Voter Intensive Revision Campaign: विशुद्ध निर्वाचक सूची का प्रकाशन हम सभी की प्राथमिकता: जिलाधिकारी अमन समीर

Voter Intensive Revision Campaign: विशुद्ध निर्वाचक सूची का प्रकाशन हम सभी की प्राथमिकता: जिलाधिकारी अमन समीर

Chhapra: प्रखंड मुख्यालय तरैया के सभागार में बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने शनिवार को कहा कि गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत एनुमरेशन फॉर्म भरने का कार्य आज समाप्त हो रहा है। एक अगस्त को ड्राफ्ट प्रकाशन से पूर्व अपने सारे कागजात दुरुस्त कर लें।

एसआईआर में मांगे गए 11 दस्तावेजों के साथ शपथ पत्र लगाना होगा

उन्होंने आगे कहा कि विशुद्ध निर्वाचक सूची का प्रकाशन हम सभी की प्राथमिकता है। ड्राफ्ट प्रकाशन के पश्चात दावे और आपत्ति हेतु अभी से तैयारी करें। उन्होंने ड्राफ्ट के बाद नाम जोड़ने की प्रक्रिया को समझाते हुए बताया कि फॉर्म-6 से नाम जुड़ेंगे। परंतु अब एसआईआर में मांगे गए 11 दस्तावेजों के साथ शपथ पत्र लगाना होगा।

बीएलओ सत्यापन पंजी को अपडेट करें: अमन समीर

साथ ही उन्होंने बीएलओ से राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए के साथ हुई बैठक की जानकारी ली तथा यह भी देखा कि उनके साथ मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित और दोहरी प्रविष्टि की सूची साझा की गई है या नहीं। जिलाधिकारी ने बैठक की कार्यवाही पंजी की जांच की और कहा कि बीएलओ सत्यापन पंजी को अपडेट करें। जिनके कागजात जमा नहीं हैं, उन्हें प्राप्त कर फॉर्म के साथ टैग करें। अपना सत्यापन स्पष्ट रूप से लिखें।

जिलाधिकारी ने बताया कि कार्य के साथ उसका दस्तावेजीकरण आवश्यक है। फॉर्म को बूथवार क्रम में रखने के साथ-साथ सत्यापन रजिस्टर, बीएलओ-बीएलए बैठक पंजी, समरी शीट आदि को सुरक्षित भंडारित करने का निर्देश एईआरओ सह बीडीओ श्री विभु विवेक को दिया। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, ईआरओ सह डीसीएलआर धनंजय त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें