भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को हराकर जीता सीरीज

भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को हराकर जीता सीरीज

कटक: भारत ने दूसरे वन डे मैच में इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला पर 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली.

पहले खेलते हुए भारत ने इंग्लैंड को 382 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम कप्तान इयान मोर्गन (102) और जेसन रॉय (82) की जुझारू पारियों के बावजूद निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 366 रन बना सकी.

इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे और गेंद लेकर उतरे डेथ ओवर के विश्वसनीय गेंदबाज भुवनेश्वर. भुवनेश्वर ने विश्वास को कायम रखते हुए ओवर में सिर्फ छह रन दिए और भारत 15 रनों से मैच जीत गया.

भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह को दो और भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला. जडेजा सबसे किफायती गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवरों में 45 रन दिए.

इसे भी पढ़े: अंग्रेजों पर टूट पड़े जय-वीरू, जड़ा शतक

इसे भी पढ़े: कटक में सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने युवराज सिंह (150) और महेंद्र सिंह धोनी (134) की दमदार पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 381 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें