Chhapra: गाँवों को सुन्दर बनाने के लिए सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने ज़िले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है.
शनिवार को जिलाधिकारी ने समाहरणालय सभाकक्ष मे सात निश्चय योजना अंतर्गत नल-जल एवं पक्की नाली-गली योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी चिन्हित पंचायतों में ली गयी योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करायें. वैसे वार्ड जहाँ पक्की नाली का निर्माण संभंव नही है, वहाँ सोख्ता बनवाया जाय. इसके अलावें उन्होंने ज़रूरत पड़ने पर मनरेगा के तहत कार्य कराने के भी निर्देश दिये.
स्वतंत्रता दिवस के पहले हैंडओवर किये जायेंगे पंचायत भवन
इसके साथ जिलाधिकारी ने पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा की और कहा कि जहाँ-जहाँ पंचायत सरकार भवन निर्मित हो चुके है उसे तुरंत हैण्डओवर किया जाय. जिससे उस ग्राम पंचायत के मुखिया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वहाँ झण्डातोलन करें. निर्मित पंचायत सरकार भवन में फर्निचर एवं अन्य उपस्कर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
पेंशन संबंधी मामलों का जल्द होगा निष्पादन
साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन रिजेक्शन के लंबित सभी मामलों को एक सप्ताह मे निष्पादित कराने का निर्देश दिया.