भारोत्तोलन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, देखिये परिणाम

भारोत्तोलन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, देखिये परिणाम

Chhapra: सारण जिला भारोत्तोलन संध के तत्वावधान में ४२ वीं सारण जिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विहार भारोत्तोलन संध के पूर्व अध्यक्ष डा० एच के वर्मा, दीपक कुमार सिंह, लोजपा अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, मुनेन्द्र कुमार सिंह,अतुल कुमार, देवेश चन्द्र राय, पंकज कुमार ने सामुहिक रुप से मिलकर फिता कांट कर विधिवत उद्घाटन किया ।

स्वागत भाषण संध के अध्यक्ष डा० सुरेश प्रसाद सिंह एंव धन्यवाद ज्ञापन संध के सचिव अभय प्रकाश ने किया. प्रतियोगिता राजेन्द्र स्टेडियम,छपरा में सम्पन्न हुआ। सारण जिला के लगभग वालक/ वालिका लगभग ७२ खिलाड़ी उपस्थित थे । १६ंवालिका ४६ बालक।
बालक ६१ किलो बर्ग में प्रथम आनन्द कुमार यादव ९२+११४:२०६, दूसरा स्थान प्रियांशु कुमार, ८७+१०७:१९४ किलो तीसरा स्थान राजू कुमार ५५+८०:१३५ किलो ‌। ५५ किलो वर्ग में१- सन्नी कुमार:७५+९०:१६५,२- रनवीर ‌कुमार ५०+६०:११०किलो ‌।३- प्रेम कुमार-३०+३०:६० किलो।वालिका वर्ग में५५ किलो-१-नन्दनी कुमारी,४०+४५:९५ किलो ।२-पिंकी कुमारी,२०+२५:४५ किलो।६४ किलो वर्ग में १- अणु कुमारी-२०+३०:५० किलो,२-प्रिंयका कुमारी-२०+२५:४५ किलो ३- चंचल कुमारी २०+२०:४० किलो।

निर्णायक मंडल में देवेश चन्द्र राय,विजय कुमार सिंह,शिव शंकर सिंह,सोनु कुमार यादव,संजीत कुमार सिंह एंव अभय प्रकाश । उक्त अवसर पर अजय श्रीवास्तव,राज कुमार विश्वकर्मा, आशुतोष मिश्रा,धनुरजन कुमार, रचना प्ररवत, मिराज खान, सुनील कुमार, पिंकी कुमारी, सौरभ कुमार (टिवकल) फिरोज आलम, शक्ति सिंह,उमेश कुमार,जशपाल सिंह, जोशी, विवेक कुमार, आदि । खिलाड़ियों को सम्मानित किया दीपक कुमार सिंह, देवेश चन्द्र राय,संजीत कुमार सिंह, मिराज खान आदि । प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी सीतामढ़ी में होने वाले राज्य स्तरीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में दिनांक १०–१२ दिसंबर २१ को भाग देंगें ।

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें