सब जूनियर प्रतियोगिता के लिये खिलाड़ियों का हुआ चयन, प्रशिक्षण में होंगे शामिल

सब जूनियर प्रतियोगिता के लिये खिलाड़ियों का हुआ चयन, प्रशिक्षण में होंगे शामिल

Chhapra: सारण जिला कबड्डी संघ द्वारा सब जूनियर प्रतियोगिता के ट्रायल का आयोजन किया गया. स्थानीय शिशु पार्क में आयोजित ट्रायल में जिले के पुरुष और महिला कबड्डी खिलाड़ियों ने भाग लिया. ट्रायल में चयनित सभी खिलाड़ी गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे. चयनकर्ता के रूप में मौजूद सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह सुशील सिंह द्वारा पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ियों का चयन किया गया. ट्रायल के दौरान संघ देव कुमार सिंह, सीमा सिंह, रमेश सिंह, विभूति नारायण शर्मा एवं प्रमोद सिंह उपस्थित थे. ट्रायल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन नारियल फोड़कर तथा भूमि पूजन कर किया गया.इस मौक़े पर उपस्थित आगत अतिथियों का स्वागत सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह द्वारा किया गया.

गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर के लिए पुरुष वर्ग में चयनित खिलाड़ी

छपरा से विनीत कुमार, निखिल कुमार, अंकित सिंह, सुमित कुमार दुबे, नाराव से राजेश कुमार, बिट्टू कुमार, जीवन कुमार एवं राहुल कुमार, गोपालपुर से प्रिंस कुमार, चंदन कुमार एवं सूरज कुमार, सोनपुर से प्रिंस कुमार, अंकित कुमार एवं सुमित कुमार, सेंट जोसेफ एकेडमी गरखा से मोनू कुमार, अनिकेत कुमार, रोहन कुमार एवं अनिकेत ओझा, आमी से उदय कुमार, संतोष कुमार एवं हरेंद्र कुमार, बिशनपुरा से प्रहलाद मनु एवं शीतलपुर से ओम कुमार एवं निरंजन कुमार शामिल है.

बालिका वर्ग में चयनित खिलाड़ी

छपरा से अंजली कुमारी, सोनम कुमारी, सीमा कुमारी, पुतुल कुमारी, सेंट जोसेफ एकेडमी से रितु कुमारी, सलोनी कुमारी, सागरिका कुमारी, अनुपमा कुमारी एवं नैंसी कुमारी, नाराव से सोनाली कुमारी एवं रिया कुमारी, गरखा से अनिता कुमारी शामिल है.

ट्रायल में चयनित सभी खिलाड़ी सारण जिला कबड्डी संघ के गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे. प्रशिक्षण के पश्चात खिलाड़ियों की अंतिम सूची 11 जून को जारी की जाएगी.

अंतिम रूप से चयनित सभी खिलाड़ी राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में सारण जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.

0Shares
Prev 1 of 237 Next
Prev 1 of 237 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें