को लेकर चार दिवसीय अनुष्ठान रविवार से प्रारंभ हो गया है. मंगलवार को व्रती अपने तीसरे अनुष्ठान के तहत अस्ताचल गामी भगवान् को अर्घ देंगे. भगवान को अर्घ देने के लिए मंगलवार को प्रातः से ही व्रतियों ने अपने परिवार के सहयोग से प्रसाद बनाया.

वहीं अर्घ्य के लिए कलसूप को भी सजाया है. कलसूप में रखे जाने वाले फल फूल की खरीदारी को लेकर बाजारों में पूरी रौनक है.

अर्घ्य को लेकर सरोवर, तालाब एवं नदी घाटों को आकर्षक रूप से सजाया गया है. कई घाटों पर व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है, जिससे कि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

शहर से सटे सरयू नदी के किनारे एक दर्जन से अधिक अर्घ्य को लेकर घाट बनाए गए हैं. जहां व्रती अनुष्ठान के तीसरे दिन भगवान को अर्घ्य देंगे.

शहर से सटे साहेबगंज के समीप चचरी पुल बनाया गया है. नदी में पानी की कमी को लेकर आयोजकों द्वारा चचरी पूल का निर्माण किया गया है जिससे कि व्रती और उनके परिवार वाले नदी के उस पार जाकर छठ पर्व को कर सके.

साथ ही इस घाट पर बालू से मां गंगा की छवि बनाई गई है. कलाकार ने मां गंगा की छवि बनाते हुए लोगों से अपील की है कि वह गंगा को स्वच्छ बनाएं, पेड़ लगाएं जिससे कि हमारी मां गंगा भविष्य में भी अपनी निर्मलता से सभी को लाभ पहुंचाए.

उनका कहना है कि सिर्फ छठ के मौके पर ही हम लोग नदी घाटों की सफाई करते हैं. अन्यथा अन्य दिनों में अपने घर का सभी कूड़ा कचरा इसी मां गंगा में प्रवाहित कर देते हैं, जिससे मां गंगा की निर्मलता समाप्त हो रही है. साथ ही साथ नदी के जल स्तर में भी कमी आ रही है.ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने और स्वच्छ रखने से यह कमी पूरी हो जाएगी.

इसके अलावे उमानाथ मंदिर, धर्मनाथ मंदिर घाट, सीढ़ी घाट सहित सभी छठ घाटों के साथ शहर के राजेंद्र सरोवर में व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

यहां जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. विशेष रूप से गोताखोरों की नियुक्ति की गई है. जिससे कि महापर्व के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो सकें.

Chhapra: आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो चुका है. अनुष्ठान के दूसरे दिन सोमवार को व्रतियों ने नदी, सरोवर एवं तालाबों में स्नान कर पूजा अर्चना की. स्नान ध्यान के बाद व्रति अब संध्या में भोजन की तैयारी करेगी.

व्रत के दूसरे दिन व्रती गुड़ की खीर, रोटी, पराठा एवं केला से खरना विधि को पूरा करती है. खरना विधि के साथ ही सूर्य आरधना के महापर्व छठ को लेकर 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारम्भ हो जाएगा.

Chhapra: दूर देश-विदेशों रहने वालों को हर समय अपनी मिट्टी की याद आती है. खासकर त्योहारों में तो अपने शहर देश से दूर रहना सभी को खलता है. ऐसे में जो जहाँ है वही से त्योहारों से जुड़ना चाहते है. डिजिटल क्रांति के इस युग में सोशल साइट्स ने दूरियाँ कम की है. लोग अपने शहर और वहां के त्योहारों को देख पा रहे है और उनसे जुड़ भी रहे है.

देश से दूर रहने वाले कई लोगों के छपरा टुडे डॉट कॉम को छठ के गीत अपनी आवाज़ में गाकर भेजें है. कनाडा के टोरंटो में रहने वाली सुमिता सिन्हा उनमे से एक है.

सुमिता ने भोजपुरी स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के गाए कई गीतों को अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड कर हमें भेजा है. सुमिता कनाडा में आईटी कंसल्टेंट् है और मूल रूप से सारण की रहने वाली है. उनके पिता इंजिनियर व गाडा के चेयरमैन रह चुके है. वही उनके दादाजी छपरा के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता थे.

कई वर्षों से अमेरिका में रहने के बावजूद अपने लोगों और अपनी संस्कृति से उनका जुड़ाव बना हुआ है. छठ पूजा के गीतों को गाकर उन्होंने अपने संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखने की कोशिश की है. अपनी परंपराओं और संस्कृति से जुड़े रहना अपने आप में सराहनीय है.  

आप भी सुनिए (वीडियो साभार: Sumita Sugandha)

उन्होंने बताया कि मैथिली भाषा में छठ पूजा का एक पारंपरिक गाना गाने की कोशिश की है. यह गीत सुबह के अर्घ्य में गाया जाता है.

आप भी सुनिए.