नितिन गडकरी ने फीता काटकर किया गांधी सेतू की दूसरी लेन का उद्घाटन

नितिन गडकरी ने फीता काटकर किया गांधी सेतू की दूसरी लेन का उद्घाटन

पटना : केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले गांधी सेतु की पूर्वी लेन का उद्घाटन कर दिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ रहे. इसके साथ ही इस सेतू पर आम जनता का आवागमन शुरू हो गया.

महात्मा गांधी सेतू के एक लेन के उद्घाटन के साथ साथ अन्य 10 हजार 651 करोड़ की सड़क और पुल परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया.

पटना के गांधी सेतु पर दूसरी लेन का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कर दिया है. 24 साल बाद आज एक बार फिर इस पुल के दोनों लेने पर एक साथ आवागमन शुरू हो जाएगा. गडकरी ने कुल करीब 13 हजार 585 करोड़ की लागत से 15 राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

इसमें सबसे महत्‍वपूर्ण परियोजना गांधी सेतु के दूसरे लेन का उद्घाटन है. दूसरी लेन के खुल जाने से अब पटना की ट्रैफिक व्यवस्था बदली-बदली नजर आएगी. शहर के प्रवेश द्वार और अंदर दोनों जगह यातायात सुगम होगा. गांधी सेतु के दोनों लेन से आवागमन शुरू होने और अटल पथ फेज 2 के जेपी सेतु से जुड़ने के बाद उत्तर बिहार से आना-जाना आसान हो जाएगा. पटना से हाजीपुर का सफर 15 मिनट में तय हो जाएगा.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें