प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने टेकनिवास के देवरिया में नाला निर्माण का किया शिलान्यास

प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने टेकनिवास के देवरिया में नाला निर्माण का किया शिलान्यास

Chhapra: बिहार सरकार षष्ठम राज्य वित्त आयोग योजना के तहत छपरा विधानसभा क्षेत्र के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत टेकनिवास पंचायत के देवरिया ग्राम में रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा बिहार डॉ राहुल राज ने महत्वपूर्ण नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय बीडीसी सदस्य कंचन सिंह, बी डी ओ रितेश कुमार सिंह एवं समाज सेवी मनोज सिंह के साथ विधिवत सम्मिलित रूप से फीता काटकर किया।

विगत दिनों में आमजन की असुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज द्वारा इस योजना के तहत उन सभी सड़क एवं नाला निर्माण की सूची सौंपी थी, जिसका आमजन के लिए आवागमन में सुविधा की दृष्टि से निर्माण अति आवश्यक है।

डॉ राहुल राज ने बताया कि आज उसी के अंतर्गत इस विशेष नाला निर्माण का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जहाँ टेक्निवास पंचायत भवन निर्माणाधीन है, वहाँ जल जमाव की गंभीर समस्या में यह नाला मिल का पत्थर साबित होगा क्योंकि विगत कई वर्षों से ग्रामीणों ने जल जमाव की समस्या के निदान हेतु जिलाधिकारी के समक्ष आवेदन किया था, जिसे प्रखंड प्रमुख द्वारा संज्ञान में लेते हुए इस समस्या पर विचार करते हुए यह योजना बनाया गया कि एक ऐसे नाले का निर्माण हो, जो बन रहे पंचायत भवन के समक्ष लगने वाले सभी पानी की निकासी कर उसे नदी तक पहुँचाया जा सके।

इस नाले के निर्माण कार्य के पूरा होने से जल्द ही ग्रामवासियों को आवागमन में जितनी भी बाधाओं का सामना करना पड़ा रहा था, वे सारी मिट जायेंगी। सारण के विभिन्न क्षेत्रों में नाले के निर्माण से बारिश के समय क्षेत्रवासियों को आवागमन में जितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उन सबसे भी छुटकारा मिलेगा। इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों में भी उत्साह देखने को मिला। मौजूद क्षेत्रवासियों ने बताया कि काफी लंबे से आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था परंतु अब प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज के नेतृत्व में गांव में पक्की सड़क के बनने के साथ-साथ नाले के निर्माण से सभी लोगों को अत्यधिक सुविधा मिलेगी। सड़कों और नालों के निर्माण को लेकर ग्रामवासियों ने प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज को धन्यवाद दिया।

मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज समेत पंचायत समिति सदस्या कंचन सिंह, समाजसेवी मनोज सिंह, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि नीरज राय, पूर्व मुखिया सह पंचायत समिति सदस्य शिव मांझी, भाजपा नेता गौरव सिंह एवं आकाश सिंह, समाजसेवी अमित सिंह, भीम यादव एवं पंचायत के अनेकों सम्मानित लोग उपस्थित रहे। 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें