नगरा : खैरा थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों से मारपीट के मामलो में फरार चल रहे वारंटी को गुरुवार को खैरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
खैरा थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि दो आरोपी मारपीट के मामले में फरार चल रहे वारंटी ललन साह पिता गोबिंदा साह को उनके घर फिरोजपुर तथा दुसरा वारंटी अर्जुन साह पिता शिवजी साह घर कालूपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इन दोनों वारंटी पर मारपीट का मामला दर्ज हुआ था.दोनों आरोपी बहुत दिन से फरार चल रहा था.गुरुवार को अारोपी के घर से गिरफ्तार कर लिया गया है.