क्रिकेट: सारण ने हेमन ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा, प्रशांत रहे मैच के हीरो

क्रिकेट: सारण ने हेमन ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा, प्रशांत रहे मैच के हीरो

छपरा: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे हेमन ट्रॉफी के फाइनल मैच में सारण की टीम ने मोतिहारी की टीम को पांच विकेट से हराकर कप पर कब्ज़ा किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोतिहारी की टीम ने सारण की टीम के सामने 134 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारण की टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

सारण के स्टार खिलाड़ी प्रशांत सिंह ने हमेशा की तरह इस मैच में शानदार खेल दिखाया. पहले गेंदबाजी में सात ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाएं वहीँ बल्लेबाजी में टीम को संकट से उभारा और नाबाद 66 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

मैच का उद्घाटन एसडीएस कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया. वहीँ मैन ऑफ़ द मैच प्रशांत सिंह और मोतिहारी के खिलाड़ी शाकिबुल को मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने दिया. इस अवसर पर सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सचिव सुनिल कुमार सिंह, सुरेश कुमार सिंह, कैसर अनवर, अनिल कुमार सिंग, भाजपा  जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, चन्दन शर्मा, मुकेश कुमार, रजनीश सिंह आदि मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें