Chhapra: आस्था के महापर्व छठ उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया . व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रख अर्घ्य दिया. उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद सभी ने पारण किया और प्रसाद वितरण किया.

 पारंपरिक लोक गीतों के साथ महिलाओं ने छठ घाटों पर कोशी भरा. अहले सुबह लोग छठ पूजा घाटों पर पहुंचे. पहले कोशी भरने की परंपरा को पूरा किया गया.

इस दौरान घाटों पर अलौकिक दृश्य देखने को मिला. सभी छठ महापर्व में लीन दिखे. व्रतियों को घाटों पर लाने उन्हें कोई कष्ट ना हो इसके लिए खास इंतजाम किये गए थे.

पूजन सामग्री का हुआ वितरण
शहर के पूजा घाटों पर दूध, पुष्प, अगरबत्ती आदि का वितरण भी पूजा समितियों के द्वारा किया गया.

खूब ली गयी सेल्फी
छठ पूजा में दूर दूर से अपने शहर पहुंचे लोगों ने घाटों पर अपनों के साथ खूब मस्ती की और इस दौरान सेल्फी का भी दौर चला.

सुरक्षा को लेकर पूजा समितियां रही सजग
महापर्व के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूजा समितियों ने अपने स्तर से व्यापक इंतजाम किये थे. पूजा समितियों के स्वयंसेवक लगातार लोगों पर ध्यान दे रहे थे. लाउडस्पीकर के माध्यम से जरुरी निर्देश दिए जा रहे थे. वही घाटों पर गोताखोर और नाव की व्यवस्था भी की गयी थी.

छपरा टुडे डॉट कॉम की टीम भी शहर के विभन्न घाटों पर मौजूद रही और आपतक वीडियो, LIVE और तस्वीरों को पहुँचाया. हमारा यह प्रयाश आपको कैसा लगा बताइयेगा ज़रुर. अपने feedback आप हमें chhapratoday@gmail.com पर भेज सकते है.


Chhath, Chhath mahaparv, Chhath Chhapra, Chhapra, Chapra, Saran, Bihar, Bihar Chhath,

छपरा/ बनियापुर: बनियापुर के हरपुर कराह गंडकी नदी पर इस बार छठ की अनुपम छटा बिखरने वाली है.भक्तों के आस्था के महापर्व पर संध्या गंगा आरती के साथ छठ के अर्घ्य और सांस्कृतिक संध्या के भरपूर आनंदमयी माहौल मिलेगा. इस कार्तिक मास के छठ पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक और संयोजक राकेश कुमार निकुम्भ ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ हमारी सांस्कृतिक पहचान है, ऐसे में इस महापर्व को 10 वर्षों से महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. जिसकी चर्चा प्रखंड जिला नहीं वरन प्रदेश स्तर पर होती रही है. जिसे कायम रखने के लिए इसे 11 साल भी भव्य सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया है.

श्री निकुंभ ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए अध्यक्ष धूप नारायण सिंह, सचिव विनोद कुमार सिंह, सहायक संयोजक अनुज शशांक, सोहराय और सूरज सिंह, डब्लू सिंह, राजेश सिंह के अलावा विपुल, सोनू ,सुमन, नितेश और प्रणव के साथ युवकों के टोली को स्वच्छता एवं विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है.

उन्होंने बताया कि इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम कई मायनों में खास है.गण्डकी नदी घाट पर स्वक्षता अभियान चलाया जाएगा.साथ ही 2 नवंबर को बिहार के दिव्यांग लोक कलाकार आशुतोष सिंह शेर के साथ पारंपरिक लोकगीतों के प्रदर्शन के लिए प्रिया मिश्रा, राजू मिश्रा की टीम के साथ गोरखपुर और मथुरा के कृष्ण लीला और महाकाल के आकर्षक झांकियां सांस्कृतिक मंच से प्रसारित होगी. साथ ही साथ गंगा महाआरती के लिए काशी के दो बटुक की टोली हरिद्वार और काशी के तर्ज पर बनियापुर के गंडकी नदी घाट पर गंगा महाआरती करेंगे. इसके अलावा 3 नवंबर को 121 गरीबों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा.

पूर्ण रूप से जन सहयोग से होने वाले इस आयोजन में लोगों का अपार स्नेह मिल रहा है और उम्मीद है कि इस बार का आयोजन भव्य एवं ऐतिहासिक होगा.

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा रिविलगंज एवं माँझी के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया जिसमें माँझी का मधेश्वर घाट खतरनाक पाया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा सदर अनुमंण्डल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को निदेश दिया गया कि इसे खतरनाक घाट घोषित करें और माइकिंग कराकर इस घाट पर आने वाले छठ व्रतियां से बगल में स्थित रामघाट एवं बैरिया घाट पर व्रत करने का अनुरोध करें.

जिलाधिकारी के द्वारा रिविलगंज के नाथबाबा घाट एवं माँझी के रामघाट की तैयारी की प्रशंसा की गयी. जिलाधिकारी के द्वारा छठ पूजा समिति के द्वारा कराये गये कार्यों की भी सहाहना की गयी.

घाटों के निरीक्षण के समय जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ एसडीओे सदर अभिलाषा शर्मा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी सहीत बड़ी संख्या में पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Chhapra: आस्था के महापर्व छठ को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अघीक्षक हर किशोर राय के द्वारा संयुक्त रूप छठ घाट का निरीक्षण किया गया.

पदाधिकारियों द्वारा छपरा शहर के राजेन्द्र सरोवर एवं सीढ़ी घाट का निरीक्षण किया गया और वहाँ किये गये कार्यों को देखा गया.

इस अवसर पर नगर आयुक्त और अनुमण्डल पदाधिकारी सदर भी उपस्थित थे.

घाटों के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि घाटों की साफ-सफायी पर विशेष घ्यान दिया जाय और प्रकाश की समुचित व्यवस्था करायी जाय. व्यवस्थायें ऐसी बनायी जाय कि किसी छठव्रती को कोई परेशानी नहीं हो. सभी लोग सोहर्दपूर्ण वातावरण में प्रसन्नचित होकर छठ पूजा करें.

Chhapra: आस्था के महापर्व छठ को लेकर चार दिवसीय अनुष्ठान रविवार से प्रारंभ हो गया है. मंगलवार को व्रती अपने तीसरे अनुष्ठान के तहत अस्ताचल गामी भगवान् को अर्घ देंगे. भगवान को अर्घ देने के लिए मंगलवार को प्रातः से ही व्रतियों ने अपने परिवार के सहयोग से प्रसाद बनाया.

वहीं अर्घ्य के लिए कलसूप को भी सजाया है. कलसूप में रखे जाने वाले फल फूल की खरीदारी को लेकर बाजारों में पूरी रौनक है.

अर्घ्य को लेकर सरोवर, तालाब एवं नदी घाटों को आकर्षक रूप से सजाया गया है. कई घाटों पर व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है, जिससे कि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

शहर से सटे सरयू नदी के किनारे एक दर्जन से अधिक अर्घ्य को लेकर घाट बनाए गए हैं. जहां व्रती अनुष्ठान के तीसरे दिन भगवान को अर्घ्य देंगे.

शहर से सटे साहेबगंज के समीप चचरी पुल बनाया गया है. नदी में पानी की कमी को लेकर आयोजकों द्वारा चचरी पूल का निर्माण किया गया है जिससे कि व्रती और उनके परिवार वाले नदी के उस पार जाकर छठ पर्व को कर सके.

साथ ही इस घाट पर बालू से मां गंगा की छवि बनाई गई है. कलाकार ने मां गंगा की छवि बनाते हुए लोगों से अपील की है कि वह गंगा को स्वच्छ बनाएं, पेड़ लगाएं जिससे कि हमारी मां गंगा भविष्य में भी अपनी निर्मलता से सभी को लाभ पहुंचाए.

उनका कहना है कि सिर्फ छठ के मौके पर ही हम लोग नदी घाटों की सफाई करते हैं. अन्यथा अन्य दिनों में अपने घर का सभी कूड़ा कचरा इसी मां गंगा में प्रवाहित कर देते हैं, जिससे मां गंगा की निर्मलता समाप्त हो रही है. साथ ही साथ नदी के जल स्तर में भी कमी आ रही है.ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने और स्वच्छ रखने से यह कमी पूरी हो जाएगी.

इसके अलावे उमानाथ मंदिर, धर्मनाथ मंदिर घाट, सीढ़ी घाट सहित सभी छठ घाटों के साथ शहर के राजेंद्र सरोवर में व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

यहां जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. विशेष रूप से गोताखोरों की नियुक्ति की गई है. जिससे कि महापर्व के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो सकें.

पानापुर: मढ़ौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी, बीडीओ मो सज्जाद तथा सीओ बीरेन्द्र मोहन ने शनिवार को गंडक नदी के किनारे स्थित मथुराधाम, रामपुररुद्र,सारंगपुर,बसहिया, सलेमपुर, पृथ्वीपुर, सरौजा भगवानपुर आदि घाटों का निरीक्षण किया. साथ ही छठ व्रतियों के लिए की जा रही प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया. एसडीओ ने मौके पर उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मो0 सज्जाद को निर्देश दिया कि प्रत्येक घाट पर नदी में बैरिकेटिंग की जाय एवं छठ पूजा के दौरान प्रत्येक घाट पर गोताखोरों की तैनाती मथुराधाम पर किया जाय.

बीडीओ मो0 सज्जाद ने विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों को चेतावनी दी कि किसी भी परिस्थिति में छठ पूजा के दौरान निजी नावो का परिचालन नही होगा. निरीक्षण के दौरान कई जनप्रतिनिधि तथा पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे.

इससे पहले थानाध्यक्ष, बीडीओ तथा सीओ ने सभी पूजा समितियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की. बैठक में बीरेन्द्र राय का घाट भोरहाॅ तथा बसहियाॅ ढाला घाट को अतिसंवेदनशील की श्रे्णी में रखा गया है.

Chhapra: रिविलगंज प्रखण्ड के शेखपुरा गांव में नवनिर्मित छठ घाट का उद्घाटन भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने रविवार को फीता काटकर किया. छठ घाट के उद्घाटन के बाद विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. इसी गांव के निवासी रहे भाजपा कार्यकर्ता दिनेश शर्मा की हत्या कुछ माह पूर्व अपराधियों ने कर दी थी. हमने उनके स्मृति में शेखपुरा का यह छठ घाट ग्रामीणों को सौंपा है. एक अच्छे कार्यकर्ता को मेरे तरफ से एक छोटी सी श्रद्धांजलि.

इस दौरान विधायक ने कहा कि बिहार सरकार की जो भी योजनाएं है उसको क्रमबद्ध तरीके से धरातल पर ला रहा हूं. विकास की एक अविरल धारा मेरे क्षेत्र में निश्चित तौर पर बहेगी.

इसके पूर्व दिनेश शर्मा के बच्चों ने माला पहनाकर विधायक का स्वागत किया. वहीं दिनेश शर्मा के बड़े भाई प्रमोद शर्मा ने इस कार्य के लिए विधायक के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि वास्तव में मेरे भाई की यादों को ताजा कर दिया और सम्मान दिया.

इस दौरान श्याम बिहारी अग्रवाल, विवेक सिंह, बलवंत सिंह, जीतू सिंह, कुणाल शर्मा, अमरेंद्र कुमार, अनुरंजन कुमार, नंद किशोर राय समेत स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.