दूसरे T20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 27 रन से हराया

दूसरे T20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 27 रन से हराया

मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया ने 27 रन से जीत लिया. 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन ही बना सकी.

पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 185 रन का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली टॉप स्कोरर रहे. कोहली 33 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा.

अंतिम पांच ओवरों का खेल शुरू होते ही टीम इंडिया को झटका लग गया, जब रोहित शर्मा और विराट कोहली रनिंग में गलती कर बैठे और रोहित आउट हो गए. रोहित ने 47 गेंदों में 60 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने पांच चौके और दो छक्के उड़ाए. इसके बाद कप्तान धोनी और विराट ने पारी को आगे बढ़ाया. हालांकि इस बीच रनरेट फिर से कम हो गया और रन उतनी तेजी से नहीं बने, जितने बनने चाहिए थे. आखिरी के पांच ओवरों में टीम इंडिया ने 50 रन जोड़े. कप्तान धोनी ने नौ गेंदों पर 14 रन बनाए और बड़ा शॉट लगाने के फेर में आउट हो गए. उन्हें एंड्रयू टाइ की गेंद पर शेन वॉटसन ने लपका. कोहली 59 रन बनाकर नाबाद रहे. स्कोर- 20 ओवर, 184/3

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें