पटना/समस्तीपुर:  बिहार में समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों ने फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली। रविवार को उनका शव मिला। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल किया।

पुलिस के मुताबिक मृतकों में मनोज कुमार झा (35), उसकी पत्नी सुन्दरमणि (25), पुत्र शिवम (6), सत्यम कुमार (5) और मां सीता देवी (65) शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार सुबह सात से आठ बजे के बीच स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मनोज के घर पहुंची। घर बंद देख उसकी पत्नी को आवाज लगायी। देर कोई उत्तर नहीं मिला तो आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। आसपास के लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा तो सभी को फंदे से लटके मिले।

घटना को लेकर डीएसपी ने परिवार के सदस्यों के मोबाइल कॉल डिटेल को खंगाला। मृतका सीता देवी के मोबाइल से मनोज झा के शादीशुदा दोनों पुत्रियों को कॉल किया गया है लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो पाया। पुलिस का मानना है कि कॉल रिसीव होने से घटना को रोका जा सकता था। एसपी हृदयकांत ने घटनास्थल पर पहुंच गहराई से जांच पड़ताल की है। एसपी ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। मोबाइल कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है।

मृतक मनोज झा की बड़ी पुत्री काजल इस घटना को हत्या करार दे रही है। उसके अनुसार कर्ज में डूबे पिता को बार-बार कर्ज चुकाने का दबाब पड़ रहा था। ग्रामीणों में बताया कि मनोज मऊ बाजार में फुटपाथ पर खैनी की दुकान करता था लेकिन उससे परिवार का सही से भरण पोषण नहीं कर पा रहा था। उसके पास खेती की जमीन भी नहीं थी।

ग्रामीणों के अनुसार, मनोज की पत्नी ने घर की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए स्वयं सहायता समूह से कर्ज लिया था लेकिन वह कर्ज की किस्त नहीं चुका पा रही थी। लोगों का मानना है कि उसी दबाव में आकर मनोज व उसके परिवार के लोग फंदे पर झूल गए होंगे।

Chhapra: रोटी बैंक के द्वारा निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. आयोजन रोटी बैंक  के कार्यालय मोहन नगर में किया गया है.

इस जांच शिविर में कोलेस्ट्रॉल, थायरॉइड, सी.बी.सी, शुगर का जांच पूर्णतः निःशुल्क किया गया. इसमें 75 लाभार्थी शामिल होकर अपना ब्लड सैंपल दिया.  इसमें मुख्य रूप से विद्यासागर पांडेय, टुनेश्वर उपाध्याय,राधा गुप्ता,निर्मला देवी, मीना देवी, सरस्वती देवी आदि ने अपना रक्त परीक्षण करवाया.

Chhapra: रोटरी सारण के सदस्यों ने स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम के पास डाक बंगला रोड से मारुति मानस मंदिर के आगे तक लगभग 15 छायादार एवं हवादार पेड़ों का पौधारोपण किया तथा उसकी सुरक्षा के लिए जाली लगाई।

पौधा रोपण करते हुए क्लब के संस्थापक सचिव राजेश फैशन ने बताया कि एक पेड़ सौ पुत्रों के समान होता है अतः हमें पेड़ लगाकर मानव जाति के कल्याण में सहभागी होना चाहिए।

क्लब के अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं सचिव प्रदीप कुमार ने बताया की वर्तमान समय में कई प्रजाति के जीव जंतु एवं वनस्पतियां अर्थात पेड़ पौधे विलुप्त हो रहे हैं जो प्रकृति के संतुलन के लिए बहुत ही भयावह है, अतः मनुष्य होने के नाते हमारी जिम्मेवारी बहुत बढ़ जाती है। हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने आसपास के जीव जंतु को बचाये एवं पेड़ पौधों को लगाएं एवं उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लें। मनुष्य पांच तत्व जल,अग्नि, आकाश, पृथ्वी और वायु से बना है इस दृष्टिकोण से भी पर्यावरण का सुरक्षित एवं स्वच्छ होना हमारे जीवन के लिए बहुत ही खास है। आइए हम सब मिलकर पेड़ पौधे लगाने एवं अपनी धरती को हरी-भरी रखने एवं उसे सुरक्षित रखने का संकल्प लें।ये हमारी जिम्मेदारी है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थें. 

मधुबनी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन राव भागवत रविवार शाम सड़क मार्ग से बिहार के मधुबनी पहुंचेंगे।मधुबनी में रविवार की सुबह से ही सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुख्ता प्रशासनिक इन्तजाम किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि डीएसपी स्तर के पदाधिकारीगण व थानाध्यक्षों को आगमन स्थल की सुरक्षार्थ की आवश्यक निर्देश दिया गया है। दरभंगा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से बनाया गया आगमन रूट पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

एसपी सुशील कुमार ने सड़क मार्ग से निर्धारित आगमन रूट की जानकारी देने से परहेज किया।एसपी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल किरण टीचर्स ट्रेनिंग कालेज के इर्द-गिर्द खुफिया विभाग सहित समस्त सुरक्षार्थ जांच टीम कार्य कर रही है।

चार दिनों तक यहां उनका प्रवास होगा। वे नौ जून को यहां से समस्तीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मधुबनी में सरसंघचालक मोहन भागवत पंडौल प्रखंड के मधेपुरा स्थित किरण टीचर्स ट्रेनिग कालेज परिसर में चल रहे आरएसएस उत्तर पूर्व क्षेत्र संघ शिक्षा वर्ग प्रथम व द्वितीय वर्ष के 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर प्रशिक्षणार्थियों के बीच विभिन्न विषयों का मार्गदर्शन करेंगे।

सरसंघचालक मोहनराव भागवत रविवार की शाम 4:20 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से सकरी, पंडौल, मधुबनी कोतवाली चौक होते हुए शाम पांच बजे तक मधेपुरा स्थित किरण टीचर्स ट्रेनिग कालेज में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में पहुंचेंगे। दिनांक 6, 7, 8 जून तक प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के बाद वे गुरुवार को समस्तीपुर के कल्याणपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत दोनों प्रशिक्षण वर्ग के प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्हें विशेष प्रशिक्षण देंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में जुट गया है।

उल्लेखनीय है कि एक साथ दो प्रशिक्षण वर्ग का संचालन 21 मई से प्रारंभ किया गया जो 11 जून को संपन्न होगा। प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय वर्ष में 185 शिक्षार्थी एवं 14 शिक्षक हैं। जबकि, प्रथम वर्ष में 179 शिक्षार्थी एवं 17 शिक्षक हैं। प्रबंधन में वर्ग के सुव्यवस्थित संचालन के लिए 75 से अधिक कार्यकर्ता दिन-रात लगे हुए हैं। संघ के संस्कार और प्रशिक्षण वर्ग की विशेषता इस बात से समझी जा सकती है कि प्रत्येक दिन रात्रि के भोजन के लिए अलग-अलग गांव से माताओं के हाथों की बनी रोटियां वर्ग में आ रही हैं। प्रतिदिन 300 परिवार से प्रति परिवार 10 रोटियां प्रशिक्षण शिविर में पहुंच रही हैं। पूरे प्रशिक्षण वर्ग में लगभग छह हजार से अधिक परिवारों से संपर्क किए जाने की योजना संघ की है।

पटना:  बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों,विधानसभा और विधान परिषद के छठे मानसून सत्र की शुरुआत 24 जून से शुरू होगी जो 30 जून तक चलेगी। शुक्रवार 24 जून को सत्र की शुरुआत होगी। 25 जून को शनिवार और 26 जून को रविवार होने की वजह से सदन की बैठक में नहीं होगी। जबकि 27 से लेकर 30 जून तक सदन चलेगा।

इस दौरान सदन में कई राजकीय विधेयक लाए जाएंगे। सरकार की तरफ से मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए प्रथम अनुपूरक बजट भी सदन में पेश किया जाएगा।साथ ही गैर सरकारी संकल्प भी लिए जाएंगे।

राज्यपाल के सामने 24 जून को प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रति सदन पटल पर रखा जाएगा। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी उपस्थापन होगा।इसके बाद शोक प्रकाश के बाद सदन की कार्यवाही समाप्त हो जाएगी।

