नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दो युवा बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को शुक्रवार को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया. नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुए इस पुरस्कार समारोह में खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल ने भारतीय क्रिकेट दोनों खिलाड़ियों ये अवॉर्ड दिया. रोहित को साल 2015 और रहाणे को साल 2016 के लिए ये पुरस्कार दिए गए.
पत्र सूचना कार्यालय के एक प्रेस नोट के अनुसार दोनों खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में व्यस्तता के चलते राष्ट्रपति के हाथों ये पुरस्कार नहीं ले पाए थे.
बता दें कि अर्जुन अवार्ड देने की शुरुआत वर्ष 1961 से हुई. तब से, चार साल के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को ये पुरस्कार दिए जाते हैं. साथ ही नेतृत्व क्षमता, खेलभावना और अनुशासन दिखाने वाले खिलाड़ियों को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. अवार्ड प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को प्रतिमा, पांच लाख रुपये का नकद ईनाम, पुरस्कार समारोह में पहनी जाने वाली औपचारिक पोशाक और प्रमाण पत्र दिया जाता है.