छुट्टी पर आए सीआरपीएफ जवान को चाकू मारकर किया घायल
छुट्टी पर आए सीआरपीएफ जवान को चाकू मारकर किया घायल
Chhapra: सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के एकारी गांव में मंगलवार की सुबह छुट्टी पर आये सीआरपीएफ जवान को उसके पट्टीदारों के द्वारा चाकू मारकर घायल कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार पट्टीदारों द्वारा मामूली कहासुनी के बाद चाकू मारकर घायल कर दिया गया.
घायल सीआरपीएफ कोबरा जवान विनय कुमार सिंह उर्फ आदित्य राज हैं. इस दौरान बीच बचाव में उनकी पत्नी रत्ना देवी भी घायल हो गयी हैं. जिनका उपचार एकमा के एक निजी नर्सिंग होम में किया गया.
घटना के संबंध में सीआरपीएफ जवान की पत्नी रत्ना देवी ने एकमा थाने में दिए गए आवेदन में बताया है कि उसके पति सीआरपीएफ में कार्यरत है. फिलहाल कोबरा बटालियन छत्तीसगढ़ में तैनात हैं.
उन्होंने बताया है कि मंगलवार की सुबह वह लोग घर से ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए किराए के ऑटो में बेडिंग समेत अन्य सामान लोड कर लिए थे. इसी बीच पट्टीदार शेखर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह और उनके पुत्र द्वारा उसके पति की बांयी जांघ में चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया. वहीं वे भी बचाने गयी तो एक हाथ की कलाई में चोट आ गयी है.
मशरक में पति ने अपनी ही पत्नी को खुरपी से काट काटकर किया घायल, पीएमसीएच रेफर
घटना की जानकारी के बाद पुलिस हिरासत में लिए गए दो जख्मी लोगों का भी प्राथमिक उपचार कराया गया. पुलिस ने वारदात को पुरानी रंजिश बताया है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जूट गई है.