- छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में शतरंज प्रतियोगिता का होगा आयोजन
- बालक एवं बालिकाओं के वर्ग अलग -अलग होंगें
- पुरस्कार वितरण 24 मई को
Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में बजरंग नगर स्थित माँ सायंस इंस्टिट्यूट में दिनांक 24 मई (गुरुवार) को “छपरा जिला अंडर -13 शतरंज प्रतियोगिता,2018” आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता में 1 जनवरी 2005 या उसके बाद जन्मे बालक एवं बालिका भाग ले सकेंगे.
बालक एवं बालिकाओं के वर्ग अलग -अलग होंगें. प्रतियोगिता के आयोजन हेतु यशपाल कुमार सिंह को संयोजक, धनंजय कुमार को उपसंयोजक तथा सौरभ भारती, कुमार शुभम एवं सनी कुमार सिंह को निर्णायक बनाया गया है.
संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ ने बताया कि इस प्रतियोगिता से प्रत्येक वर्ग में चयनित प्रथम दो खिलाड़ी अर्थात कुल चार खिलाड़ी 25 मई 2018 से आयोजित राज्य शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे. भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी के पास आयु प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.
यह प्रतियोगिता एक दिवसीय होगी जिसका उदघाटन दिनांक 24 मई को प्रातः 10 बजे तथा समापन सह पुरस्कार वितरण 24 मई को शाम 3 बजे होगा