25 और 26 जून को बैठक नहीं होगी।27 और 28 जून को राजकीय विधेयक एवं अन्य कार्य किए जाएंगे।29 जून को वित्तीय वर्ष 2022 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद-विवाद, मतदान एवं विनियोग विधेयक पेश होगा।अंतिम दिन 30 जून को गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे।इस तरह से मॉनसून सत्र का समापन होगा।

श्रीनगर: अमरनाथ तीर्थयात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है, ऐसे में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने तीर्थयात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा के लिए क्या करें और क्या न करें. जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अनुसार जो यात्री अमरनाथ तीर्थयात्रा करने वाले हैं उन्हें खुद को फिट रखने के लिए “रोज मॉर्निंग वॉक पर जाना चाहिए और ब्रीदिंग एक्सरसाइज का अभ्यास” करना चाहिए. जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव नीतीश्वर कुमार ने एहतियाती उपाय बताते हुए कहा कि भक्तों को सुबह की सैर पर जाना चाहिए, ब्रीदिंग एक्सरसाइज का अभ्यास करना चाहिए, अपने गर्म कपड़े, खाने-पीने का सामान यात्रा के दौरान जरूर रखें. साथ ही खुद को हाइड्रेटेड रखें.

बता दें कि यात्रा 30 जून, 2022 को शुरू होने वाली है और 11 अगस्त, 2022 को रक्षा बंधन पर समाप्त होगी. नीतीशवार कुमार की ये टिप्पणी उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान 90 से अधिक तीर्थयात्रियों की जान जाने के बाद आई है. दरअसल दिल का दौरा पड़ने से यात्रा के दौरान 90 से अधिक तीर्थयात्रियों की जान चले गई थी.

शनिवार को एएनआई से बात करते हुए, नीतीश्वर कुमार ने कहा, “जिन तीर्थयात्रियों ने अपना पंजीकरण कर लिया है और वे जो योजना बना रहे हैं, उन्हें रोजाना लगभग 4 से 5 घंटे सुबह या शाम की सैर करनी चाहिए. खुद को फिट रखने के लिए ये जरूरी है. यात्रा के दौरान यात्री एक बहुत ऊंचाई पर जाते हैं, पवित्र गुफा 12,700 फीट पर है. इतनी ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी होती है.”

पटना: एलपीजी सिलिंडर पर सब्सिडी मिलने का इंतजार कर रहे राज्य के 2.1 करोड़ ग्राहकों को झटका लगा है. केंद्र सरकार ने आम ग्राहकों के लिए एलपीजी सिलिंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी खत्म कर दी है. इसका लाभ अब केवल उज्ज्वला योजना का फ्री कनेक्शन पाने वाले राज्य के एक करोड़ से अधिक ग्राहकों को ही मिलेगा. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक वर्ष में 12 सिलिंडरों के लिए 200 रुपये प्रति सिलिंडर सब्सिडी मिलेगी. इस वक्त उज्ज्वला और सामान्य ग्राहकों को सब्सिडी के रूप में 79.26 रुपये मिल रहे हैं.

बि‍हार एलपीजी वि‍तरक संघ के महासचि‍व डॉ रामनरेश प्रसाद सि‍न्‍हा ने बताया कि नये प्रावधान के तहत अब उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी मिलेगी, लेकिन इसके लिए ग्राहकों का गैस कनेक्शन आधार नंबर से लिंक होना चाहिए. इसके लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों मोड अपना सकते हैं. इसके अलावा एसएमएस के जरिये भी आधार नंबर को एलपीजी कनेक्शन के साथ लिंक कर सकते हैं. सबसे पहले एजेंसी को एक आवेदन देना होगा. सब्सिडी फॉर्म को अपनी गैस कनेक्शन की वेबसाइट से डाउनलोड करें. इसे भरकर एजेंसी ऑफिस में जमा कर दें. इतना करने के बाद आपका एलपीजी कनेक्शन आधार से लिंक हो जायेगा.

मशरक:  मशरक थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के दक्षिण टोला गांव में यूपी पुलिस ने कानपुर के बिल्हौर थाना में कार्यरत सिपाही देश दीपक की प्रेम प्रसंग में हत्याकांड के मामले में हत्या में प्रेमिका का साथ देने वाले सहयोगी मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के सुनील सहनी का पुत्र अभिषेक सहनी और मृतक सिपाही की प्रेमिका को सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बड़का गांव से गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार दोनों को लेकर शनिवार को कानपुर चली गई।

मामला हैं कि यूपी के दयापुर फिरोजाबाद गांव निवासी और कानपुर के बिल्हौर थाना में कार्यरत सिपाही देश दीपक की बीते दिनों पहले चापड़ से गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। जिसमें कानपुर पुलिस ने सिपाही के मोबाईल को सीडीआर और सर्विलांस ली गई तों कनेक्शन बिहार के सिवान और सारण से जुड़ गया।मामले में कानपुर पुलिस ने बिहार पहुंच स्थानीय पुलिस की मदद से सारण के मशरक थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के दक्षिण टोला गांव में अभिषेक सहनी और सिवान जिले के बड़का गांव से भृगुनाथ सहनी की बेटी लालस कुमारी उर्फ लाली को गिरफ्तार कर लिया।वही टीम ने बताया कि और दो लोगों की तलाश की जा रही है। हत्या के बारे में पता चला कि सिपाही देश दीपक का फेसबुक के जरिए लालसा उर्फ लाली से दोस्ती हुई थी। उसके बाद से लालसा कई बार बिल्हौर आई थी। यहां वह देश दीपक के यहां ही आकर रुकती थी। हालांकि पुलिस इस बारे में भी जांच कर रही है। वही हत्या के बाद बिल्हौर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष अरविंद सिंह के अनुसार पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगें सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू किया, छानबीन के दौरान आधा किलोमीटर दूर एक कैमरे में एक संदिग्ध युवक सिपाही देश दीपक की बाइक पर आते दिखाई दे रहा था पुलिस ने जांच-पड़ताल और आंगे की तों देश दीपक की मोबाइल के पास लालसा उर्फ लाली और अभिषेक सहनी का लोकेशन था जांच में पता चला कि दोनों देश दीपक के कमरें में थें तब देश दीपक ने खाना लाने को बाइक से अभिषेक को भेज दिया वही फुटेज कैमरे में कैद हो गई। वही पुलिस ने रेलवे पटरी से देश दीपक को मौत की घाट उतारने वाले चापड़ और उसके कमरें से महत्वपूर्ण साक्ष्य अपने कब्जे में ले लिया। कानपुर पुलिस गिरफ्तार दोनों को लेकर कानपुर चली गई।

Chhapra : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर छपरा नगर निगम के मतदाता सूची के विखंडन के लिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर अरुण कुमार सिंह ने नगर निगम के कुल 45 वार्ड को 5 यूनिट में बांटा है. इन सभी यूनिट के लिए एक एक पर्यंवेक्षीय पदाधिकारी प्रखंड स्तर के पदाधिकारी को बनाया गया है.

वही रिवाइजिंग अथॉरिटी छपरा सदर के BDO आनंद कुमार विभूति को दिया गया है निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ के निर्देशानुसार प्रत्येक यूनिट में 9-9 वार्ड को शामिल किया गया है. सभी संबंधित वार्ड के लिए 6 यूनिट प्रभारी बनाए गए हैं. जिसमें पंचायत सचिव आवास सहायक विकास मित्र तथा सभी संबंधित बूथों के बीएलओ को शामिल किया गया है.

नगर निगम के मतदाता सूची के विखंडन से लेकर अंतिम तैयारी तक के लिए पर्यवेक्षीय पदाधिकारी के रूप में अपर अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर अर्शी साहिल को बनाया गया है.

Chhapra: सारण जिला के परसा थाना क्षेत्र में मोबाइल झपट्टा मारकर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि 3 जून 2022 को सुबह में पीपरा एसएच 73 पर एक युवक फोन पर बात करते हुए टहल रहे थे इसी बीच सोनहो की ओर से आ रही एक मोटरसाईकिल सवार तीन व्यक्तियों के द्वारा फोन पर बात कर रहे व्यक्ति के हाथ से मोबाईल को झपटा मारकर छिनकर परसा की ओर भाग रहे थे. मोबाईल छीन कर मोटरसाईकिल से भाग रहे अपराधकर्मियों का पीछा किया गया भागने के क्रम में सगुनी नहर के पास अपराधकर्मियों की मोटरसाईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई और अपराधकर्मी मोटरसाईकिल से गिर गए.

तत्पश्चात परसा थाना द्वारा अपराधकर्मी मयंक मधुकर, पिता मुन्ना कुमार वर्मा, सा0 मुकुन्दपुर तरैया थाना तरैया, जिला सारण, अभिषेक कुमार उर्फ अंकित उम्र करीब 25 वर्ष, पिता स्व0 सुमन सिंह , सा0 विषुनपुरा पूर्वी टोला, थाना मुफ्फसिल , जिला सारण को दो मोबाईल एवं एक मोटरसाईलिक के साथ गिरफ्तार किया गया.

इस संबंध में परसा थाना कांड सं0-145 / 22 , दिनांक 03.06.22 धारा -414 / 356 / 379 मा0 द0 वि0 दर्ज की गई है.

गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर इस कांड संलिप्त अन्य अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु छपामारी की जा रही है. पूछ – ताछ एवं अनुसंधान में गिरफ्तार अपराधियों द्वारा कई अन्य कांडो में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी गयी है, जिस संबंध में सत्यापन एवं कार्रवाई की जा रही है.

Chhapra: सारण जिला में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के दौरान  गौरा ओ0 पी0 के गश्ती दल ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है.

पुलिस को गुप्त  सूचना मिली कि  अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनायी जा रही है। सूचना पाकर गौरा ओ0पी0 पुलिस गश्ती दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 अपराधकर्मियों सत्यम कुमार सिंह, पिता- अरविन्द सिंह, सा0 औदानपट्टी, राहुल कुमार, पिता – कुवेर राय , सा0 नरहरपुर, सिन्कु कुमार, पिता- कन्हैया सिंह, सा0 रामपुर खुर्रम तीनो थाना मढौरा / गौरा ओ0पी0 को एक देशी पिस्टल, 2 मैगजीन, 12 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा, 1 स्टील चाकू 4 मोबाईल एवं एक चोरी के मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है.

जिस सम्बंध में मढ़ौरा थाना कांड सं0-359 / 22 दिं0-03.06.22 धारा- 399 / 402/120 ( बी ) भा 0द0 वि0 एवं 25 ( 1 – बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज दर्ज की गयी है.  गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर इनके अन्य सहयोगियों के गिफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

Chhapra: सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र के गोपालबाड़ी में विगत वर्ष 29 दिसंबर की रात्रि में हुए चोरी कांड सं0-641 / 21 मामले में पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया है.

इस कांड में कुछ अज्ञात चोरो के द्वारा एक घर का ताला तोड कर 01 लाईसेंसी पिस्टल, मोबाईल एवं कुछ गहने की चोरी कर ली गई थी. जिस संदर्भ में मशरख थाना कांड सं0-641 / 21 , दिनांक 30.12.21 . धारा 457 / 380 भा 0 द 0 वि 0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. पुलिस ने बताया कि मानवीय आसूचना एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अधीक्षक  के निर्देशानुसार इस कांड में संलिप्त अभियुक्त कैश आजम, पिता अब्दुल करीम सा0 भगवतीपुर थाना – बरौली, जिला गोपालगंज को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्त कैश आजम के निशादेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त अभियुक्त बब्लू सिंह, पिता- जीतेन्द्र सिंह , सा0 कल्याणपुर थाना – बरौली, जिला गोपालगंज के पास चोरी की गई पिस्टल , लाईसेंस एवं 07 चक्र कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस कांड संलिप्त अन्य अभियुक्त प्रिंस कुमार, पिता- टुनटुन सिंह , सा0 गोपालबाडी, थाना- मशरक जिला सारण को गिरफ्तार किया गया.

अनुसंधान एवं पूछ – ताछ के क्रम में गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इनके निशादेही के आधार के पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।