Chhapra: गाँवों को सुन्दर बनाने के लिए सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने ज़िले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है.

शनिवार को जिलाधिकारी ने समाहरणालय सभाकक्ष मे सात निश्चय योजना अंतर्गत नल-जल एवं पक्की नाली-गली योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी चिन्हित पंचायतों में ली गयी योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करायें. वैसे वार्ड जहाँ पक्की नाली का निर्माण संभंव नही है, वहाँ सोख्ता बनवाया जाय. इसके अलावें उन्होंने ज़रूरत पड़ने पर मनरेगा के तहत कार्य कराने के भी निर्देश दिये.

स्वतंत्रता दिवस के पहले हैंडओवर किये जायेंगे पंचायत भवन

इसके साथ जिलाधिकारी ने पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा की और कहा कि जहाँ-जहाँ पंचायत सरकार भवन निर्मित हो चुके है उसे तुरंत हैण्डओवर किया जाय. जिससे उस ग्राम पंचायत के मुखिया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वहाँ झण्डातोलन करें. निर्मित पंचायत सरकार भवन में फर्निचर एवं अन्य उपस्कर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

पेंशन संबंधी मामलों का जल्द होगा निष्पादन

साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन रिजेक्शन के लंबित सभी मामलों को एक सप्ताह मे निष्पादित कराने का निर्देश दिया.

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के बानपुर लतीफ गांव में दो बच्चे नहाते वक्त पोखरे में डूब गये. जिससे उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दोनों बच्चे अपने अन्य दोस्तों के साथ पोखरा में नहा रहे थे. नहाने के दौरान ही दोनों डूबने लगे. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.  दोनों मृतकों में एक बानपुर लतीफ गांव निवासी असगर अली शाह का 12 वर्षीय अनमोल है, जबकि दूसरा उन्हीं का नाती 12 वर्षीय राजा है. राजा अपने माँ-बाप का इकलौता पुत्र था, जो अपने ननिहाल में ही अपनी माँ एवं दो बहनों के साथ रहा करता था.

अमनौर: सारण तटबंध के निकटतम तीन पंचायत धर्मपुर जाफर, बसंतपुर बंगला, अमनौर कल्याण के लगभग एक दर्जन गाँव बाढ़ के चपेट में है. कुआरी, बगही, पशुरामपुर,निचले भाग, गुणा छपरा, डवर छपरा, निशंक विष्णुपुर, शाहपुर, गोसी अमनौर, पूर्ण रूप से बाढ़ के चपेट में आ गए है. कुआरी, परशुरामपुर, गुना छपरा गाँव के प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क के ऊपर से तीन चार फिट पानी तेज गति में गिर रही है, जिससे आवागमन मार्ग अवरुद्ध हो गया है. बगही नहर पुल के पास बाढ़ पीड़ित घर छोड़कर तंबू गाड़कर रह रहे है.

कुछ लोग पानी की धारा इतनी तेज है कि आस पास के गाँव को भी 24 घण्टा के अंदर आगोश में ले लेगी. ग्रामीण केले के नाव बनाकर आने जाने का संसाधन बनाए हुए है. ग्रामीण राहत के लिए भटक रहे है. बाढ़ पीड़ित को कोई राहत सामग्री नही वितरण की गई है. बीडीओ बैभव कुमार, सीओ मनोज श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बाढ़ क्षेत्रो का भ्रमण करने के दौरान कहा कि जिला प्रसाशन से चार नाव, तिरपाल, राहत सामग्री की मांग की गई है. जल्द ही शिविर लगाकर राहत सामग्री की वितरण करने की बात कही.

 
नगरा:  प्रखंड के कादीपुर पंचायत के बन्नी गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सुनहरा सपना केंद्र के निरीक्षण के दौरान बैंक के वित्तिय सलाहकार अजीत कुमार राय ने कहा कि इन छोटे-छोटे बैंक शाखाओं द्वारा गांवो में ही वित्तिय सुविधाएं ग्राहकों दे दी जा रही है.
ग्राहक देश-विदेश से रुपया तो मंगा रहे है साथ ही बीमा एवं पेंशन की भी सुविधा उपलब्ध हैंकिसान क्रेडिट कार्ड में भी ग्रहकों को ऋण की सुविधा दी जा रही है. परन्तु ऋण खातों में लेन-देन ठीक से नही होने से 2 प्रतिशत के केसीसी का अनुदान तथा फसल बीमा का लाभ से वंचित होना पड़ रहा हैं. उन्होंने ग्राहकों से अपील की ऋण के खाता के समय समय पर संचालन हो रहे है.
इस मौके पर श्रीप्रकाश मिश्रा, जयप्रकाश मिश्रा, नगनरायण मिश्रा आदि मौजूद थे.

रिविलगंज: पंचायत चुनाव 2016 के लिए पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी.सारण जिला में 24 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान हेतु रिविलगंज प्रखंड में नामांकन हेतु सभी आवश्यक प्रक्रियाएं शुरू कर दी गईँ हैं.

बुधवार को पत्रक के प्रकाशन के साथ ही गुरुवार से रिविलगंज प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव हेतु नामांकन प्रारंभ हो जाएगा.

रिविलगंज बीडीओ अंजू कुमारी ने पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसार नामांकन हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गईँ हैं.निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु प्रखंड में पांच सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

रिविलगंज प्रखंड में 9 पंचायत है जिसके अंतर्गत कुल 117 बूथ आते है.प्रखंड स्तरीय चुनाव में रिविलगंज में कुल 61243 मतदाता इस बार वोट करेंगे.

नामांकन प्रक्रिया 3 से 9 मार्च तक चलेगी,वहीं नामांकन जांच 12 मार्च को होगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 14 मार्च को निर्धारित किया गया है.