Whats App का नया फीचर, जानने के लिए Click करें…

Whats App का नया फीचर, जानने के लिए Click करें…

वॉट्सऐप आज हमारी जिंदगी का बेहद जरूरी हिस्सा बन चुका है, इसके जरिए हम हर पल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रहते हैं. यही वजह है कि अपने यूजर्स की जरूरतों और सहूलियत का ध्यान रखते हुए वॉट्सऐप आए दिन नए फीचर्स इंट्रोड्यूस कर रहा है. इस ऐप का नया फीचर ऐसे लोगों के लिए बेहद मददगार होने वाला है जिन्हें लगातार आने वाले फॉरवर्ड मैसेजेस की वजह से जरूरी चैट्स को ऊपर रखने में समस्या होती है.


इस नए फीचर का नाम है पिन फीचर. इसकी मदद से आप जरूरी चैट को पिन करके सबसे ऊपर रख सकते हैं. यह फीचर वैसा ही है जैसे हमारे मेलबॉक्स में होता है जरूरी मेल को ऊपर रखने के लिए. ट्विटर और फेसबुक में भी यह फीचर है जिसकी मदद से अपने जरूरी पोस्ट को अपने टाइमलाइन में सबसे ऊपर रखा जा सकता है.

पिन फीचर फिलहाल वॉट्स ऐप के बीटा वर्जन में ही उपलब्ध है, आम यूजर्स के लिए भी जल्द ही ऐप का नया अपडेट जारी किया जाएगा, जिसमें यह फीचर उपलब्ध होगा. इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है. किसी भी चैट को अपनी चैट लिस्ट में सबसे ऊपर रखने के लिए उसे लॉन्ग प्रेस करना होगा, इसके बाद सबसे टॉप पर पिन का एक आइकन दिखेगा, उस आइकन को टच करते ही चैट सबसे ऊपर पिन हो जाएगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें