छपरा: जलजमाव की समस्या से जूझ रहे गांववासियों को आखिरकार राहत मिल गई. सदर सीओ विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अवतार नगर थाना के सामने मुसेपुर पंचायत की पुलिया को खुलवा दिया गया .
पुलिया के खुलने के साथ ही कुछ ही समय में लगा जलजमाव समाप्त हो गया. जलजमाव निकासी को लेकर गरखा थानाध्यक्ष, गरखा सीओ के साथ अवतार नगर थानाध्यक्ष मौजूद थे.
विदित हो कि विगत दिनों जलजमाव को लेकर अवतारनगर के ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया गया था.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				