Chhapra: बिहार राज्य कबड्डी संघ एवं सारण ज़िला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी बिहार राज्य स्तरीय यूथ (U18) बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। उक्त जानकारी सारण ज़िला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकान्त सिंह सोलंकी द्वारा दिया गया।
आयोजन के सफलता हेतु सारण जिला कबड्डी संघ की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक में संघ के संरक्षक डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ एच के वर्मा, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा, उपाध्यक्ष विकास सिंह, संघ के सचिव पंकज कुमार कश्यप, कोषाध्यक्ष कौशलेंद्र, सूरज, प्रमोद, सुशील, राकेश सिंह, राजेश सिंह, भँवर किशोर, सतीश, दीपक कुमार, रोहित कुमार,अंजलि कुमारी, नेहा कुमारी सहित संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने बताया कि आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता छपरा शहर से 10किलोमीटर दूर अवस्थित संत जोसफ़ एकेडमी के खेल प्रांगण में किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलो की टीमे भाग लेंगी।
प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु डॉ देवकुमार सिंह को आयोजन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। आयोजन को लेकर तैयारियाँ जोरो पर है। आयोजन अध्यक्ष डॉ देवकुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य से लगभग 25 तकनीकी पदाधिकारी और 300 से ज्यादा खिलाड़ियों के आने की संभावना है।
उन्होंने बताया ही आयोजन के बेहतर संचालन के लिए कई उपसमितियों का गठन किया गया है। आवासन समिति में पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी भानुप्रताप व मुकेश कुमार जबकि यातायात समिति में सौरव कुमार व दीपक कुमार को ज़िम्मेवारी दी गई है।
ग्राउंड रोहित कुमार व शिवशंकर देखेंगे जबकि मंच व्यवस्थापक के रूप में राकेश कुमार सिंह व कुमार कौशलेंद्र रहेंगे। इसके अलावे कई उपसमितियाँ प्रतियोगिता के बेहतर संचालन में सहयोग करेंगी। प्रतियोगिता को लेकर सारण ज़िला के कबड्डी खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।