24वें राष्ट्रीय रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता में बिहार की टीम से सारण की दो छात्राएं लेंगी भाग

24वें राष्ट्रीय रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता में बिहार की टीम से सारण की दो छात्राएं लेंगी भाग

Jalalpur: बीकानेर में आयोजित 24वें राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता मे बिहार की टीम से सारण की दो छात्राएं भी भाग लेंगी.

इन छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है. इन छात्राओं को बीकानेर के लिए जिला पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने हरपुर कराह मे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

उन्होंने सारण साइकिलिंग संघ के सचिव के द्वारा दिए गए ₹4000 को भी प्रतिभागी छात्राओं को दिया. इस आशय की जानकारी देते हुए सारण साइक्लिंग संघ के सचिव प्रभातेश पांडेय ने बताया कि दोनों चयनित छात्राएं सुहानी कुमारी तथा मंजू कुमारी हैं जो पटना में 4 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रशिक्षण में भाग लेकर 13 नवंबर से 16 नवंबर तक होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी.

उन्होंने बताया कि दोनों छात्राएं जलालपुर में पढ़ने वाली छात्राएं हैं. उन्होंने साइक्लिंग का प्रशिक्षण जलालपुर हाई स्कूल के मैदान में पूरी की है. उन्होने बताया कि सारण मे प्रतिभाओ की कमी नहीं है.

जलालपुर की दो छात्राओं को राष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर स्थानीय लोगो उमेश तिवारी राजेश्वर कुंवर अध्यक्ष  विवेकानंद तिवारी, मणीन्द्र‌पांडेय, देवेंद्र मिश्र, अशोक तिवारी, अनिल कुमार मिश्र, भूषण बाबा, धीरज तिवारी, अखिलेश्वर पांडेय‌ सहित कई अन्य ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर करने की शुभकामना दी है.

Input: अखिलेश्वर पांडेय  

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें