गर्मी और लू बढ़ा रही मुश्किल, दोपहर होते सड़कों पर सन्नाटा

गर्मी और लू बढ़ा रही मुश्किल, दोपहर होते सड़कों पर सन्नाटा

छपरा: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और अप्रैल माह से ही इसका प्रकोप बढ़ गया है. एक तरफ जहां दिन में चिलचिलाती धूप से लोगों का हाल-बेहाल कर रही है, वहीं दोपहर के वक़्त बहते तेज हवाओं से सड़कों पे उड़न वाली धूल ने लोगों की मुश्किलें और भी बढा दी है.

दिन चढ़ते ही लोगों को तेज व चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को शहर का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया. अप्रैल माह में गर्मी के बढ़ते प्रकोप से आने वाले दिनों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

झुलसा देने वाली धूप से बचने के लिए लोग पेड़ की छांव का सहारा लेते दिखे तो कोई इस गर्मी से बचने के लिए स्टाल पर जूस पीते दिख रहे हैं. हालांकि शाम ढलने के साथ तापमान में भी थोड़ी गिरावट ज़रूर हो रही है जिससे लोगों को इस गर्मी से हल्की राहत ज़रूर मिल रही है. सुबह के समय ठंडी हवाओं से राहत मिल रही है. गर्मी के बढ़ने का यही आलम रहा तो मई-जून में तापमान नए रिकॉर्ड छुएंगे.   

[ditty_news_ticker id=”18982″]

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें