मशरक से महाराजगंज के बीच जल्द ही दौड़ेंगी ट्रेनें

मशरक से महाराजगंज के बीच जल्द ही दौड़ेंगी ट्रेनें

मशरक: महाराजगंज-मशरक नई रेल परियोजना पर जल्द ही ट्रेनें दौड़ेंगी. गोरखपुर से आय रेलवे के मुख्य अभियंता ने सोमवार मीट्टी भरकर कार्य का शुभारम्भ कर दिया. बताया जा रहा है कि मार्च 2018 तक इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जायेगा. सोमवार को बहरौली कोठी से केवलपूरा तक मिट्टी भराई का कार्य शुरू हो गया. अधिकारीयों का कहना है कि लाइन बिछाने के कार्य मार्च 2018 तक पूरा कर लिया जायेगा.

बताते चलें कि महाराजगंज से मशरक तक बिछने वाली रेल पटरी का निर्माण कार्य वर्षों से बंद पड़ा था. जिसमें भूमी अधिग्रहण को लेकर जमीन मालिकों और रलवे प्रशासन में तल्खी चल रही थी. इस वजह से लाइन बिछाने का कार्य ठप्प हो गया था. जिसके बाद बहरौली पंचायत के मुखिया अजित सिंह के लंबे प्रयास के बाद यह मामला भी सुलझा लिया गया है.

कार्य पूरा होने के बाद 16मार्च को निरिक्षण के बाद उद्घाटन की तिथि भी घोषित कर दी जायेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें